Month: February 2022

टीएनबी कॉलेजिएट खोता जा रहा अपना अस्तित्व, मैदान पर दबंगों का कब्जा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

जिस मैदान में खेलते थे बच्चे,वहां पार्किंग और मकान बनाने के रखे जाते हैं सामान रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर समेत पूरे बिहार के गौरव में शामिल टीएनबी कॉलेजिएट अब अपना अस्तित्व खोते जा रहा है। इसके मैदान पर दबंगों का कब्जा है। पास में खुले एक होटल के सारे गाड़ियों की पार्किंग टीएनबी कॉलेजिएट के मैदान में होती है। इससे छात्रों के बौद्धिक विकास पर असर पड़ रहा है। उन्हें खेलकूद में परेशानी हो रही है। पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन बेबस बना हुआ है और दबंगों के आगे स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत पूरे शिक्षा विभाग की सिट्टी-पिट्टी गुम है। प्रशासनिक और पुलिस अमला टीएनबी कॉलेजिएट के मैदान पर कब्जा होते देख रहा है, लेकिन किस जगह की कार्यवाही नहीं […]

गंगा प्रसाद झील में अवैध रूप से पक्षी शिकार करने को लेकर दो शिकारी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

गंगा प्रसाद भी झील में अवैध रूप से पक्षी शिकार करने को लेकर दो शिकारी गिरफ्तार। आरोपित सैदपुर गोढ़ियारी निवासी मुकेश कुमार, खरमनचक भागलपुर निवासी दिलीप मंडल हैं। नवगछिया वन विभाग के रेंज पदाधिकारी पीएन सिंह के नेतृत्व में सोमवार सुबह सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया था। गंगा प्रसाद धार के बोचाही गांव के पास शिकारियों के द्वारा कीटनाशक दवाई अनाज में मिलाकर डाल कर पक्षी का शिकार कर रहे थे। दोनों के पास दो मृत पक्षी भी बरामद किया। रेंज पदाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि नॉर्दन पेंटल पक्षी मृत मिला है। दोनो आरोपित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया। DESK 04 B

रेलवे समपार फाटक से टेंपो टकराया || GS NEWS

नवगछियाभागलपुररेलवेDESK 04 B0

प्रखंड के कटिहार-बरौनी रेल खंड के बीच बलहा गांव के सामने रेलवे समपार फाटक से सोमवार को एक टेंपो टकरा गया। टेंपो टकराने के बाद संपर्क बूम और टेंपो क्षतिग्रस्त हुआ। मिली जानकारी के अनुसार समपार से टेंपो टकराने के कुछ ही मिनट पूर्व 12524 एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी थी। ट्रेन गुजरने के कुछ ही सेकेंड के बाद समपार से टेंपो टकरा गया। घटना होता देख टेंपो चालक टेंपो छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टेम्पो को जप्त कर लिया गया है टेंपो चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी DESK 04 B

रंगरा : सेविका सहायिका अपनी मांग को लेकर दिया धरना || GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकशिक्षाDESK 04 B0

रंगरा प्रखंड में सेविका सहायिका अपनी मांग को लेकर धरना दिया। परियोजना कार्यालय रंगरा परिसर में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पार्वती कुमारी की अध्यक्षता में बिहार राज्य आंगनबाड़ी यूनियन पटना द्वारा आयोजित चरण बद्ध आंदोलन के तहत 14 से 29 मार्च अपनी 15 सूत्री मांगों के धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें रंगरा प्रखंड परियोजना की सभी सेविका जैसे हर्षदा, लक्ष्मी, ज्योति, रीना, रेखा, आभा, सोनी, आयशा, रंजना, रचना, प्रियंका आदि सेविका ने भाग ली। सेविका का मुख्य मांग मानदेय के बदले वेतन दिया जाय। सरकारी कर्मचारी का दर्जा दें। इसका मांग पत्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सभी सेविका सहायिका के द्वारा दिया गया। DESK 04 B

सरपंच चला रहे रात्रि निशुल्क पाठशाला ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सशुांत कुमार चला रहे रात्रि निशुल्क पाठशाला। सरपंच कचहरी परिसर में ही निशुल्क रात्रि की पाठाशाला चल रहा हैं। जिसमें 28 छात्र नामंकित हैं। वर्ष छह से लेकर 10 वर्ग के बच्चों का निशुल्क पढ़ाया जाता हैं। गरीब घर के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती हैं। बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव के मार्गदर्शन में लेट्स इंस्पायर बिहार का गठन किया गया था। जिसके अर्न्तगत छात्रों को निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा हैं। इसमें कई शिक्षक जुड़ गए। हैं मनोज कुमार गणित की शिक्षा देते हैं। मिथलेश भौतिकी पढ़ाते हैं। अजीत कुमार अर्थशास्त्र व सुशांत कुमार इतिहास पढ़ाते हैं। DESK 04 B

भागलपुर जिला कराटे संघ का हुआ पुनर्गठन, चेयरमैन राजेश साह और अध्यक्ष मो.मसीउल ओला को बनाया गया || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। आज भागलपुर जिला कराटे संघ का पूर्णगठन स्थानीय हॉल तातारपुर में किया गया,जिसमें भागलपुर जिला के सभी कराटे के मुख्य प्रशिक्षक के सहमति से राजेश शाह को चेयरमैन, मो० मसिउल ओला (छोटू) को अध्यक्ष एवं मनीष कुमार शर्मा को सचिव बनाया गया,इस बैठक में भागलपुर जिला के रोहित खेतान, कृष्णा मेहता, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, कुंदन यादव, मिथुन कुमार पासवान, बाल्मीकि कुमार एवं सहारा मंच फाउंडेशन के प्रेसिडेंट व समाजसेवी अकबर टाइगर खान मौजूद थे। DESK 04 B