Month: February 2022

भागलपुर का आकाश हुनर बाज देश की शान रियलिटी शो में टॉप 12 में अपनी जगह बना कर पूरे सूबे का किया नाम रोशन||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आकाश के नाम की गूंज आज पूरे भागलपुर की गलियों में लोग लेते दिख रहे हैं, भागलपुर का लाल आकाश सिंह एक बार फिर हुनरबाज देश की शान रियलिटी शो में टॉप 12 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है, बताते चले कि आकाश के परफॉर्मेंस के बाद सभी जजों ने उसके तारीफ के पुल बांधते दिखे ,वहीं कार्यक्रम की एंकर भारती सिंह लूथरा और परिणीति चोपड़ा ने तो उसे अपना भाई ही बना लिया, हुनरवाज देश की शान के निर्णायक में मिथुन चक्रवर्ती ,करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और विशेष अतिथि के रुप में आए रोहित शेट्टी ने एक साथ गोल्डन बजर दबाकर उसे टॉप 12 में जगह दिया। इस खबर से पूरे अंग प्रदेश और बिहार […]

नवगछिया व खरीक प्रखंड में अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए दंडाधिकारी को किया तैनात|| NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने नवगछिया व खरीक प्रखंड में अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए दंडाधिकारी को तैनात किया हैं। इस संबंध में उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनिया गांव से देवराज कापरी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए अनुरोध किया था। उसी के आलोक में 24 फरवरी को सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा।इसके लिए नवगछिया सीओ विश्वास आनंद को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया हैं। खरीक के ध्रूवगंज में भूमि का अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया हैं। वहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए 26 फरवरी को खरीक सीओ निशांत कुमार को दंडाधिकारी तैनात किया गया हैं। खरीक पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि मौके पर एम्बुलेंस उपलब्ध करवाया जाए। […]

नवगछिया में जमीन विवाद को लेकर एसीड अटैक कर भाभी व भतीजा को जलाया||GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार में जमीन विवाद को लेकर एसीड अटैक कर भाभी व भतीजा को जलाया। घायल नवगछिया बाजार के नंदलाल गली रोड निवासी आनंद प्रसाद साह की पत्नी भवानी देवी, पुत्र अरजीत कुमार हैं। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घटना की प्राथमिकी आनंद साह के बयान पर नवगछिया थाना में दर्ज की गई। जिसमें भाई अशोक साह, छोटे भाई दिलीप प्रसाद वर्मा की पत्नी किरण देवी सहित चार को नामजद आरोपित बनाया हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुस्तैनी जमीन को लेकर चारो भाइयो चल रहा है बताया गया कि अशोक साह, आनंद साह चार भाई हैं। अशोक साह व आनंद साह सहित तीन भाई का […]

अचानक लगी आग और 7 घर जलकर हुआ राख||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

धोबिनिया में आग लगने से सात लोगों का घर जलकर राख हो गया। बतया गया कि आग लगने से नरेश यादव, किरो यादव, प्रमोद यादव, बोधी यादव, रंगी यादव, हिरो यादव, अमोद यादव का घर जलकर राख हो गया। बताया गया कि नरेश यादव के घर डेढ़ लाख रूपये का समान जलकर राख हो गया। किरो यादव तीन लाख 60 हजार रूपये का समान जल गया। प्रमोद यादव के घर एक लाख रूपये का समान जल गया। बोधी यादव रंगी यादव का लगभग दो लाख रूपये का समान, हिरो यादव का 50 हजार रूपये का समान, अमोद यादव का एक लाख रूपये का समान जल गया। आग लगने की सूचना पाकर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू […]

