Month: February 2022

एचडीएफसी बैंक कर्मी से कटिहार नवगछिया सीमा क्षेत्र के बीच में 13 लाख 30 हजार रूपए की हुई बड़ी लूट || GS NEWS

अपराधनवगछियारंगरा चौकDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक कर्मी से हथियार के बल पर कटिहार नवगछिया सीमा क्षेत्र के एनएच 31 पर 13 लाख ₹30 हजार रुपए की लूट कर ली गई है, आपको बताते चलें कि सुबे के मुखिया नीतीश कुमार भागलपुर दौरे पर हैं, जहां पर वे समाज सुधार अभियान कर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों को सुधारने की अपील कर रहे हैं, तो वही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी किए। इसी दौरान भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला सीमा क्षेत्र रंगरा ओपी एनएच 31 और कटिहार सीमा के कुर्सेला सीमा क्षेत्र के पास नवगछिया से कुर्सेला जा रहे हैं एचडीएफसी बैंक के कर्मी से अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 13 लाख ₹30 […]

मुख्यमंत्री नितीश कुमार को उनकी योजनाओं पर आधारित अंग प्रदेश की मंजूषा पेंटिंग की गई भेंट ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रेशमी शहर भागलपुर के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम दौरे पर आए मुख्यमंत्री, अन्य कई मंत्री एवं अधिकारीगण का भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत का पूरा इंतजाम किया गया था ,साथ ही अंग जनपद से जुड़े विषयों की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई, इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के साथ साथ सभी अतिथियों को अंग प्रदेश की अमूल्य धरोहर मंजूषा पेंटिंग भेंट स्वरूप दी गई, जिसमें मंजूषा कला आधारित समाज सुधार अभियान का डिजाइन तैयार किया गया था, यह डिजाइन मनोज पंडित के द्वारा तैयार किया गया था। मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से मंजूषा पेंटिंग भेंट देने की तैयार पहले से ही की गई थी साथ ही मंजूषा आधारित कुल्लड़ में चाय दिए गए, […]

मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत पहुंचे भागलपुर,बांका – भागलपुर से आए 1500 जीविका दीदियों को किया सम्बोधित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरराजनीतिBarun Kumar Babul0

कई योजनाओं के बारे में बताया, दिए कई सौगात रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पहुचे। मुख्यमंत्री के स्वागत में प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीना ने पौधा देकर और अन्य मंत्रियों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पौधा देकर स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने बांका व भागलपुर से आए 1500 जीविका दीदी को संबोधित किए । इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम, डीआईजी सुजीत कुमार, कमिश्नर प्रेम सिंह मीना,सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, डीडीसी प्रतिभा रानी समेत कई पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर समाज सुधार अभियान के तहत कई विषयों पर अपनी बाते […]

मुख्यमंत्री के खिलाफ़ प्रदर्शन करते तीन छात्र नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाज सुधार अभियान के दौरान भागलपुर पहुंचने पर उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 3 छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । दरअसल छात्र संगठन आईसा के कार्यकर्ता तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र नेता सौरभ कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने के लिए तिलकामांझी चौक पहुंचे । इसी दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तिलकामांझी चौक पर तैनात सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस बल की सहायता से प्रदर्शन कर रहे तीनों छात्र को अपनी हिरासत में ले लिया । DESK 04 B

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने खुद संभाला कमान,|| GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत भागलपुर आगमन पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा को लेकर विशेष पहल किए थे। कई जगह मेटल डिटेक्टर टीम लगाए गए थे तो कई जगह बेरिकेटिंग लगाएं गए थे। मंच पर वीआईपी पास एवं दर्शक दीर्घा में भी बिना पास के प्रवेश वर्जित था। पूरा भागलपुर हवाई अड्डा मानो पुलीस छावनी में तब्दील हो गया था, दर्जनों डीएसपी स्तर के पदाधिकारी की तैनाती थी एवं सैकड़ों जवान को हवाई अड्डा मैदान के चप्पे चप्पे पर नज़र थी। जिसमे सैकड़ों महिला व पुरुष बीएमपी के जवान, गोरखा जवान, एआरबी के […]

