Month: February 2022

मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

मंगलवार को नगरपारा उत्तर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित किया गया। आम सभा में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मनरेगा,आवास योजना,राशन कार्ड सहित कई प्रकार की योजनाओं पर चर्चा हुआ। मौजूद लोगों ने राशन कार्ड, सड़क,नाला, आवास योजना से संबंधित समस्या को बताया। जिसे मुखिया ने नोट करते हुए बताया कि सभी प्रकार की समस्या का समाधान होगा। रायपुर पंचायत में मुखिया सिंधु शर्मा की अध्यक्षता में आम सभा हुआ। शर्मा ने बताया कि आम सभा में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना टू में एक सौ पचास योजना,मनरेगा के एक सौ योजनाओं पर चर्चा हुआ। आवास सहायक अभिषेक कुमार, कार्यपालक सहायक राजाराम, पंचायत सचिव अशोक दास आदि उपस्थित […]

नवगछिया के बाल भारती में मनाया गया चिंतन दिवस || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

22 फरवरी 2022 को बाल भारती पोस्ट आफिस रोड नवगछिया में स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल तथा उनकी पत्नी लेडी बेडेन पावेल का जन्म दिन ‘चिंतन दिवस’ के रूप में मनाया गया।चिंतन दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर तथा बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल को पुष्पांजलि देकर की गई।बाल भारती पोस्ट आफिस रोड नवगछिया के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी सहित, शिक्षक सुबोध कुमार, विकास पांडे, अतुल मिश्रा ने भी इस कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त किया ।इस मौके पर स्काउट एंड गाइड के बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। DESK 04 B

बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने नवगछिया गोपाल गौशाला का लिया जायजा || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री एवं भागलपुर जिला के प्रभारी रामसूरत राय ने नवगछिया नगर परिषद के गोपाल गौशाला का जायजा लिया। इस दौरान गो सेवा की उपलब्धि को सराहनीय बताया। इस मौके पर मंत्री जी ने 11 कुंटल भूसा गौ माता के लिए दान में दिया। गोपाल गौशाला के सचिव रामप्रकाश रूंगटा ने मंत्री को गौशाला की स्थिति से अवगत कराया। मंत्री ने आश्वासन दिया गोपाल गौशाला की स्थिति को भविष्य में स्वर्णिम बनाया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष गोपाल गौशाला के उपाध्यक्ष पवन सर्राफ, अजय रुंगटा, संयुक्त सचिव विनोद भगत, सत्यनारायण जयसवाल, मुरारीलाल चिरानिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, जिला मंत्री मुकेश राणा, नगर महामंत्री […]

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से लावारिस अवस्था में 4 किलो 100 ग्राम लावारिस गांजा बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररेलवेDESK 04 B0

नवगछिया जीआरपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से बोगी संख्या ए5 के शौचालय के पास लावारिस अवस्था में चार किलो एक सौ ग्राम लावारिस गांजा बरामद किया हैं। थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि गांजा राजधानी एक्सप्रेस में जाने को लेकर के सूचना मिला था। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने बोगी की जांच किया तो शौचालय के समीप लावारिस अवस्था में दो पैकेट में गांजा रखा हुआ था। पुलिस गांजा को जब्त कर थाना लाया गया। इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। DESK 04 B

नवगछिया बाजार में आर्मी के जवान ने एक लाख रूपये की रंगदारी की मांग करते हुए चलाया गोली || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार में आर्मी के जवान राणा यादव ने एक लाख रूपये की रंगदारी की मांग करते हुए गोली चलाया। इस संबंध में नवगछिया बाजार के धर्मशाला रोड निवासी अशोक कुमार जयसवाल नवगछिया में थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया। जिसमें धोबिनया निवासी राणा यादव व एक अज्ञात को नामजद आरोपित बनाया हैं। अशोक कुमार जायसवाल ने नवगछिया थाना की पुलिस को बताया कि 21 फरवरी की रात्रि 10 बजे राणा यादव अपने एक साथी के साथ अपाची बाइक से मेरे घर के बाहर आया। गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि नवगछिया में रहना हैं तो एक लाख रूपये रंगदारी दो। अन्यथा जान से मार देंगे। यह बोलते हुए उसने मेरे उपर गोली चला दिया। मेरे उपर दो फायर किया। […]

बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के तहत खेलो बिहार पुलिस के साथ का किया गया आयोजन || GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा थाने में किया गया बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के तहत खेलो बिहार पुलिस के साथ का आयोजन जिसमें बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया था मौके पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे एक तरफ पुलिस तो एक तरफ पब्लिक के बीच बैडमिंटन खेल का आयोजन रखा गया था वह जानकारी देते हुए रंगरा थाना के थाना अध्यक्ष महताब खान ने बताया कि खेलो बिहार पुलिस के. साथ का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलेगा मौके पर मौजूदरंगरा के थाना अध्यक्ष महताब ख़ान जिला परिषद शवाना आजमी, बनिया के मुखिया गुड़िया देवी, कैलाश यादव उप सरपंच, पूर्व सरपंच सुबोध मंडल भवानीपुर, गफ्फार, छोटू सिंह सुमित यादव मौजूद थे DESK 04 B

ढोलबज्जा के पंचायत भवन में, 72 लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

गुरुवार को खैरपुर कदवा व नगरह पंचायत के लोग प्रखंड कार्यालय में आवेदन करेंगे जमा.ढोलबज्जा: अपने पंचायत के लोगों को राशन कार्ड बनवाने को लेकर मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव के विशेष पहल पर पंचायत भवन ढोलबज्जा में हीं वहां के 72 लोगों ने आनलाइन आवेदन जमा कर दिए हैं. मुखिया ने बताया- जब तक छुटे हुए लोगों का नया राशन कार्ड बनाने, नाम जोडवाने व हटाने का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक ढोलबज्जा पंचायत भवन परिसर में हीं कैंप लगा कर यहां के लोगों के आवेदन जमा लिए जायेंगे. उधर राशन कार्ड के लिए बुधवार को यमुनियां व जगतपुर, गुरुवार को खैरपुर कदवा व नगरह, शुक्रवार को पुनामा प्रतापनगर व खगड़ा पंचायत के लोगों के आवेदन […]

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम बाद कदवा पहुंचे भूमि सुधार मंत्री ने की अपील || GS NEWS

भागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

हम सब मिल कर समाज के अंदर कुरीतियों को समाप्त करें. ढोलबज्जा: मंगलवार को भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के बाद बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय खैरपुर कदवा पहुंचे. अपने गंतव्य की ओर जाने से पहले मंत्री रामसूरत राय ने पत्रकार से मुखातिब होकर कहा कि- आज मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान में आए थे. समाज सुधार का मतलब है, पूरे समाज को सुधारना पड़ेगा. साथ हीं कदवा के लोगों से अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि पहले आप सुधरें, सुधरने का मतलब है कि- आप नशा मुक्त बिहार बनावें. नशा मुक्त अपना परिवार व अपना शरीर बनावें. नशा के साथ-साथ बाल विवाह व दहेज प्रथा है. समाज के अंदर जितने भी […]