Month: February 2022

खेल खेल में हुए विवाद मे युवक की ईट पत्थर से कुचल कर की गई हत्या || GS NEWS

अपराधखेल कूदनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:- निवास मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनगंज गांव में एक 28 वर्षीय जय किशोर मंडल का सरकारी विद्यालय के प्रांगण में जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद के दौरान अपराधी ने ईट पत्थर से सर पर मार कर उसे घायल कर दिया, वह वहीं पर अचेत मुद्रा में चला गया तभी घरवाले उसे प्राथमिक उपचार के लिए रतनगंज हॉस्पिटल ले गए परंतु वहां के डॉक्टर उसे रेफर कर दिया , मायागंज जाने के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई, बताते चलें कि रतनगंज का रहने वाला भगवान ताती का पुत्र दिहाड़ी मजदूरी करता था, उनकी शादी 2016 में ही हुई थी इनके एक लड़का भी था, यह भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया, पूरे परिवार में […]

डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षण, कहा- काम में लाएं तेजी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुररेलवेDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में रेल यात्रियों की सुविधा विस्तार के लिए डीआरएम ने भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण किया, उन्होंने भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए सभी योजनाओं को देखा साथ ही साथ प्रवेश गेट द्वार एवं मधुबनी व मंजूषा पेंटिंग पर जोर देते हुए रेलवे के हर दीवार पर उकेरने की बात कही, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा सभी कामों में तेजी लाएं साथ ही साथ लापरवाही किए जाने वाले कर्मियों के को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने स्टेशन से जुड़ी सभी समस्याओं की भी जानकारी ली साथ ही साथ स्टेशन यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का भी निर्देश दिया। DESK 04 B

बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में एंटी लिकर और थाना के सहयोग से शराब माफियाओं के घर से की गई छापेमारी || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नीतीश कुमार के शराबबंदी योजना को लेकर पूरे सूबे में में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है , रोको टोका अभियान के तहत भी शराब की चेकिंग की जा रही है साथ ही साथ हर थाने को भी इत्तलाह कर दिया गया है कि शराब बंदी को लेकर विशेष छापेमारी की जाए ,उसी बाबत आज बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में एंटी लिकर और थाना के सहयोग से शराब माफियाओं के घर की छापेमारी की गई जिससे शराब बनाने के कई उपकरण एवं कच्चा पदार्थ बरामद किया गया, वही शराब बनाने के कच्चे सामान को जप्त कर लिया गया साथ ही जो शराब पकड़ाया है उसे भी नष्ट कर दिया गया साथ ही पूछताछ के लिए […]

महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर में बैठक आयोजित||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर के प्रांगण मे अहम बैठक कि गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने की ।बैठक के दौरान महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर चर्चा हुई । इस दौरान अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस बार भी महाशिवरात्रि मे बाबा भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम के लिए तैयारी की जा रही हैं। अजगैबीनाथ मंदिर प्रागण से महाशिवरात्रि मे भव्य झांकी निकाली जाएगी। इसके लिए कलाकार झांकी की तैयारी मे अभी से जुट गए हैं। झांकी मे प्रथम,दुतीय,तृतीय स्थान आनेवाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाता हैं।महाशिवरात्रि मे बाबा भोलेनाथ का बारात में घोड़े बेलगाडी सहित अन्य प्रकार के झांकियों के साथ पुरे नगर भ्रमण कराया जाएगा । बारात […]

ऐमरा बिहार की ओर से विज़न संपर्क 2022 हुआ लॉन्च || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,आज बिहार मोबाइल रिटेलर्स एसोसियेशन के प्रदेश कमिटी की वार्षिक बैठक भागलपुर में संपन्न हुई जिसमें बिहार मोबाइल रिटेलर्स एसोसियेशन की पूरी कोर कमेटी ने बिहार के अलग-अलग हिस्से से आकर एक जगह जमा हो कर संगठन की मजबूती के लिए चर्चा की गई ।बैठक में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसियेशन का प्रदेश कार्यालय मुज्जफ्फरपुर के रामा बाजार, मोती झील में खोलने का मोहर लगाया गया साथ ही साथ संस्था का बैंक खाता खोलने की बात रखी गई। प्रदेश अध्यक्ष शांति स्वरूप ने बैठक मे बिहार मोबाइल एसोसियेशन की आम वार्षिक मीटिंग आगामी अप्रैल मे बिहार के किसी जिले में करने की बात रखी जिसमें बिहार के 1000 से ज्यादा मोबाइल दुकानदारों के शामिल होने का […]

