Month: February 2022

अपराधियों ने महिला की गला रेतकर शव को फेंका खेत में , इलाके में सनसनी ||GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नाथनगर थाना क्षेत्र के छोटी हरिदासपुर में धारदार हथियार से गला रेत कर एक महिला का शव खेत में फेंक दिया| घटना की सूचना मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई| मृतक महिला की पहचान छोटी हरिदासपुर निवासी लाले मंडल के धर्मपत्नी जीरा देवी के रूप में हुई है| परिजन सूत्रों के मुताबिक महिला की हत्या का आरोप स्थानीय लोगों पर लगाया है, मृतक के बेटा ने बताया कि उनके खेत में शराब का पार्टी चलता था| जिसका विरोध करने पर उनकी मम्मी की हत्या की गई है| जीरा देवी रोज की तरह घर से सटे खेत में बने बसा पर रह कर बगीचे की रखवाली करती थी| जिरा देवी के पति लाले मंडल करीब 2 […]

वाहन लूट रहे अपराधी ने पुलिस पर कर दिया फायरिंग, बाइक से भागनें के क्रम में बस से टकराई, हुए घायल ||GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

वाहन लूट रहे अपराधी ने पुलिस पर हुआ। बताया गया कि खरीक थाना क्षेत्र के चकमैदा एनएच 31 पर तीन की संख्या में अपराधी वाहन लूट रहे थे। इसी दौरान खरीक थाना की गश्ती वाहन वहां पहुंच गई। पुलिस को देखकर सभी अपराधी मोटरसाइकिल से भागने लगे। पुलिस की गश्ती जीप भी आरोपित को पकड़ने के लिए पीछे थे। जिरोमाइल के पास पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दिया। दो गोली पुलिस की जीप में लगी। जिससे गाड़ी में गोली लगने से छेद हो गया। भागने के दौरान ही अपराधियों की बाइक बस से टकरा गई। जिसमें दो व्यक्ति जख्मी हो गए। एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस दोनो को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती […]

अवैध संबंध में भाई ने अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर काजू की की थी हत्या हत्या का कोई पछतावा नहीं || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। हत्या जैसे खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे भाई को कोई पछतावा नहीं है और वह बार-बार कह रहा है कि उसने अपनी बहन के साथ अवैध संबंध को लेकर काजू की गला दबाकर हत्या कर दी । हत्यारा मनोरंजन यादव खुद को काजू हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताते हुए बताता है कि उसने अपने तीन साथियों के साथ काजू की गला दबाकर हत्या कर कहलगांव गंगा तट स्थित सीढी घाट से शव को गंगा नदी में फेंक दिया । मनोरंजन ने बताया कि काजू के साथ उसकी बहन बेचू का अवैध संबंध था । और जब वह और उसके परिजनों ने काजू का विरोध किया तो का जो उसके साथ गाली क्लोज करने लगा । जिससे […]

नारायणपुर : कुल देवता के घर निर्माण के दौरान जमकर हुई मारपीट || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 04 B0

भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गंव में कुल देवता के घर निर्माण के दौरान जमकर मारपीट हुई। जिससे कई लोग जख्मी होगए। परिजनों ने घायलों का अस्पताल में इलाज कराया।घटना को लेकर नवटोलिया निवासी मिथिलेश कुमार मिश्र ने गॉव के ही गुंजन कुमार मिश्र,मणिकांत मिश्र,सोमनाथ मिश्र, संजय मिश्र,सौरभ मिश्र पर आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दुसरी और गुंजन कुमार मिश्र ने गॉव के ही गुंजन कुमार मिश्र,अजित मिश्र, मिथिलेश मिश्र, रूपेश मिश्र, दिपेश मिश्र,दिपक मिश्र,आशित मिश्र के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में प्राथमाकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। DESK 04 B

जेएनएम योजना के तहत निकाली गयी स्वच्छता जागरूकता रैली || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद के द्वारा जेएनएम योजना के तहत गठित संघ सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। रैली में शामिल महिलाएं पूरे बाजार में घुमघुमकर स्वच्छता का संदेश दे रही थी, जिसमें शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने आस-पास स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।रैली में निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष प्रीति देवी महिलाओ के साथ चल रही थी। रैली में समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद रणजीत भगत,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, सिटी मैनेजर अजहर हुसैन, नगर मिशन प्रबंधक संदीप कुमार वर्मा, रंजीत कुमार ,आलोक कुमार एवं जेएमएम के सीईओ सीआरपी मौजूद थे। DESK 04 B