Month: January 2022

बंगाल की खाड़ी से आ रही बर्फीली हवा से बढ़ती जा रही ठंड, पूरे अंग प्रदेश का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त ||GS NEWS

मौसमसमस्याBarun Kumar Babul0

जीएस न्यूज के लिए भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट बंगाल की खाड़ी से आ रही बर्फीली हवा के कारण हाड को कंपा देने वाली ठंड से पिछले 3 दिनों से भागलपुर सहित पूरे अंग प्रदेश का जनजीवन प्रभावित हो गया है, बंगाल की खाड़ी से बना निम्न दबाव का क्षेत्र सिक्किम को टच करते हुए पूर्वी बिहार को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण वातावरण में काफी नमी होने के साथ-साथ धुंध की स्थिति बनी हुई है, साथ ही पश्चिमी हवा चलने के कारण ठंड और कंनकनी लोगों को कंपा रही है, भीषण शीतलहर के बीच लोग नगर निगम प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से काफी नाराज हैं ,और खुद का अलाव जलाकर […]

15 से 18 साल के बच्‍चों के लिए शुरू हुआ वैक्सीनेशन का महाअभियान,वैक्सीनेशन के बाद बोली जाह्नवी : थैंक यू PM अंकल

कोरोनानवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहार में कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे हैं. अचानक ही कई स्थानों पर कोरोना विस्फोट भी हो रहा हैं । सबसे ज्यादा मामले पटना जिले का हैं । वहीं बढ़ रहे मामलों के बीच 15 से 18 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने के फैसले ने सभी को बड़ी राहत दी है. बिहार सरकार भी किशोरों को कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना के खिलाफ अपना सुरक्षा चक्र मजबूत करना चाहती है. राज्य में सोमवार यानी आज से 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सूबे के अस्पताल में 15-18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है । वहीं इसी कड़ी में भागलपुर जिले के […]

भागलपुर में लगातार बढ़ती जा रही ठंड, ठिठुरन के बीच छोटे बच्चे भी जा रहे हैं स्कूल ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

उत्तर बिहार में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. बीते गुरुवार को बरसात होने के बाद ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है. जन जीवन अस्त व्यस्त है । लोग दिन में भी अलाव के पास जमे रहे । वहीं शनिवार को दिनभर कुहासा व तेज हवा के कारण सूर्य भगवान नजर नहीं आये वहीं रविवार को सूर्य की छटा ने थोड़ी गर्मी का एहसास कराया । पुनः सोमवार सुबह से ही काफी ठंड बढ़ती जा रही है। इस बीच बढ़ती ठंड के बीच काँपते छोटे बच्चे भी विद्यालय जा रहे हैं । ठंड का सीधा प्रभाव छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है । सोमवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के विद्यालय खुल जाने के कारण बच्चों का […]

इस्माईलपुर : गंगा में डुबनें से एक की गई जान

इस्माईलपुर प्रखंडBarun Kumar Babul0

ईस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमि भिट्ठा में दशरत मंडल के पुत्र सिंटू मंडल की मौत गंगा नदी के पानी में डूबने से हो गई। रविवार को चार बजे सिंटू गंगा नदी स्नान करने गया था। स्नान के दौरान फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन ने शव को नदी से बाहर निकाला। घटना की सूचना इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया भेज दिया। सीओ रोहित कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा। Barun Kumar Babul

ढोलबज्जा में, जमीन मालिक व कब्जाधारियों महादलित परिवारों के बीच हो रहे विवाद सुलझाने पहुंचे एसडीएम ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिना पर्चा धारी महादलित परिवारों को जमीन खाली करने का दिया निर्देश. ढोलबज्जा: बाजार निवासी विंदेश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार की 80 डिसमिल जमीन पर वहां के दर्जनों महादलित परिवारों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को नवगछिया एसडीएम यत्येंद्र कुमार पाल ने एसडीपीओ दिलीप कुमार व सीओ विश्वास आनंद के साथ ढोलबज्जा थाना पहुंचे थे. जहां एसडीएम ने दोनों पक्षों को थाने में बुला कर, जमीन संबंधी दस्तावेजों की जानकारी लेते हुए बिना पर्चा धारी महादलित परिवारों को समझा-बुझाकर जमीन खाली करने को कहा है. एसडीएम ने कब्जाधारियों को बताया है कि- वह जमीन राजेश कुमार की खतियानी और रैयती है. जिन पांच लोगों का पर्चा बना हुआ है, […]

