Month: February 2022

नवगछिया काली मंदिर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

विधिक सेवा समिति नवगछिया के तत्वावधान में नवगछिया वार्ड नं 21 स्थित काली मंदिर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में राष्ट्रीय लोक अदालत कोविड के विरुद्ध रोकथाम विधिक सेवा प्राधिकार के द्धारा आपदा पीड़ितों को विधिक सहायता ग़रीबी उन्मूलन योजना पर चर्चा कर विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में पैनल अधिवक्ता सुमित कुमार डिडवानिया ने शिविर में कई प्रकार की जानकारी दी गई मौके पर पी एल वी विनय कुमार वार्ड नं 21 के पार्षद रंजीत कुमार भगत सहित उमेश गुप्ता रामाकांत मिश्रा रविंद्र कुमार जुगनू भगत राजेश कुमार रवि पोद्दार पंकज भगत ने भाग लिया। DESK 04 B

बूथ कमेटी तैयार करने के लिए नवगछिया के भाजपा कार्यालय में हुई बैठक || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

बूथ कमेटी तैयार करने के लिए नवगछिया के भाजपा कार्यलय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने किया। बैठक में 25 फरवरी तक सभी 21 सदस्य बूथ कमेटी तैयार कर जिला कार्यलय में जमा करेंगे। माइक्रोडोनेशन पंचायत स्तर तक आईटी सेल के सहयोग से पूर्ण कराया जायेगा। 27 फरवरी को प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर करने का निर्णय लिया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष गीता देवी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, प्रो भोला कुवर, अरविंद चौधरी, श्री किशोर झा, राजेश यादव, आलोक सिंह मौजूद थे। DESK 04 B

बिहार सरकार के राज्य एवं भूमि सुधार सह भागलपुर प्रभारी मंत्री रामसूरत राय पहुंचे भागलपुर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

होंगे नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम में शामिल रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।. भागलपुर,बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार सह भागलपुर प्रभारी मंत्री राम सूरत राय का भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के भागलपुर कार्यक्रम में शामिल होने आए। कल सभा स्थल का मुआयना करेंगे। बैजनी में भाजपा कार्यकर्ता कुश पांडेय के बड़े भाई के वर वधु के स्वागत भोज में शामिल हुए। 22 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।इस अवसर पर भाजपा भागलपुर कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री प्रणब दास, के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल […]

ड्रीम फैशन वीक बिहार की ओर से मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 का ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। वन मिलियन ड्रीम प्रोडक्शन,ड्रीम फैशन वीक बिहार की ओर से मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 का आयोजन रेशमी शहर भागलपुर में आयोजित हुई, ड्रीम फैशन वीक बिहार के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कुणाल कुमार सिंह थे, साथ ही निर्णायक की भूमिका में सागर आनंद (एमटीवी लव स्कूल फेम) और सृष्टि साव(ताज मिस यूनिवर्स 2021) थे। भागलपुर वासियों के लिए यह कार्यक्रम काफी आकर्षक था। इस कार्यक्रम में आए तमाम मॉडल ने रैंप पर चलकर अपने अदाओं का जलवा बिखेरा। मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 के इस आयोजन में तकरीबन 35 से 40 सदस्यों ने काफी मेहनत कर इस कार्यक्रम को यह मुकाम दिलाया। जिसमें फैजल, अभिजीत के अलावे संजीव सुमन अली विनीत […]

एक दिवसीय सत्संग का सत्संगप्रेमी ने लिया आनंद||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया:-  रंगरा प्रखंड के सहौरा में रविवार को  एक दिवसीय सत्संग का आयोजन सहौरा निवासी बिलास यादव के यहां हुआ जिसमें पंजाब प्रांत से आए संतमत के प्रवचनकार्ता  पुज्य पुर्ण चैतन्य जी महाराज, जगरनाथ बाबा, विनय सागर जी सहित प्रचार मंत्री लड्डू बाबा द्वारा भजन कीर्तन प्रवचन हुआ इस अवसर पर पुज्य चैतन्य बाबा ने कहा कि   सत्संग ही जीवन है सत्संग ही ईश्वर का निजी अंग है वहीं श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि सत्संग के बिना मनुष्य का जीवन निराधार है इस अवसर पर सत्संगप्रेमी गण मौजूद रहे|| DESK 04 B

