Month: February 2022

नवगछिया एवं गोपालपुर प्रखंड में बुधवार को नव नियोजित शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया एवं गोपालपुर प्रखंड में बुधवार को नव नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें गोपालपुर प्रखंड के पांच पंचायतों में क्रमशः सैदपुर पंचायत में कौशल किशोर झा, कन्हैया कुमार व रूबी कुमारी, डुमरिया चपरघट पंचायत में पियूष रंजन कुमार, मनीषा कुमारी, तिनटंगा करारी पंचायत में जूही कुमारी, मकंदपुर पंचायत में विभूति कुमार व गोपालपुर डिमाहा पंचायत में पवन कुमार राम को पंचायतों के सचिव द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक राजीव कुमार रंजन पर्यवेक्षक के रूप मौजूद थे। सैदपुर पंचायत के पंचायत सचिव राजेन्द्र प्रसाद मंडल, डुमरिया चपरघट व तिनटंगा करारी पंचायत के सचिव मोती लाल राम, गोपालपुर डिमाहा व मकंदपुर पंचायत के सचिव सियाराम मंडल, बीआरपी भवेश कुमार की […]

खाद की कालाबाजारी और यूरिया संकट के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले ने निकाला जुलूस || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में खाद की कालाबाजारी और यूरिया संकट के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले ने भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का निकाला जुलूस। जुलूस प्रखंड के माले ग्राम , नंद ग्राम खैरपुर बाजार, मुख्य सड़क गोला टोला होते हुए मिलन चौक पहुंची। जहां कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया।खाद की कालाबाजारी पर रोक का मांग किया। खाद की सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य ₹266 है लेकिन यूरिया 500 में कैसे बाजार में मिल रहा है इसके लिए खुद नीतीश कुमार को जवाब देना होगा। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसानों के खेतों में लगे मक्का, गेहूं की फसलें यूरिया खाद के अभाव […]

सब्जी हाट लगने वाले स्थान पर रेलवे ने अपना बोर्ड लगाकर जमीन को अतिक्रमण करने से कर दिया मना || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार में सब्जी हाट लगने वाले स्थान पर रेलवे ने अपना बोर्ड लगाकर इस जमीन को अतिक्रमण करने से मना कर दिया गया हैं। ज्ञातव्य हो कि नवगछिया स्टेशन रोड किनारे सब्जी हाट लगने से बराबर जाम की स्थिति हो जाती थी। जाम से निजात दिलाने के लिए नवगछिया के तत्कालिन अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सब्जी हाट को वैशाली होटल के पिछे रेलवे की खाली जमीन में शिफ्ट कर दिया गया। इस जमीन में काफी गढ़ा था। इस पर नगर परिषद नवगछिया के द्वारा मिट्टी भरवाया गया। मिट्टी डाल कर ईट सोलिंग कर वहां पर सब्जी हाट लगाया गया था। अनुमंडल कार्यलय में सब्जी हाट के लिए दुकान भी आवंटित किया गया था। […]

चित्रांकन प्रतियोगिता में मोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन || GS NEWS

गोपालपुरबिहारशिक्षाDESK 04 B0

पुलिस प्रशासन गोपालपुर भागलपुर के द्वारा क्षेत्र के चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन गोपालपुर थाना कैंपस में किया गया जिसमें ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 के प्रतिभागी मोहित कुमार का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा । थानाध्यक्ष नीरज पासवान द्वारा मोहित कुमार को ₹500 का नगद इनाम एवं मेडल दिया गया साथ ही विद्यालय के अनिशा कुमारी को द्वितीय एवं अनन्या कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया बताते चलें कि . यह कार्यक्रम 27 फरवरी 2022 तक आयोजित होगा जिसमें क्रमशः डिबेट स्लोगन इत्यादि का आयोजन किया जाएगा आयोजन कर्ता का मुख्य उद्देश छात्र-छात्राओं के मन में पुलिस का भय दूर करना है ताकि बच्चे समाज में पुलिस प्रशासन को अपना मित्र सहयोगी समझ सके .वहीं […]

आयशा के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में मुख्यमंत्री व प्रभारी कुलपति का किया विरोध प्रदर्शन, कई घंटों रहे कार्य बाधित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान के तहत भागलपुर आगमन पर आयशा के कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी चौक पर कल मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम रखा था इसी बाबत प्रशासन ने तीन छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था आयशा छात्र नेताओं का कहना था विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति हो इसको लेकर हम लोगों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम रखा था। आज आयशा के कार्यकर्ताओं ने स्थाई कुलपति की मांग के साथ विश्वविद्यालय को बंद कराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किए साथ ही कई घंटों प्रशासनिक भवन का कार्य भी बाधित रहा।आयशा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए […]

नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में पोक्सो कोर्ट ने 10 वर्ष की सुनाई सजा 10,000 अर्थदंड भी लगाया || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर में पॉक्सो कोर्ट की विशेष अदालत ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म के मामले में अजित रजक को 10 वर्ष की सजा सुनाई। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मामला 10 जून 2017 का है। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से उक्त आरोपी द्वारा दुष्कर्म किया गया था। जिसके बाद पीड़िता के पिता द्वारा मधुसूदनपुर थाना में केस दर्ज कराया गया था। पॉक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि पॉक्सो न्यायालय के एडीजे 6 आनंद कुमार की अदालत ने सजा सुनाई है। 22 फरवरी को उसे दोषी पाया गया था। आज आरोपी को 10 वर्ष की सजा सुनाई गई है। साथ ही सरकार पीड़िता […]

भारी मात्रा में गोली हथियार का जखीरा बरामद, हैंड ग्रेनेड भी मिला ,दो गिरफ्तार|| GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, सबौर के बड़ी धनकर के प्रॉपर्टी डीलर इनामुल हक की हत्या के सिलसिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार रात 2:00 बजे बारहपुरा में छापेमारी कर हथियार और गोलियों का जखीरा बरामद किया है ।जो हथियार तस्कर की गिरफ्तारी की गई उसमे पकड़े गए अपराधियों में बरहपुर के मोहम्मद हमत ताज और मो फहत ताज शामिल हैं , दोनों सहोदर भाई हैं और मोहम्मद ताज कासिम के बेटे हैं। एसएसपी बाबूराम की गुप्त सूचना के आधार पर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार और उसकी टीम ने देर रात छापेमारी की। गिरफ्तार तस्कर भाइयों के पास 58 अलग-अलग हथियारों की गोलियां ,11 मास्केट ,एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। दोनों ने अपने घर में हथियार और […]

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने नवगछिया में अपनी मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र भागलपुर बिहार के द्वारा आज नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र नवगछिया कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मीडिया से बात करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारे मानदेय एवं अस्थाई करण तथा लाठी, टॉर्च, बर्दी, साथ-साथ अन्य कर्मचारी की नियुक्ति में प्राथमिकता को लेकर हमलोगों ने धरना प्रदर्शन दिया है ।हम लोग 2004 से 2006 के नियमानुसार थाना अध्यक्ष व वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सरकार द्वारा चलाई गई जनहित कार्यों में संध्या प्रहरी, रात्रि प्रहरी , दुर्गा पूजा ,होली, दीपावली ,छठ एवं मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय में स्कूल में शांति विधि व्यवस्था में सहयोग […]

23 बिहार बटालियन का 1 मार्च से कार्यालय हो जाएगा बंद 18 स्कूल कॉलेज के छात्राओं के भविष्य पर पड़ेगा प्रभाव || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के कोर्ट कंपाउंड स्थित एनसीसी 23वीं बिहार बटालियन का कार्यालय 1 मार्च से बंद हो जाएगा और इसी के साथ 18 जिलों के स्कूल और कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं के देश सेवा करने के लिए डिफेंस में जाने के मंसूबों पर भी पानी फिर जाएगा।आपको बता दें कि 1979 से ही कोर्ट कंपाउंड स्थित निजी आवास में एनसीसी के 23वीं बिहार बटालियन का कार्यालय चल रहा था । 42 वर्षों के बाद पिछले वर्ष से ही मकान मालिक ने 1 मार्च 2022 से कार्यालय दूसरे जगह शिफ्ट करने को लेकर लीगल नोटिस एनसीसी के अधिकारियों को भेजा था । जिसके बाद एनसीसी के अधिकारी राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास अनेकों बार गुहार […]

छात्र नेता का हर्ष फायरिंग करते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर, एक तरफ बिहार सरकार के द्वारा हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई गई है और ऐसा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है । वहीं दूसरी ओर सत्ता के मद में चूर भागलपुर में छात्र नेता के द्वारा हाथ में हथियार लेकर डांस करते और हर्ष फायरिंग करते सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भागलपुर के बैजानी निवासी छात्र नेता कुश पांडे अपने भाई के शादी में किस तरह दोनाली बंदूक लेकर डीजे के धुन पर डांस करने के साथ हर्ष फायरिंग कर रहे हैं । अब भागलपुर पुलिस उस पर क्या कार्रवाई करती है यह देखना शेष […]