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का यूनियन बी एस एस आर यू के भागलपुर इकाई का हुआ वार्षिक सम्मेलन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का यूनियन बी एस एस आर यू के भागलपुर इकाई का वार्षिक सम्मेलन आजा स्थानीय कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के बाद बीएसएसआर संघ की भागलपुर इकाई का चिकित्सा सम्मेलन जो कि चिकित्सा एवं मरम्मत समिति का चयन संपन्न हुआ। इस सभा को संबोधित करने के लिए बीएसएसआर संघ के महासचिव देबाशीष राय एवं कोषाध्यक्ष कर्नल मनोज चौधरी थे , बताते चलें कि अगले दो वर्षों के लिए कार्यकारिणी समिति का चुनाव हुआ और इकाई के अध्यक्ष नितिन कुमार, उपाध्यात्र डॉ भास्कर सिंह,सचिव-शुबोशीत सेन गुप्ता, सहायक सचिव-डीबी लाल एवं कोषाध्यक्ष – सीओ के का के साथ अन्य पदाधिकारीयों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस वार्षिक सम्मेलन में भागलपुर के कई प्रतिनिधि […]

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ की बैठक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जिस विद्यालय में शिक्षक कम है पहले वहां होगी शिक्षक की नियुक्ति रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था छठे चरण का शिक्षक नियोजन जो किया जा रहा है,जिन शिक्षकों की नियुक्ति होगी उन्हें वैसे जगह भेजा जाए जहां शिक्षक कम है। मीडिया से बात करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन के बाद शिक्षकों के सूची को कल एनआईसी के साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा । जिनका चयन हो चुका है वह एनआईसी पर देखकर सुविधा जनक स्कूल का चयन कर पाएंगे वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय का चयन पूर्णरूपेण निष्पक्ष और साफ-सुथरे तरीके से किया […]

मुख्यमंत्री 22 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में समाज सुधार अभियान के तहत करेंगे लोगों को संबोधित || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट :-निभाष मोदी, भागलपुर । भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में 22 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। इसको लेकर आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, डीडीसी प्रतिभा रानी समेत कई पदाधिकारियों ने हवाई अड्डा मैदान में बन रहे मंच, पंडाल व हेलीपेड का जायजा लिया।साथ ही जल्द सुसज्जित तरीके से काम सम्पन्न कराने के दिशा निर्देश दिए। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कहीं कोई कमी नहीं दिखी है। तरह तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। वहीं एसएसपी बाबूराम ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता […]

जमीन विवाद मे चाहरदीवारी देने के क्रम में हुई विवाद ,मामला पहुंचा थाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मोहद्दीनगर थाना अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में काफी झड़प हुई, इसके बाद तत्काल चहारदीवारी कार्य प्रशासन के दबाव से बंद कर दिया गया है, संदीप कुमार का कहना है की हमारा जमीन है हमें ही बाउंड्री वॉल देने से अजय पोद्दार उर्फ जदू पोद्दार मना करते हैं यह जमीन 3:30 डिसमिल का है, जिसमें 3:30 फीट रास्ता हमलोगों का छोड़ा हुआ है लेकिन जबरन अजय पोद्दार उर्फ जद्दू पोद्दार हम लोगों को परेशान कर रहे हैं, वही घटनास्थल पर मोहद्दीनगर थाना पहुंचकर दोनों पक्षों को जमीन के कागजात लेकर सुलह के लिए थाने बुलाई है अभी भी मामला गमगीन बना हुआ है। DESK 04 B

सुलतानगंज थाना परिसर में मद्य निषेध विभाग के द्वारा दो थानों का शराब विनिष्टीकरण किए गए || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर में मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर चंदन कुमार,थानाध्यक्ष लाल बहादुर, सीओ शंभू शरण राय के मौजूदगी में सुल्तानगंज कांड संख्या 22 एवं सजौर कांड संख्या 6 का शराब नष्ट करण किया गया इस दौरान मध निषेध विभाग के इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज कांड संख्या 22 में 454.480 लीटर विदेशी 137 लीटर देशी शराब का नष्टीकरण किया गया । और सजौर थाना कांड संख्या संख्या 6 का 22. 250 के 375ml का विदेशी शराब भी नष्टीकरण किया गया । जिसमें टोटल 613.10 लीटर विदेशी शराब थे। सभी शराब को जेसीबी द्वारा सुल्तानगंज थाना परिसर में नष्टीकरण किये गए। इस दौरान दोनों थाना के एस आई एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे। DESK 04 […]