गांवों में 10-10 नये सदस्य बनायेगा जदयू || GS NEWS

नवगछियाराजनीतिDESK 04 B0

जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला नवगछिया के बिहपुर प्रखंड की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल की अध्यक्षता में डाक बंगला में आयोजित हुई. बैठक के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा थे. जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि प्रदेश के आदेशानुसार पंचायत कमेटी का गठन और सभी गांवों में दस-दस नये साथियों को संगठन से जोड़ना है. इस संबंध में जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने सभी प्रखंड अध्यक्ष और प्रभारी को निर्देश दिया है कि 26 फरवरी तक सभी गांवों में दस-दस नये साथियों को संगठन से जोड़ने का काम पूरा हो जाए. मौके पर बिहपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, जिला महासचिव शिवशंकर चौधरी, सत्य प्रकाश सिंह, प्रखंड प्रभारी राजनीति तांति व अन्य मौजूद […]

ईस्माइलपुर प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत दुकानों में मिलावटी रसायनिक खाद मिलने से किसान परेशान || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाDESK 04 B0

ईस्माइलपुर प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत दुकानों में इन दिनों मिलावटी रसायनिक खाद मिलने से किसान परेशान है। रविवार को एक किसान पिंटू कुमार के द्वारा आईपीएल की पोटाश की बोरी 1200 रूपये में खरीद कर खेत में लेकर के गया। लेकिन पोटाश की जब बोरी खोल कर देखा तो पोटाश में रंग निकल रहा था। किसान के द्वारा उसे पानी में डालकर देखा गया तो पोटाश के नाम पर सिर्फ नमक और रंग मिला हुआ था। किसान ने इसकी शिकायत में दुकानदार से किया तो बोला जो हमें मिला हैं वही हम बेचते हैं। वहीं इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय अधिकारी को भी दिया। किसान ने बताया कि हम रामदीरी गांव से लक्ष्मीपुर आए थे। वहां पर रंजीत मंडल […]

गोपालपुर प्रखंड में पीडीएस दुकानों से गरीबों का निवाला कालाबाजारी में बेचे जाने का सिलसिला लगातार जारी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर प्रखंड में पीडीएस दुकानों से गरीबों का निवाला काला बाजारी में बेचे जाने का सिलसिला लगातार जारी है।तिनटंगा करारी, डुमरिया के पीडीएस डीलर के बाद अभिया बाजार में रविवार की सुबह से ही पीडीएस की गेहूं कालाबाजारी में बेचने हेतु ऑटो पर लोड कर ले जाने का वीडीओ वायरल हो रहा है। गाड़ी पर 28 बोरा गैंहू लोड था। ग्रामीणों ने रात्रि के 11 बजे पकड़ा। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी व एमो को फोन पर दिया। घटना स्थल पर सुबह आठ बजे पुलिस पहुंची तो वहां कुछ भी नहीं था। पुलिस पहुंचने से पहले मामला जनप्रतिनिधियों ने मिलकर पेचअप कर दिया । किंतु इस मामले का वीडीओ व फोटो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल […]

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की बैठक में नई कमिटी का गठन
सीएस डॉ उमेश शर्मा अध्यक्ष, डॉ वरूण कुमार चुने गए सचिव ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ भागलपुर जिला इकाई की बैठक सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल परिसर में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति चुनाव करवाकर नई कमिटी का गठन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बांका के डीएस डॉ राजकुमार चौधरी एवं डॉ मनोज कुमार चौधरी थे। भासा के नये अध्यक्ष के रूप में सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अंजना कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ विवेकानंद दास, डॉ साकेत रंजन, सचिव डॉ वरूण कुमार, संयुक्त सचिव डॉ आनंद मोहन शुक्ला, डॉ सुधांशु कुमार, डॉ अनुपमा सहाय, ट्रेजर डॉ जय कुमार, प्रेस मीडिया प्रभारी डॉ मोनिस आलम, राज्य समन्यवक डॉ नीरज कुमार सिंह, डॉ राहुल कुमार बसु, जिला समन्वयक डॉ बी दास, डॉ विनय कुमार चुने गए।भासा की बैठक में आये चिकित्सकों […]