Month: January 2022

सापोजी एजेंसी द्वाराजी आईएस मैपिंग के लिए ड्रोन से सर्वे की प्रक्रिया शुरू ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। एंकर: भागलपुर स्मार्ट सिटी में क्षेत्रीय आधारित विकास अंतर्गत जो काम होने हैं इसको लेकर आज सापोजी एजेंसी द्वारा जीआईएस मैपिंग के लिए ड्रोन से सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भागलपुर के कोतवाली से सर्वे की शुरुआत हुई है। जीआईएस मैपिंग के स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पास क्या क्या संसाधन हैं, लोगों की जमीन कितनी है, हाउस होल्ड कितने हैं इसका पता लगाया जाता है। वार्ड19 की पार्षद प्रीति शेखर ने बताया कि सापोजी एजेंसी द्वारा ड्रोन से सर्वे की शुरुआत हुई है। सर्वे का डेटा कलेक्ट किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सैंडिस कम्पोउंड में कार्य हो रहा है। हवाई अड्डा का जीर्णोद्धार होना है। लेकिन एबीडी एरिया में भी स्मार्ट सिटी के तहत […]

आरआरबी एनटीपीसी छात्रों के परीक्षा रिजल्ट में धांधली को लेकर बहुजन स्टूडेंट यूनियन ने स्टेशन चौक पर किया प्रदर्शन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,पटना से प्रयागराज,हमारी लड़ाई-जिंदाबाद! और सम्मानजनक रोजगार-हमारा अधिकार! के नारे के साथआरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली व ग्रुप डी की परीक्षा को दो स्तरीय करने के मनमाना फैसले और बिहार से यूपी तक रेलवे अभ्यर्थियों के आंदोलन के बर्बर दमन के खिलाफ बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के बैनर तले भागलपुर स्टेशन चौक पर आज जोरदार प्रतिवाद प्रदर्शन हुआ.इस मौके पर बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के अध्यक्ष सोनम राव ने कहा कि बिहार से यूपी तक आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिसिया बर्बरता हुई है.छात्रों को जेलों में डाल दिया गया है.यह लोकतंत्र पर हमला है.बर्बर दमन के दोषियों को सजा की गारंटी हो और जेल में बंद छात्रों को अविलंब रिहा किया जाए. बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) उपाध्यक्ष मिथिलेश विश्वास […]

आरआरबी एनटीपीसी छात्रों के समर्थन में उतरे कांग्रेस इंटक नेता ओम प्रकाश उपाध्याय ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर मचे बवाल में छात्रों और शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज को लेकर कांग्रेस इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया बेरोजगारी इस देश के सामने एक बड़ी समस्या है। आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों व शिक्षकों पर केस दुर्भाग्यपूर्ण है। ओम प्रकाश उपाध्याय ने सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा की शिक्षकों व छात्रों पर एफआईआर दर्ज करने के बजाय रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन पर एफआईआर होनी चाहिए थी। क्यों रोटी मांगना गुनाह है? अधिकार मांगना गुनाह है?छात्र अपने देश की और अपने परिवार की उम्मीद है। भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस अहिंसा का मार्ग […]

किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने.पर घंटों सडक जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किए||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के बिस्कोमॉन भवन मे किसानों को युरिया खाद नहीं मिलने पर हजारों किसानों ने सडक जामकर सडक पर उतर कर टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन कर युरिया खाद की मांग.किए।इस दौरान किसानों ने बताया कि युरिया खाद के लिए चार दिन से घुमाया जा रहा हैं। प्रबंधक द्वारा हम लोगों से ठिक से बातचीत भी नहीं करते हैं।ओर खाद कब दिए जाएंगे।आज कल की बात कहते हुए प्रतिदिन चार दिन घुमाया जा रहा।वहीं किसानों द्वारा घंटों सडक जाम एंव टायर जलाने पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर दलबल के साथ पहुचकर किसानों को समझाबुझाकर खाद मिलने कि बात कहने पर किसानों द्वारा सडक जाम को तोडा गया। वहीं प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि सभी किसानों को 28 […]

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने पंडित बिरजू महाराज के निधन पर किया शोक व्यक्त||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर सह गोपाल गौशाला स्थित जगतपति स्थित प्रांगण में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा एक बैठक आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता अजीत पांडे अधिवक्ता ने की । बैठक में प्रख्यात संगीत पंडित बिरजू महाराज की आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई । पंडित बिरजू महाराज वाराणसी के तपोभूमि में राजघराने के अंतिम स्तंभ के कलाकार महारथी थे जिन्होंने अपनी कला से भारत ही नहीं विश्व में अपने देश का नाम रोशन किया जिन की कमी को पूर्ण करना कठिन है । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करें । वहीं बैठक में उपस्थित पंडित नंदलाल तिवारी पंडित शंभूनाथ […]

सड़क हादसे में दूध विक्रेता की गई जान||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

सड़क हादसे में एक की मौत रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर शिव मंदिर के पास टेंपो पिकअप में अज्ञात ट्रक के धक्के से एक की मौत हो गई है जगतपुर निवासी मृतक के भाई रास बिहारी यादव ने बताया कि मैं अपने भाई के साथ दूध लेकर कुर्सेला के बीएमसी में दूध देने के लिए जा रहा था भवानीपुर शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रहे हैं एक ट्रक ने मेरे पिकअप टेंपो में जोरदार धक्का मारा जिसमें मेरे भाई गौतम कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मुझे भी हल्की फुल्की चोट आई है गौतम का शादी करीब 15 वर्ष पहले हुई थी जिसमें उनको 3 लड़का और एक 4 वर्ष की लड़की है मृतक […]

किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने पर घंटों सडक किया जाम, टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

खेत खलिहानभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर के सुलतानगंज के बिस्कोमॉन भवन मे किसानों को युरिया खाद नहीं मिलने पर हजारों किसानों ने सडक जामकर सडक पर उतर कर टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन कर युरिया खाद की मांग.किए।इस दौरान किसानों ने बताया कि युरिया खाद के लिए चार दिन से घुमाया जा रहा हैं। प्रबंधक द्वारा हम लोगों से ठिक से बातचीत भी नहीं करते हैं।ओर खाद कब दिए जाएंगे।आज कल की बात कहते हुए प्रतिदिन चार दिन घुमाया जा रहा।वहीं किसानों द्वारा घंटों सडक जाम एंव टायर जलाने पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर दलबल के साथ पहुचकर किसानों को समझाबुझाकर खाद मिलने कि बात कहने पर किसानों द्वारा सडक जाम को तोडा गया।वहीं प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि सभी किसानों को 28 […]

गणतंत्र दिवस पर विहिप. ने किया झंडोत्तोलन एवं बच्चों के खेल का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नौगछिया ने मीलनगर के सामुदायिक भवन पर झंडोत्तोलन किया और साथ ही बच्चों के खेल सीधी दौड़, जलेबी दौड़ , चम्मच-गोली दौड़ और क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया । खेल में जीतने वाले बच्चों को विशेष उपहार अथितियों द्वारा दिया गया। साथ ही भाग लेने वाले सभी बच्चों को उत्साह वर्धन के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया।झंडोत्तोलन विहिप. बजरंग दल के जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत ने किया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संपूर्ण वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ,विहिप जिला महामंत्री मनीष भारद्वाज,विहिप जिला संयोजक प्रहलाद यादव, नगर बजरंग दल संयोजक प्रभास कुमार, सह संयोजक शुभम पोद्दार, सहकार भारती के प्रदेश कार्यकारिणी अभिनंदन मंडल, बीजेपी के पूर्व […]