दीपक सिंह हत्याकांड की मुख्य गवाह शबनम कुमारी का शव मिला फंदे से लटका ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के मधुसूदनपुर इलाके के बहवलपुर निवासी दीपक सिंह हत्यकांड की मुख्य गवाह शबनम कुमारी का शव फंदे में लटका पाया गया है। शव मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कौआकोली लक्ष्मणबाग स्थित उसके घर के कमरे में घटी है। घटना बीते सोमवार शाम चार बजे की बताई जा रही है। मृतका की बहन करीना ने बताया कि घटना को लेकर मधुसूदनपुर पुलिस को सूचना शाम 4 बजे ही दी गई थी लेकिन 18 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। शव को फंदे से उतारने के बाद पंचनामा की प्रक्रिया की गई,दीपक सिंह हत्याकांड में मधुसूदनपुर पुलिस ने शबनम उर्फ सब्बो को पूछताछ के लिए हत्याकांड के बाद ले कर गई थी। आशंका जताई जा रही है कि […]

बरारी पश्चिम टोला में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला बरारी पश्चिम टोला का है,बेलसर एकचारी का रहने वाला संजय यादव का पुत्र सूरज कुमार जो अपने नानी के यहां बरारी पश्चिम टोला में रहकर बचपन से पढ़ाई लिखाई करता था ,उसने रूम के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।बताते चलें कि सूरज महादेव सिंह कॉलेज इंटर फर्स्ट ईयर का छात्र था, परिजनों को जैसे ही पता चला वह आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल उसे ले गया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूत्रों की माने तो आर्थिक तंगी से सूरज ने यह कदम उठाया। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। DESK 04

सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाई भागलपुर के आदर्श आनंद ने, Youtube पर आर्दश के 1.55 मिलियन Follower ||GS NEWS

पंचायत चुनाव 2021बिहारभागलपुरDESK 040

यू ट्यूब पर आर्दश के 1.55 मिलियन फॉलोअर्स रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। सोशल मीडिया से लेकर अब मेन स्ट्रीम मीडिया पर भागलपुर, बिहार के आदर्श आनंद के यूनिक करैक्टर ने लाखों को अपना फैन बना दिया है। यूट्यूब फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म पर कई मनोरंजक वीडियो में आदर्श ने भागलपुर मीडिया से खास बात बताई।भागलपुर में बरारी इलाके के संत नगर में आदर्श आनंद का पैतृक घर है। जहां एक आम सी जिंदगी के बीच भागलपुर का ये स्टार लड़का अपने लाखों फैंस के लिए वीडियो बना रहा था। पता चला कि आदर्श डाउन टू अर्थ है। टिक टाक और फिर यू ट्यूब और अब इंस्टाग्राम, इंटरनेट मीडिया पर अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों को फैन बना […]

पुर्व सासंद सह भारत के पुर्व राजदुत डॉ.गौरीशंकर राजहंस के अस्थि कलश पर समाजिक संगठन एंव सभी दल के नेताओं ने दिए श्रध्दांजलि || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के पुर्व सासंद सह भारत के पुर्व राजदूत एंव वरिष्ठ पत्रकार डॉ.गौरी शंकर राजहंस के 20 दिसंबर को निधन होने पर दिल्ली से अस्थि कलश गंगा मे विर्सजन को लेकर उनके आवास राजहंस गली मे उनके पैतृक घर लाया गया ।इस दौरान विधायक, डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल,कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विनय शर्मा,सभापति नीलम देवी,जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह,छात्र नेता मणिष कुमार,कोंग्रेस नेता अचल झा,संजीव झा,अयुब ईसलाही, सुबोध सिंह,अनुज साह,राजद नेता अफरोज आलम,जदयु नेता पवन केसान, ने डॉ. गौरीशंकर राजहंस जी के अस्थि कलश पर श्रध्दांजलि दिए।इस दौरान सभी नेताओं ने उनके गुणवत्ता एंव विशेषताओं के बारे मे विस्तार से बताए हुए श्रध्दांजलि दिए। साथ ही डॉ.गौरीशंकर राजहंस के असि्थ कलश गंगा मे विर्सजन यात्रा निकाला गया। DESK […]