Month: January 2022

ट्रेड लाइसेंस में हो रहे घोटाले को लेकर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नगर निगम में बीते दिनों कई घोटालों का पर्दाफाश हुआ लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं हुई। यहां तक की घोटाला करने वाले कर्मियों व अधिकारियों को बड़े अधिकारी संरक्षण दे रहे हैं। इसको लेकर भागलपुर नगर निगम के उप महापौर राजेश वर्मा जमकर बिफरे। दरअसल उपमहापौर राजेश वर्मा ने नगर निगम परिसर में प्रेस वार्ता कर कहा कि बीते दिनों ट्रेड लाइसेंस घोटाला सामने आया था।और जब इसकी जाँच शुरू हुई तो नगर निगम के पदाधिकारियों को दोषियों का पता लगाने में 1 साल लग गए। और जब पता चला तो नगर आयुक्त ने एक अद्भुत चिट्ठी जारी किया है। जिसमें उन्होंने घोटाला करने वालों को लिखा है कि सभी लोग घोटाले के पैसे समय सीमा […]

बिहार सरकार के कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना, मेयर ने जबरन मंदिर का पट खुलाकर की पूजा अर्चना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर बिहार सरकार के द्वारा कोरोना के संक्रमण को लेकर कई गाइडलाइन जारी किए हैं। जिनमें मंदिरों को बंद रखने का भी निर्देश गाइड लाइन में दिया गया है, लेकिन भागलपुर की प्रथम नागरिक मेयर सीमा शाह के द्वारा बाबा वृदेश्वर नाथ (बुढ़ानाथ) मंदिर का गेट खुलवा कर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ मंदिर में बैठक कर सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन की अवहेलना की गई। जब शहर की प्रथम नागरिक के द्वारा ही गाइडलाइन की अवहेलना की जाए तो समझा जा सकता है कि शहर का क्या होगा। वही खबर करने के दौरान मंदिर प्रबंधन के लोगों ने वहां मौजूद मीडियाकर्मी को को मंदिर में नहीं घुसने देने की धमकी दी। DESK 04

सदर अस्पताल भागलपुर में हुआ रक्त केंद्र का विधिवत उद्घाटन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में रक्त केंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन उमेश शर्मा के द्वारा किया गया, इस रक्त केंद्र में पहले दिन ही कई लोगों ने रक्तदान किया, मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने कहा कि रक्त केंद्र की जरूरत शहर वासियों को अति आवश्यक थी, इसके खुलने से लोगों को काफी सुविधा प्रदान होगी, पहले जिस तरह लोगों को रक्त के लिए भटकना पड़ता था अब उससे निजात दिलाएगा सदर अस्पताल रक्तदान केंद्र, रक्त केंद्र के उद्घाटन में सिविल सर्जन के अलावे डॉ शैलेश कुमार पंकज नोडल पदाधिकारी डॉक्टर राजू कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे। DESK 04

पत्रकार की सूचना पर हरकत में आते हुए प्रशासन ने कई मॉलों को कराया बंद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बढ़ते कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन बहुत तेजी से बिहार में पांव पसारने को तरबतर है, इसी बाबत बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए रात्रि कर्फ्यू एवं कई बिंदुओं पर विशेष पाबंदी लगाते हुए सर्कुलर जारी किया है, उस सर्कुलर में साफ तौर पर लिखा है कि मॉल पूर्णरूपेण बंद रहेंगे लेकिन भागलपुर शहर के कई मॉल खुले दिखे, मॉल खुला देख जब पत्रकार वहां पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी तब प्रशासन और पुलिस हरकत में आते हुए सभी खुले मॉल को जबरन बंद कराया, तिलकामांझी, इसाकचक थाना क्षेत्र के पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र के सभी मॉलों को भी बंद कराया। DESK 04

एसएसपी कार्यालय में महेशी मोतीचक के फरियादी ने जमकर काटा बवाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियादी ने किया जमकर हंगामा। वरीय पुलिस अधीक्षक के चेंबर के सामने धरने पर बैठकर पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई और मामले पर कार्रवाई नहीं होने तक यही जान देने की बात कह धरने पर बैठ गया, और जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे युवक आदित्य शर्मा सुल्तानगंज के महेशी मोतीचक का रहने वाला है और यह पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लेकर पहुंचा था कि इसके गोतिया के लोग अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जबकि इन लोगों का अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है और मामला कोर्ट में भी चल रहा है। लेकिन कब्जे किए जाने की सूचना सुलतानगंज थाना को देने के बावजूद भी वहां […]