ढोलबज्जा के शांतिनगर में चौक उद्घाटन के दौरान कविता सुनाओ चॉकलेट खाओ प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: नववर्ष के शुभ अवसर पर रुपौली प्रखंड अंतर्गत विजय लालगंज पंचायत के ढोलबज्जा शांतिनगर गांव में एक राजनैतिक चौक उद्घाटन के दौरान नवोदय पॉइंट के संचालक फूल कुमार अकेला के द्वारा कविता सुनाओ, चॉकलेट खाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें स्कूली बच्चों को हिंदी साहित्य के प्रति रुझान पैदा करने व कविता याद कर साहित्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय लालगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिन्हा, गांव के शिक्षक अभिनंदन कुमार, सिन्टू कुमार, अरविंद कुमार, विकाश कुमार व अनुज कुमार के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही थी. प्रतियोगिता में कुल 75 बच्चों ने लगभग 435 कविताओं का मुंह जवानी पाठ किया. जिसमें कुछ बच्चे […]

शराब के नशे में धुत्त दो व्यक्ति को गोपालपुर पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमहा पंचायत के शराब के नशे में दो व्यक्ति को गोपालपुर पुलिस ने हिरासत में लिया जिसमें बचाही के भोला मंडल एवं डिमाहा रही टोला के सुधीर मंडल हैं। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि भोला मंडल के विरूद्ध अवैध हथियार मामले में कदवा ओपी क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज हैं। इस मामले में आरोपित फरार चल रहे थे। गोपालपुर पुलिस ने बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया है। आर्म्स एक्ट के मामले में कदवा सहायक थाना को सूचना दे दिया गया है जिससे कि उसे रिमांड पर लिया जाएगा। DESK 04

नववर्ष के उपलक्ष्य में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रविवार को पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नववर्ष के उपलक्ष्य में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन प्राचार्य रौशनलाल की अध्यक्षता में समारोह पुर्वक मनाया गया।समारोह में दूर-दराज से करीब 25 पूर्ववर्ती छात्र छात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें मेडिकल कॉलेज पटना से डॉ रामा शेखर,सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ,सॉफ्टवेयर इंजीनियर निश्चल कुमार,पीडब्ल्यूडी में अकाउंट ऑफिसर नवीन कुमार के साथ- साथ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे आयुष, सुमन, सुमित,सौरव,आशीष आलोक,रितिक,राज रोबिन,तेजस्वी, शुभम समेत अन्य शामिल हुए.कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने द्विप प्रज्वलित कर किया।संबोधन में पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा खुशियों का पल एवं सफलता के रहस्य को बारी बारी से साझा किया।प्राचार्य रोशनलाल ने संबोधन में छात्रों को जमीन से जुड़ कर रहें ताकि बच्चों […]

ख़रीक के ध्रुवगंज में लगाया गया नेत्र जाँच शिविर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

विमला देवी नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार गुप्ता एवं मुखिया मनीष कुमार के सहयोग से ध्रुवगंज (खरीक) के हिंदी मध्य विद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 166 लोगों के नेत्र की जांच कर दवाई वितरित की गई एवं 38 पेशेंट को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिसका ऑपरेशन विमला देवी नेत्रालय,लाल बिहारी कॉलोनी,गौशाला रोड नवगछिया में डॉक्टर संदीप कुमार गुप्ता के द्वारा किया जाएगा । इस मौके पर मुखिया मनीष कुमार उनके सहयोगी एवं नेत्रालय के कर्मचारी मुहम्मद शोएब आलम,गौतम कुमार,बिट्टू कुमार इत्यादि मौजूद थ,मौके पर डॉक्टर संदीप गुप्ता ने बताया कि अगला निशुल्क नेत्र जाँच शिविर डिमहा के कृषि कार्यालय के प्रांगण में 9 जनवरी 2022 दिन […]