Month: January 2022

नवगछिया के गणपति स्वीट हेवेन में नववर्ष पर सेल्फ़ी पॉइंट, युवाओं के लिए आकर्षक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नव वर्ष 2022 के आगमन पर नवगछिया के गौशाला रोड में स्थित गणपति स्वीट हेवेन द्वारा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया । सेल्फी प्वाइंट जो नवगछिया बाजार में नववर्ष पर एक आकर्षक का केंद्र रहा को तैयार कराने वाले स्वीट हेवेन के संचालक विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि नवगछिया क्षेत्र के लोग भी अब त्योहारों में आनंद लेना चाहते हैं नववर्ष के मौके पर पार्क एवं अन्य पिकनिक स्पॉट बंद रहने के कारण नवगछिया में बाल भारती स्कूल के समीप गणपति स्वीट है वन द्वारा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण हुआ जहां दिनभर युवा युवतियों बच्चे सेल्फी खींचने में काफी व्यस्त दिखे । वहीं मौके पर विशाल कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सहित स्वीट हेवेन एवं गणपति के सभी कर्मचारी […]

गोपालपुर : बढी ठंड से विस्थापित हलकान ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड के गंगा कोसी से विस्थापित हुए लोग नदी के किनारे रहने से इस हार तोड ठंडी में हलकान परेशान हैं। शनिवार को नववर्ष के मौके पर सुबह से ही पछुआ हवा के साथ दिन भर धूप नहीं निकलने से लोग घरों में दुबके रहे वैसे इस ठंडी में लोगों को काफी पछुआ हवा के कारण परेशानी हो रहा था लेकिन अब धूप निकलना भी बंद हुआ इससे लोग घर में ही दुबक कर रहना पर रहा है। विस्थापितों का कहना है कि सरकार द्वारा अलाव की व्यवस्था होना चाहिए कुछ दिन पूर्व अलाव की व्यवस्था था लेकिन अभी फिलहाल कहीं पर नहीं चल रहा है इसी गोपालपुर कंचना अधिकारी ने बताया कि मुख्य चौक […]

पूर्व में भी रहा है अपराधियों का रेल कर्मियों पर नजर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पिछले 2 वर्षों में नवगछिया जीआरपी एवं आरपीएफ थाना क्षेत्र के कटरिया स्टेशन पर पूर्व में भी अपराधियों के द्वारा गोलीबारी करने के कारण मौजूद एएसएम के ऊपर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में कटरिया स्टेशन पर देर रात गोली चला देने से स्टेशन पर मौजूद एएसएम को गोली लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। पिछले वर्ष 26 जनवरी से पूर्व 25 जनवरी की रात में कटरिया स्टेशन पर अपराधियों द्वारा पत्थर से कूच कर . जनरेटर मिस्त्री गगन कुमार की हत्या कर दिया था इससे पूर्व कई घटनाएं नवगछिया के आसपास स्टेशनों पर हो चुका है इस घटना से रेल कर्मियों में काफी भय और […]

कपड़े पर लगने वाली 12 % जीएसटी वापस लेने के फैसले का स्वागत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसलिंग की मीटिंग में कपड़े पर एक जनवरी 2022 से 5 फ़ीसदी की जगह 12 फ़ीसदी जीएसटी लगाने के फैसले को वापस लेने का क्लॉथ मर्चेंट नवगछिया ने स्वागत किया है क्लॉथ मर्चेंट नवगछिया के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बिहार भर के व्यापारियों एवं नवगछिया के व्यापारियों की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि इससे बिहार के लाखों कपड़ा एवं फुटवेयर व्यापारियों को राहत मिलेगी जो पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से बेहद तनाव की जिंदगी जी रहे थे मीडिया प्रभारी ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस फैसले से लाखों कपड़ा होजरी रेडीमेड फुटवियर व्यवसायियों को राहत मिलेगी साथ […]

नए साल पर श्री श्याम महोत्सव का 32वां दो दिवसीय समारोह का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नए साल पर श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में दो दिवसीय 32 वाँ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से कोविड नियम के पालन को करते हुए श्याम भक्तों ने बाबा के आगे जोत लेकर बाबा का आशीर्वाद लिया . सुबह से ही महिला बच्चे पुरुष सभी ज्योत लेने के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे दोपहर के बाद मुंबई से आए भजन गायक योगेश दाधीच एवं मुजफ्फरपुर से वैष्णवी एकता द्वारा नए-नए भजनों पर भक्तों को खूब रिझाया गया (ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल बाबा तेरे दर पर मनाएंगे)( श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है)( किसने किया सिंगार सांवरे)( मेरे सिर पर है सांवरिया […]

भवानीपुर गुमटी नंबर 10 पर गैटमेन की अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के रंगरा ओपी के भवानीपुर के गुमटी नंबर 10 पर अपराधियों ने रेलवे के गैटमैन की गोली मार कर हत्या कर दी । मृतक मुकेश कुमार सबौर भागलपुर का रहने वाला है। एक गोली गोली में मारी गई है। घटना स्थल पर ही मुकेश की मौत हो गई थी। घटना के कारणो का अभी पता नहीं चल पाया है। रंगरा ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई रवि कुमार ने बताया आठ वर्षों से मुकेश यहां पर काम कर रहा था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। रंगरा ओपी प्रभारी महताब खा ने […]

नए साल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने चलाई हर चौक चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, नव वर्ष के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन हर चौक चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है, चाहे बाईपास थाना हो या फिर तिलकामांझी ,मनाली चौक, जीरो माइल चौक या फिर मोजाहिदपुर थाना, नववर्ष को लेकर शराब तस्कर शराब बेचने का काम करते हैं उस पर नकेल कसने को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्णरूपेण चुस्त व मुस्तैद दिख रही है, हर आने जाने वालों को रोको टोको अभियान के तहत सघन चेकिंग की जा रही है ,इस सघन चेकिंग अभियान के तहत कई जगह गुप्त सूचना के आधार पर शराब भी बरामद किए गए साथ ही. साथ कई जगह शराब फैक्ट्री का उद्भेदन भी हुआ, बताते चलें कि शराब माफिया जहां एक तरफ होम डिलीवरी तक का काम कर […]

सांस्कृतिक समन्वय समिति भागलपुर द्वारा कला केंद्र लाजपत पार्क में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

सांस्कृतिक समन्वय समिति,भागलपुर द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सांकेतिक रूप से “नववर्ष सांस्कृतिक मेला” का आयोजन किया गया। मेला का केंद्रीय विषय साझी संस्कृति साझी विरासत था । नवर सांस्कृतिक मेला की शुरुआत पीस सेंटर द्वारा प्रेम, सौहार्द और शांति पर केंद्रित बाल चित्र प्रतियोगिता से हुई । चित्र प्रतियोगिता के  सीनियर ग्रुप में रवि कुमार, रूद्र प्रिया और पीयूष ने वहीं जूनियर ग्रुप में अयान, अनन्या श्री और यशस्वी कश्यप ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिससे वरिष्ठ समाजकर्मी एनुल होदा के हाथों पुरस्कृत किया गया संचालन करते हुए नव वर्ष सांस्कृतिक मेला के संयोजक राहुल ने कहा कि साझी संस्कृति  हमारे देश की ताकत है । हम इन्हीं  सांस्कृतिक मूल्यों की बदौलत दुनिया […]