राजमिस्त्री व कॉन्ट्रैक्टर मिस्त्री स्कीम के अंतर्गत मोटरसाइकिल बजाज CT 100 का मिला उपहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट :-निवास मोदी, भागलपुर। मोंगिया स्टील लिमिटेड के द्वारा राजमिस्त्री व कांट्रेक्टर प्रोत्साहन स्कीम के तहत निश्चित पॉइंट के आधार पर एक स्कीम चलाया जा रहा है, जिसके तहत मोंगिया स्टील के डीलर आदित्य इंटरप्राइजेज Goradih द्वारा अजय सह को बजाज सिटी हंड्रेड बाइक दिया गया, जिसमें कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर शशि कुमार ,एरिया सेल्स मैनेजर रजनीश रमन मोटरसाइकिल विजेता ,के अंतर्गत कांट्रेक्टर अजय साह मोटरसाइकिल लेकर काफी खुश दिखे और उन्होंने कंपनी को धन्यवाद किया, मोटरसाइकिल विजेता अजय सह का कहना हुआ के मोंगिया स्टील कंपनी में एक स्कीम आती है, 10 बंडल छड़ बेचने पर एक कूपन दिया जाता है , सबसे ज्यादा कूपन जमा कर पाते हैं उन्हें ही यह स्थान प्राप्त होता है और मैं कूपन […]

ढोलबज्जा व कदवा में 160 युवक-युवतियों ने लिया कोविड का टीका ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी अंतर्गत कोसी पार, ढोलबज्जा व कदवा दियारा में लगातार दुसरे दिन बुधवार को भी वैक्सीनेशन कार्य किया गया. जहां 15-18 वर्ष के 160 युवक व युवतियों ने एपीएचसी ढोलबज्जा के प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुन्दन रानी की मौजूदगी में कोविड के टीका लगवाए. जिसमें नेहरू उवि ढोलबज्जा में 110 व आदर्श उवि कदवा में 50 छात्र-छात्राओं ने आगे बढ़ कर कोरोना से बचाव का. टीका लिये. इस मौके पर आरकेएस मेंम्बर प्रशांत कुमार कन्हैया, सीएचओ खेमलता कुमारी, स्टाफ नर्स मोनू कुमार सोनी, एएनएम सोल्टी जायसवाल, प्रियंका कुमारी, वेरीफायर बंटी कुमार मौजूद थे. वहीं वैक्सीनेशन के दूसरे दिन टीका लेने के लिए आए किशोरियों में काफी उत्साह देखा गया. जहां टीका लेने वाले बच्चों […]

कदवा के दो स्कूलों में शिक्षा समिति का पुनर्गठन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: बुधवार को मवि खैरपुर कदवा में, मुखिया पंकज कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजन कर शिक्षा समितियों का पुनर्गठन किया गया. जिसमें परासपुर कदवा निवासी शिवजी कुमार शर्मा की पत्नी मंजू देवी को विद्यालय की सचिव चयनित किया गया है. सभा में स्थानीय वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष एवं पोषक क्षेत्र के स्कूली बच्चों के माता व अभिभावक के साथ सभी शिक्षक उपस्थित थे. उधर कदवा दियारा पंचायत के मवि भरोसा सिंह टोला में भी आम सभा आयोजित कर शिक्षा समिति का गठन किया गया है. जिसमें रणधीर कुमार साह को सचिव के रूप में चयन किया गया है. सभा में वार्ड प्रवीण कुमार रवि के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे. DESK 04

खैरपुर कदवा में, ग्राम सभा का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं पर की गई चर्चा ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत भवन परिसर में, बुधवार को मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने दूसरी ग्राम सभा बुलाई. जिसमें उपस्थित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों व अन्य गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. मुखिया ने सभी वार्ड सदस्यों को कहा है कि- पंचायत में करीब 500 से अधिक वृद्धा पेंशन लाभुकों के जीवन प्रमाण पत्र का सत्यापन अभी तक नहीं हो पाई है. गांवों के संबंधित वार्ड सदस्य वृद्धा पेंशन धारियों के सत्यापन दस्तावेजों को पंचायत भवन में. उपलब्ध कराएं. वहीं गांवों में अन्य विकास कार्यों को लेकर बचे हुए वार्डों में जल्द वार्ड सभा आयोजित कर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समितियों का गठन करते हुए गांवों की कुएं की जीर्णोद्धार, गली-नली व सड़क निर्माण […]