January 6, 2022
राजमिस्त्री व कॉन्ट्रैक्टर मिस्त्री स्कीम के अंतर्गत मोटरसाइकिल बजाज CT 100 का मिला उपहार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारBarun Kumar Babulरिपोर्ट :-निवास मोदी, भागलपुर। मोंगिया स्टील लिमिटेड के द्वारा राजमिस्त्री व कांट्रेक्टर प्रोत्साहन स्कीम के तहत निश्चित पॉइंट के आधार पर एक स्कीम चलाया जा रहा है, जिसके तहत मोंगिया स्टील के डीलर आदित्य इंटरप्राइजेज Goradih द्वारा अजय सह को बजाज सिटी हंड्रेड बाइक दिया गया, जिसमें कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर शशि कुमार ,एरिया सेल्स मैनेजर रजनीश रमन मोटरसाइकिल विजेता ,के अंतर्गत कांट्रेक्टर अजय साह मोटरसाइकिल लेकर काफी खुश दिखे और उन्होंने कंपनी को धन्यवाद किया, मोटरसाइकिल विजेता अजय सह का कहना हुआ के मोंगिया स्टील कंपनी में एक स्कीम आती है, 10 बंडल छड़ बेचने पर एक कूपन दिया जाता है , सबसे ज्यादा कूपन जमा कर पाते हैं उन्हें ही यह स्थान प्राप्त होता है और मैं कूपन […]