Month: February 2022

जिला कांग्रेस कमेटी भागलपुर ने चलाया सदस्यता अभियान || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जिला कांग्रेस कमेटी भागलपुर ने जिला कांग्रेस भवन में सदस्यता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भागलपुर जिला अध्यक्ष प्रवेश जमाल ने किया। कार्यक्रम मे डिजिटल मोड से भी सदस्यता ग्रहण कराया गया, मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा आज के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हर बूथ पर 100 से 200 लोगों को जोड़ना मुख्य मकसद था साथ ही उन्होंने बताया कि हर बूथ पर 50% महिलाएं सदस्यता ग्रहण की हैl कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रवेश जमाल के अलावे अभयानंद ,विपिन यादव, कोमल सृष्टि ,युवा कांग्रेस के अमित आनंद, शीतल सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राकेश कुमार के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद थे। DESK 04 B

एसडीआरएफ कमांडेंट ने किया भागलपुर एसडीआरएफ कार्यालय व बैरक का निरीक्षण || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कमांडेंट ने कहा जल्द होगा अपना एसडीआरफ़ का भवन रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पटना हेड क्वार्टर से आए एसडीआरएफ कमांडेंट मोहम्मद फखरुद्दीन ने आज भागलपुर एसडीआरएफ कार्यालय व बैरक का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई व सामान के रखरखाव को देखकर काफी खुश हुए, एसडीआरएफ कमांडेंट फखरुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा बेगूसराय भागलपुर खगड़िया होते हुए 13 जिलों का निरीक्षण करना है और कहां क्या कमी है उसे भी दूर करना हैl उन्होंने यह भी कहा कि एसडीआरएफ का उद्देश्य है लोगों की जान बचाना, इससे बड़ा भलाई का काम और कुछ नहीं हो सकताl उन्होंने एसडीआरफ भवन को भागलपुर में जल्द से जल्द बनवाने की बात कही साथ ही साथ एसडीआरएफ टीम को […]

विक्रमशिला सेतु पर ट्रक और कार में भिड़ंत सेतु से कूदा ट्रक चालक, मौत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर के विक्रमशीला सेतु टीओपी के विक्रमशीला सेतु पर खम्भा नम्बर 125 पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गयी। कार में बैठे 4 लोग बाल बाल बच गए। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक के उपचालक को लोगों ने दौड़ाया तो वो पूल से निचे कूद गया। कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने पाया नम्बर 4 -5 के बीच से शव बरामद किया है। उसके पास से हजारों रुपये, मोबाइल ,आधार कार्ड और ट्रक का लाइसेंस बरामद हुआ है। लाइसेंस से प्रतित हो रहा है कि वो ट्रक का चालक है। आधार कार्ड के मुताबिक उसकी पहचान बाँका जिले के शंभुगंज निवासी वारसाबाद निवासी […]

भागलपुर जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूल को मिले 1318 नए गुरुजी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 040

देर रात तक होता रहा नियुक्ति पत्र वितरण रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। एंकर: शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भागलपुर जिले को कई नए गुरुजी मिल चुके हैं।भागलपुर जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को मिलाकर 1318 नए गुरुजी मिल गए है lजिनके बीच देर रात तक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया । जिला स्कूल में इसके लिए काउंटर बनाये गए थे।सुबह से ही यहाँ चयनित अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी हुई थी। बारी बारी से सभी अभ्यर्थी अपने अपने प्रखंड के काउंटर पर जाकर फॉर्म और डॉक्यूमेंट जमा किया उसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र मिला। इसको लेकर चयनित अभ्यर्थी काफी खुश दिखे। खुश होना लाजमी था, क्योंकि वर्षों से इसके लिए अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे । कई अभ्यर्थियों […]

सदर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल,अभ्यर्थियों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने में करनी पड़ी मशक्कत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

लंबी लाइन लगने से मरीज भी हुए परेशान : पुर्जा नहीं कटाने के कारण डॉक्टर से दिखाने से रहे वंचित रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। इमरजेंसी वाले मरीजों को भी पूर्जा कटाने में परेशानीयों का सामना करना पड़ा।इशाकचक से आए सुनील मंडल ने बताया कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है। अपनी बेटी को गोद में उठाए वह पूर्जा कटाने के लिए परेशान दिखे। उनसे जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि भीड़ देखकर नहीं लग रहा है की पूर्जा कटा सकेंगे। बच्ची के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। एक्सरे कराना बहुत जरूरी है। भीड़ देखकर हम बहुत परेशान हैं। भागलपुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल दिखा। कहीं रोगियों को परेशानी हुई तो कहीं अभ्यर्थियों […]

यूरिया खाद दुकान में औचक निरीक्षण में मिली अनियमितता ||GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

यूरिया की कीमत किसानों से अधिक वसूलने व अमानक पोटाश खाद बेचने की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी के के झा के नेतृत्त्व में तीन सदस्यों की टीम के द्वारा जांच के दौरान मिली अनियमितता पर जिला कृषि पदाधिकारी ने इस्माईलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को उर्वरक अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। तथा अनुञप्ति रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया कि लक्ष्मी खाद बीज भंडार की दुकान पर दो दिन पूर्व औचक जांच किया गया था। जिसमें कई किसानों के द्वारा यूरिया व अन्य खाद के दामों में कई गुना वृद्धि कर कालाबाजारी करने की शिकायत किया था। […]

नवगछिया : मैट्रिक में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को दबोचा || GS NEWS

अपराधनवगछियाशिक्षाDESK 04 B0

मैट्रिक में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में मदन अहिल्या महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक पंकज कुमार ठाकुर ने नवगछिया थानाध्यक्ष को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मदन अहिल्या महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सागर कुमार को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा । बताते चलें की सागर कुमार प्रिंस के बदले में परीक्षा दे रहा था। सागर कुमार को पुलिस हिरासत में थाना लेकर गयी । DESK 04 B

नवगछिया के गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर मे मातृ सम्मेलन का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया के गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर मे मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नवगछिया पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ,मदन अहिल्या महाविद्यालय के प्राचार्या सुदामा यादव ,लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नन्दन ,कोसी विभाग के विभाग निरीक्षक रमेश चन्द्र शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। कार्यक्रम मे डॉ वरूण ने माताओं के सामने बच्चो के स्वास्थ्य सम्बन्धी बात को साझा किया। वही प्राचार्य ने शैक्षणिक गतिविधियों पर अपने विचार को रखी, प्रदेश सचिव मुकेश नन्दन ने विद्यालय समाजिक चेतना का केंद्र है इस पर चर्चा किया । अतिथियो का परिचय प्रधानाचार्य लाल बाबु राय ने कराया। और शान्ति मंत्र आचार्य चन्द्र कान्त झा के द्वारा कराया गया। इस […]