Month: February 2022

एक सोच ने बदल दी साहू परिवार की दुनिया, संयुक्त परिवार ने रच डाला इतिहास, पहले थे लखपति, अब हुए करोड़पति|| GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पूर्व मुखिया व बड़े भाई अवधेश साहू बने मार्गदर्शक, छोटे भाई ने किया अनुसरण पूर्व बिहार की पहले उद्योग की पड़ी नींव, उद्योग मंत्री भी हुए मुरीद रूप कुमार, लीगल जर्नलिस्ट, भागलपुर, बिहार ये कहानी है नवगछिया के एक गांव साहू परबत्ता की। इस गांव के पूर्व मुखिया अवधेश साहू जिन्हें लोग गांव में प्यार से चाचा कहते हैं की एक सीख व सोच ने ने उनके पूरे परिवार की दुनिया बदल दी है। पहले ये परिवार लखपति परिवार था लेकिन संयुक्त परिवार व आपस में मिलकर काम करने की प्रवृति ने इस परिवार को अब करोड़पति परिवार बना दिया है। इतना ही नहीं अब गांव से लेकर बाहर के लोग भी परिवार की एकता देखकर उसकी मिसाल देने लगे […]

राजस्व कर्मचारी पर लगाया गाली – गलौज करनें व धमकी देने का आरोप||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी नीलांबर कुमार मिश्रा के बारे में शनिवार को बलहा के दिवाकर सिंह ने नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार से शिकायत किया कि नीलांबर मिश्रा के पास काम के सिलसिले में जाता हूं तो वह गाली-गलौज अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुकदमा में फंसाने की धमकी देता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में सीनियर ऑफिसर को आवेदन भी दिया गया है। शिकायत को सुनकर एसडीएम यतेंद्रपाल ने मौके पर मौजूद सीओ अजय कुमार सरकार से मामले का जांच पड़ताल करने के लिए कहा। DESK 04 B

दलित व महादलित परिवारों को भू हदबन्दी से प्राप्त हुआ बिहार सरकार की जमीन|| GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाDESK 04 B0

इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक दलित व महादलित परिवारों को भू हदबन्दी से प्राप्त बिहार सरकार की जमीन जगदंबी पासवान, कमलेश्वरी हरिजन, प्रदीप हरिजन, विनोद हरिजन व शिवो देवी के बीच प्रति परिवार लगभग डेढ एकड जमीन पर अंचलाधिकारी रोहित पासवान व थानाध्यक्ष मणि पासवान के द्वारा कब्जा दिलवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन को बेचने व लीज पर देने पर पर्चा रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।इसलिए ऐसे जमीन लीज पर या ठेका बटेदारी पर भी नहीं देना है। DESK 04 B