Month: January 2022

एसएसपी बाबूराम ने खुद संभाला कमान, रात्रि में चलाया रोको टोको अभियान , सभी थाने को सख्त हिदायत- रात्रि में थाने का गेट ना करें बंद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट -निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,एसएसपी बाबूराम के आने के बाद रोको टोको अभियान प्रारंभ हो गया है, बताते चलें कि यह अभियान तब चल रहा था जब भागलपुर में एसएसपी आशीष भारती थे, उसके बाद से बीच में यह अभियान शिथिल पड़ गया था ,अब एसएसपी बाबूराम के आने से फिर से यह रोको टोको अभियान प्रारंभ हो गया है, रात्रि के रोको टोको अभियान में एसएसपी खुद कमान संभालते दिखे, साथ ही साथ उन्होंने कहा की कोरोना गाइडलाइन जो गृह विभाग से आई है सभी थानेदार को दे दी जाएगी और साथ ही साथ उस पर सख्त कार्रवाई की जाए, मीडिया से बात करते हुए एसएसपी बाबूराम ने कहा कि यह रोको टोको अभियान मुख्य रूप से असामाजिक तत्व […]

नवगछिया में कोरोना विस्फ़ोट : अस्पताल के दो डॉक्टर, डाटा ऑपरेटर समेत कई मिले पॉजिटिव ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया में वही स्थिति उत्पन्न होती जा रही है जिस तरह पिछले वर्ष हुई थी । एक बार कोरोना ने अपना प्रभाव नवगछिया शहर में दिखाना शुरू कर दिया है । बताते चलें कि आज बुधवार को कोरोना में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पुनः तांडव की स्थिति मचाने हेतु चिकित्सक को ही संक्रमित कर दिया हैं । नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर 2022 में कोरोना विस्फोट हुआ हैं। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के दो चिकित्सक, एक डाटा आपरेटर सहित कई कोरोना संक्रमित हुए हैं। बताते चलें कि नवगछिया में काफी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा हैं। अनुमंडल अस्पताल में कोरोना जांच एंटीजन किया गया। एंटीजन जांच में दो चिकित्सक, एक डाटा आपरेटर, भवनीपुर के दो, तेतरी के एक, […]

अजब गजब : अल्ट्रासाउंड में था दो बच्चा, डिलीवरी के बाद मिला मात्र एक ||GS NEWS

भागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:- निवास मोदी, भागलपुर। बुधवार को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में एक अजीबो गरीब मामला आया, जिसमें जांच घर की लापरवाही सामने आई है. दरअसल अमरपुर प्रखंड के सहुआ गांव के प्रदीप दास की पत्नी कविता देवी का इलाज स्थानीय चिकित्सक सुधा कुमारी के यहां चल रहा था. वहां जब अल्ट्रा साउंड कराया गया तो जांच में डबल बच्चा पाया गया. इस बीच प्रसूता की तबियत ज्यादा खराब हो जाने के बाद मरीज को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां जब ऑपरेशन के बाद प्रसूता का डेलिवरी हुई तो एक बच्चा पाया गया. प्रसूता के पति प्रदीप दास का कहना है मेरी पत्नी के जब दो बच्चे थे तो एक बच्चा कहां गया. अब सवाल यह उठता है कि या […]

“राजद चला बूथ की ओर” कार्यक्रम के तहत सनहौला प्रखंड के तारड़ में हुआ प्रदर्शन

भागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर  दिनांक 05 जनवरी 2022 दिन बुधवार को”पद यात्रा” कार्यक्रम में”राजद चला बूथ की ओर”कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में सन्हौला प्रखंड के ग्राम पंचायत ताड़र के बूथ संख्या 202,208,209 से लेकर पंचायत के सभी बूथों पर जाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के विफलताओं- शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मंहगाई एवं किसानों के मुद्दे को लेकर एवं राष्ट्र भाषा जनगणना में 277 कोड में अंगिका भाषा को शामिल नहीं किए जाने को लेकर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने सरकार को बूथ स्तर पर घेरा।“राजद चला बूथ की ओर”पद यात्रा कार्यक्रम पंचायत अध्यक्ष कुन्दन यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष विरेन्द्र भारती के उपस्थिति में संपन्न हुआ। […]

प्यार और इश्क में पति -पत्नी की तरह रहने वाली युवती को मिला तो सिर्फ धोखा ||GS NEWS

अपराधभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर प्यार इश्क और धोखा जैसी बातें तो आपने खूब सुनी होगी, आज यहां चरितार्थ होते दिख रहा है, ताजा मामला भागलपुर के कमलपुर सजौर थाना का है जहां की शशि रंजन के शादी 2015 में कादरगंज नवादा में हुआ था जिसके बाद शशि रंजन के छोटे भाई देव प्रकाश के द्वारा पीड़िता की दोस्ती हुई और बाद में दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने , इस लड़की के साथ एक युवक कमलपुर का रहने वाला चक्रधर सिंह का बेटा जिसका नाम देव प्रकाश है वह 6 साल से अपराजिता नाम की लड़की से प्यार किया, परंतु अब जब लड़की एक सूत्र में बंधने की बात कही तो उस लड़की को युवक ने इस कदर धोखा दिया […]

बोले विधायक अजीत शर्मा – ठंड में कोई नहीं निकलता घर से बाहर, रात्रि कर्फ्यू का कोई मतलब ही नहीं ||GS NEWS

कोरोनाभागलपुरराजनीतिBarun Kumar Babul0

जीएस न्यूज़ के लिए भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार सरकार के रात्रि कर्फ्यू को सीधा सीधा खानापूर्ति वाली बात कही है ,उनका कहना है रात्रि कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं बनता, मीडिया से बात करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा यह जो लॉकडाउन लगाया गया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह मेरे समझ से परे है, उन्होंने 10:00 बजे रात्रि से 5:00 बजे सुबह तक का लॉकडाउन लगाया है इस ठंड में ऐसे भी कोई नहीं निकलता है रात्रि के 10:00 से 5:00 के बीच ,उनका यह भी कहना हुआ कि जितने भी प्रशासन के लोग हैं मुख्यमंत्री से […]

सीटीएस के जवानों के बीच हुआ एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन, दोनों टीमों में रही काटें की टक्कर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट -निभाष मोदी, भागलपुर। सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के प्रतिक मैदान में आज एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षकु सिपाहियों की टीम ए व टीम बी के बीच मैच खेला गया, दोनों ही टीम जुझारू रुख अपनाते हुए अंतिम क्षण तक मुकाबले में जमे रहे, समय समाप्त होने पर पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा फैसला हुआ जिसमें टीम बी ने दो गोल से टीम ए को पराजित किया वहीं सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने दोनों प्रशिक्षकु विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किए इस मौके पर सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय में पदस्थापित डीएसपी संतोष कुमार, प्रभारी राजकुमार झा, पीएलआई अनिल कुमार, स्पेक्टर प्रवीण झा, इंद्रदेव पासवान , सीडीआई अमित कुमार मौजूद थे DESK 04

कदवा में, दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगछिया टोला निवासी रामचंद्र सिंह के बेटे लव कुमार ने मंगलवार को कदवा थाने में एक आवेदन देते हुए दो नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें लव कुमार ने आरोप लगाया है कि मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गरैया गांव निवासी दिनेश पासवान के बेटे गौरव कुमार व बिलास पासवान के बेटे विकास कुमार ने लव की बहन करिश्मा कुमारी (16) व बाबूलाल सिंह की बेटी (चचेरी बहन) को गत एक जनवरी की रात करीब 10:00 बजे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. जब गौरव व विकाश के घर गरैया जाकर बहन की बरामदगी की बात कहा तो लड़के के पिता दिनेश पासवान, बिलास पासवान […]

कदवा व ढोलबज्जा में 160 छात्र एवं छात्राओं ने लगवाए टीके ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार के नेतृत्व में कोसी पार आदर्श उच्च विद्यालय कदवा व नेहरू इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय ढोलबज्जा में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी की मौजूदगी में 15-18 आयु के 160 छात्र एवं छात्राओं ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया. जहां कदवा के आदर्श इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में 90 छात्रों ने कोविड का टीका लिया तो, वहीं ढोलबज्जा के नेहरू इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में 70 छात्रों ने पहली बार कोविड का टीका लगवाया. ढोलबज्जा एपीएचसी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी, आरकेएस मेंबर प्रशांत कुमार कन्हैया, स्टाफ नर्स मोनू कुमार सोनी, एएनएम सोल्टी कुमारी, एएनएम विमला कुमारी, एएनएम रीता कुमारी, एएनएम शीला कुमारी, बंटी कुमार, बासुकीनाथ कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक एवं […]