Month: February 2022

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नवगछिया द्वारा निकाला गया आक्रोश मार्च || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नवगछिया द्वारा कर्नाटक में हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा के हत्या के विरोध में गोपाल गौशाला नवगछिया से नवगछिया स्टेशन तक आक्रोश मार्च निकालकर और स्टेशन पहुंच कर इस्लामिक कट्टरवाद का पुतला दहन किया गया, जिसमें इस्लामिक तुष्टीकरण बंद करो, हर्षा को न्याय दो, हिंदू हित का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर जैसे जोरदार नारे लगाए गए, इस आक्रोश मार्च विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक प्रहलाद यादव, नगर संयोजक प्रभास कुमार,नगर सहसंयोजक शुभम पोद्दार भाजयुमो नेता , नन्हे सिंह राजपूत ,सौरभ पोद्दार, दीपक शर्मा ,प्रिंस गुप्ता, विष्णु कुमार, राहुल शर्मा, शिवम झा, समेत सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे . DESK 04 B

भागलपुर विधिक संघ के वकीलों के दो गुटों में जमकर हुई झड़प || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर विधिक संघ में वकीलों के दो गुट के बीच जमकर मारपीट हुई। एक गुट के द्वारा चुनाव को लेकर गलत पदाधिकारियों का चयन करने का आरोप लगाकर हंगामा किया गया और वही दूसरे पक्ष का कहना है कि विधिक संघ में लगातार घोटाले हो रहे हैं। जिसको लेकर आवाज उठाने पर दूसरे गुट के द्वारा लगातार धमकी और मारपीट की जाती है। इसी क्रम में आज एक गुट के द्वारा कोर्ट फीस का पेपर बेचने वाले कार्यालय मैं ताला लगा देने के बाद दूसरे गुट के द्वारा हंगामा किया जाने लगा और इसी दौरान अधिवक्ता आपस में हाथापाई करने लगे। वही अधिवक्ताओं के द्वारा मीडिया कर्मियों से भी बदसलूकी की गई और कैमरा छीनने का प्रयास […]

नामामि गंगे परियोजना एवं फोर लेन का निरीक्षण करने पहुँचे डीएम सुब्रत कुमार सेन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर के सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय के समिप नमामि गंगे परियोजना का निरक्षण करने डीएम सुब्रत कुमार सेन अपने जिला के अधिकारियों के साथ पहुंचे। इस दौरान नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों एंव इंजीनियर से पुछताछ करते हुए जल्द से जल्द चालु करने का निर्देश दिए।साथ ही मिर्जाचौकी से बख्तियारपुर तक फोर लेन बनने को लेकर स्थल निरक्षण कर जायजा लिए।इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया एसटीपीट्रीटमेंट प्लांट है जो गंदा पानी को ट्वीट कर सारी प्रक्रिया अपनाकर उस पानी को प्रयोग किया जाएगा। जो इसके लिए यह प्लांट बनकर तैयार है । अब यह लोग ट्रायल कर रहे हैं ।और जो भी कमी है। उस पर कार्यवाही चल रही है ।और स्थानीय इंजीनियर […]

13 लाख 30 हजार रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज कराने वाला ही निकला लुटेरा, नवगछिया एसपी नें किया मामले का उद्भेदन || GS NEWS

अपराधनवगछियारंगरा चौकDESK 04 B0

13 लाख 30 हजार रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज कराने वाला ही लुटेरा निकला। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपने कार्यलय में पीसी कर जानकारी दिया। एसपी ने बताया कि 22 फरवरी को रंगरा ओपी क्षेत्र के ओवरब्रीज के पास लूट की घटना की सूचना मिली। ओपी प्रभारी महताब खां घटना स्थल पर पहुच कर पीडित से पूछताछ कर कांड की प्राथमिकी दर्ज की गई। कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें रंगरा ओपी प्रभारी , गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार थे। पुलिस ने 24 घंटा के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए लूटी गई राशि को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसंधान के […]

तेजस्वी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में किया बेहतरीन प्रदर्शन || GS NEWS

खेल कूदगोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

बिहार पुलिस सप्ताह समारोह थाना अध्यक्ष गोपालपुर द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता क्षेत्र के जाने-माने विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया । जिनमें से क्षेत्र के ही तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंधिया मकनपुर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । वर्ग 6 के छात्र बलराम कुमार को प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं तृतीय पुरस्कार भी वर्ग चतुर्थ की छात्रा वैष्णवी कुमारी के शानदार प्रदर्शन के बदौलत तेजस्वी पब्लिक स्कूल के ही खाते में आया . DESK 04 B

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर मान्या पब्लिक स्कूल कदवा में खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन || GS NEWS

खेल कूदढोलबज्जानवगछियाDESK 04 B0

प्रतिभागी छात्रों के बीच थानाध्यक्ष ने पुरस्कार किया वितरण ढोलबज्जा: बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर, कदवा ओपी थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे के द्वारा गुरुवार को मान्या पब्लिक स्कूल कदवा परिसर में, खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां खेल के जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान पर छात्र शिवम् कुमार, द्वितीय पर ऋषि कुमार व तृतीय स्थान सत्यम कुमार वहीं छात्रा में प्रथम साक्षी कुमारी, द्वितीय ऋष्टी कुमारी व तृतीय स्थान स्वीटी कुमारी.चम्मच गिल्ली दौड़ में,प्रथम साजन कुमारी, द्वितीय मनीषा कुमारी व तृतीय मनीषा कुमारी, चित्रकला प्रतियोगिता में. अमन कुमार, अभिषेक कुमार, व साक्षी कुमारीवहीं रस्सी-कसी खेल के दोनों अलग अलग छोर पर लगे 10 लड़का व लड़की की टीम में लड़की विजेता टीम रही. जिसमें मनीषा […]