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में नोर्मल प्रसव के लिए माँगा 20 हजार रूपये ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में प्रसव पीड़ित महिला से नोर्मल डिलवरी के लिए 20 हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया। इस संबंध में रंगरा ओपी क्षेत्र के साहु टोला भवानीपुर निवासी कन्हैया कुमार ने बताया कि पत्नी लक्ष्मी देवी को प्रसव पीड़ा हुई थी। उसे प्रसव के लिए 11.58 अनुमंडल अस्तपाल में भर्ती करवाया गया। नर्स ने प्रसव पीड़ित महिला की जांच किया। वहां पर कार्य कर रही इंदू देवी ने 20 हजार रूपये की मांग नोर्मल डिलेवरी के लिए किया। हम लोगों ने रूपये देने से इंकार किया तो उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को निजी क्लिनिक लेकर गए। वहां से पुन: अनुमंडल अस्पताल महिला लेकर पहुंच गए। चिल्ला चिल्ला कर चिकित्सक व नर्स पर […]

जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में गयी दो युवक जान||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कई संस्थानों के द्वारा कार्यक्रम किए जाते हैं उसका उद्देश्य रहता है दुर्घटना पर लगाम लगाना परंतु जिला में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है, बताते चलें कि सड़क पर एक टैंपो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे ऑटो तो दुर्घटना ग्रस्त हुआ ही साथ ही साथ जितने पैसेंजर ऑटो में बैठे थे सभी इसके शिकार हुए। इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार दो नवयुवक की मौके पर ही मौत हो गई ।वही सूत्रों की माने तो टेंपो का गति ज्यादा तीव्र होने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर बगल के खेत में जा पलटी जिससे दोनों युवक की […]

नगर निगम भागलपुर में पार्षदों का गुस्सा फूटा, सभाकक्ष में ही ढोल, नगाड़े बजाकर किया विरोध प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जय सियाराम जय जय सियाराम निगम को बुद्धि दे भगवान रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, नगर निगम सचमुच विवादों का निगम है, आज नगर निगम के सभागार में नगर निगम के पदाधिकारियों के विरुद्ध सभी पार्षदों ने झांझ मंजीरे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण लगातार चौथी बार आम सभा की बैठक स्थगित हो जाना है। मीडिया से बात करते हुए प्रीति शेखर ने कहा कि नगर निगम से लोगों की आकांक्षाएं, विश्वास जुड़ी रहती है साथ ही मूलभूत सुविधाओं को भी लेकर लोग इच्छुक रहते हैं परंतु भागलपुर नगर निगम का सिस्टम पूर्णरूपेण फेल दिख रहा है। महज तीन महीने शेष रह गए हैं कार्यकाल के, लगातार तीन बार आम बैठक स्थगित की गई आज भी बैठक […]

कहलगाँव में सीसीटीवी ने पत्रकार की बाइक चोरी होने से बचाया,एक पत्रकार ने ही चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले|| GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर जिले में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ते जा रहा है और रात के समय मे चोरों ने अंधेरे का फायदा उठा कर आसानी से चोरी कर फरार हो जाते है लेकिन शुक्रवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे तीन चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे लेकिन सीसीटीवी कैमरा घर मे लगे होने के कारण बाइक चोरी नही कर सके और चोरी करते एक चोर पकड़ा गया और दो चोर भागने में सफल रहे । पूरा मामला भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव निवासी पत्रकार अजंत कुमार के घर शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर अपने कमरे में जाकर सो […]

ड्रीम फैशन वीक बिहार की ओर से मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 का ग्रैंड फिनाले 20 फरवरी को होगा आयोजित||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करना मना था लेकिन अब बिहार सरकार ने आदेश जारी कर दिया है उसी बाबत वन मिलियन ड्रीम प्रोडक्शन,ड्रीम फैशन वीक बिहार की ओर से मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 का आयोजन रेशमी शहर भागलपुर में 20 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है, इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन एवं वाइल्ड कार्ड एंट्री ओपन है । आज प्रेस वार्ता में ड्रीम फैशन वीक बिहार के निदेशक ने कहा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कुणाल कुमार सिंह रहेंगे, साथ ही प्रेस वार्ता में बताया गया कि सागर आनंद (एमटीवी लव स्कूल फेम) और सृष्टि साव(ताज मिस यूनिवर्स 2021) मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 के निर्णायक […]