Month: February 2022

मुरारका कॉलेज का 68 वां स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

मुरारका कॉलेज का 68 वां स्थापना दिवस प्रतिकुलपति प्रो.डॉ.रमेश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किए रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज प्रागण मे 68 वां.स्थापना दिवस समारोह धुमधाम से मनाए गए।स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति डॉ.रमेश कुमार तिलकामांझी भागलपुर, छात्र कल्याण के अध्यक्ष प्रो.डॉ.रामप्रवेश सिंह तिलकामांझी भागलपुर, कुलानुशासक प्रो.डॉ.रतन मंडल,मुरारका कॉलेज के प्रार्चाय अमरकांत सिंह,प्रो.नमन सिन्हा, प्रो.बिरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर उदघाटन किए। ।कार्यक्रम कि शुरुआत स्वागत गान,कुलगीत,सरस्वती वंदना से किए गए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को बुके एंव अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए स्वागत किए।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।इस दौरान प्रार्चाय अमरकांत सिंह ने संम्बोधित करते […]

शहर में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा, एसएसपी की रणनीति पूर्णरूपेण दिख रही विफल || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

आईपीएस अधिकारी के पिता से दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की हुई छिनतई रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।भागलपुर, मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम से गए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते की छिनतई की दो लगातार घटना सामने आ गई, पहली घटना नवगछिया में और दूसरी घटना भागलपुर के बीचो बीच शहर में छिनतई की घटना होने से यह पता चलता है की एसएसपी की रणनीति पूर्णरूपेण विफल हो रही है,भागलपुर में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला जोगसर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाका राधा रानी सिंहा रोड का है ।जहां बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपया छीनतई की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है । […]

दीपक सिंह हत्याकांड की मुख्य गवाह शबनम कुमारी के आत्महत्या के 18 घंटे लेट से पहुंची घटनास्थल पर पुलिस, हुई कार्रवाई || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

मधुसुदनपुर ओपी थाना अध्यक्ष को एसएसपी ने किया निलंबित रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,मधुसुदनपुर इलाके के बहवलपुर निवासी दीपक सिंह हत्याकांड की मुख्य गवाह शबनम कुमारी का शव फंदे से लटका पाया गया था, बताते चलें कि इससे पहले भी मृतका शबनम कुमारी की मां का अपहरण 21 जून 2019 को हो गया था लेकिन अभी तक ना उसकी मां मिली ना ही उसका शव ही मिला। मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कौवाकोहली लक्ष्मणबाग स्थित उसके घर के कमरे में यह घटना बीते सोमवार शाम चार बजे ही हो गई थी लेकिन 18 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लगातार मधुसुदनपुर थाना जाकर शबनम की बहन करीना व उनके पड़ोसी ने कहा की हमारे घर में मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली […]

पुलिस पर फायरिंग के मामले में नामजद आरोपित की हुई गिरफ्तारी || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

वाहन लूट के दौरान नवगछिया पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में नवगछिया थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज की गई हैं। जिसमें कदवा ओपी क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा निवासी विकास कुमार, भरोसा सिंह टोला कदवा निवासी दिलखुश कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया हैं। खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एलटीएफ प्रभारी मुकेश कुमार ने आरोपित गिरफ़्तार किया। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, दो कारतुस, मिस फायर, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, एक आधार कार्ड एक सौ रूपया का नोट बरामद हुआ हैं। DESK 04 B

यूरिया खाद के उचित मूल्य से अधिक राशि लेने के आरोप में प्राथमिक दर्ज कराने का निर्देश || GS NEWS

अपराधइस्माईलपुर प्रखंडनवगछियानारायणपुरDESK 04 B0

फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश।इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर नारायणपुर चंडीस्थान में विभिन्न खाद -बीज दुकानों पर जिला कृषि पदाधिकारी के के झा के नेतृत्त्व में यूरिया खाद की कीमत अधिक लेने व अमानक पोटाश खाद किसानों को बेचने के मामले में की गई छापेमारी के बाद कृषि विभाग ने कडा रुख अपनाते हुए इस्माईलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट सहित अन्य मामलों के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।डीएओ ने बताया कि पटना से जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी। इस्माईलपुर में पर्याप्त मात्रा में सभी दुकानदारों को रसायनिक खाद उपलब्ध कराया […]