Month: February 2022

नवगछिया अनुमंडल के एसटीएस की सड़क दुर्घटना में मौत||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के टीबी विभाग के एसटीएस प्रतीक जोयस की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक प्रतीक जोयस भागलपुर के मुंदीचक का रहने वाला था। दुर्घटना परवत्ता थाना के विक्रमशिला सेतु पर हुआ। इस कारण जाम लग गया। वह अनुमंडल अस्पताल के अतिरिक्त यक्ष्मा केंद्र में सिनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहा था। अस्पताल में वह पिछले दो वर्ष से कार्य कर रहे थे। बताया गया कि अस्पताल से कार्य कर जिला यक्ष्मा केंद्र रिपोर्ट जमा करने जा रहे थे। विक्रमशिला सेतु के पास पीछे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के पास 20 फीट घसीटते हुए आगे गए। घटना की सूचना पाकर […]

बाइक जांच अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल||GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

ललमटिया थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही ललमटिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नाथनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी स्व रूपन मंडल के पुत्र कपिलदेव मंडल है। वहीं पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि उक्त गाड़ी एकचारी थाना क्षेत्र निवासी अशोक मंडल के पुत्र ब्रजेश मंडल ने उसे दिया था वहीं वह गाड़ी झारखंड के गोड्डा से चोरी कर लाया था,गाड़ी रखने के एवज में दो हजार रुपये भी दिए थे।चोरी हुई बाइक बरामद की गयी है।वहीं ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। DESK 04 B

मैट्रिक की परीक्षा में बनारसी लाल कॉलेज में कदाचार करते हुए एक छात्रा धराई||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

मैट्रिक की परीक्षा में एक छात्रा कदाचार करते हुए पकड़ी गई। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलएस कॉलेज नवगछिया में एक छात्रा परीक्षा के दौरान पकड़ी गई। छात्रा को स्पेल कर दिया गया। छात्रा से दो हजार रूपया जुर्माना वसूल करने के पश्चात छोड़ा गया। प्रथम पाली में 130 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। बाल भारती में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 543 छात्राओं ने परीक्षा दिया। बीएलएस कालेज में 19 छात्राएं अनुपस्थित थी। 675 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटरस्तरीय हाईस्कूल में पांच छात्राएं अनुपस्थित थी। 462 छात्राओं ने परीक्षा दी। रूंगटा बालिक उच्च विद्यालय में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी। 367 छात्राओं ने परीक्षा दी। जीबी कॉलेज नवगछिया में 18 छात्र अनुपस्थित थे। 478 छात्रों ने परीक्षा […]

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बांटा हेलमेट ||GS NEWS

निधननिभाष मोदी की रिपोर्टरेलवेDESK 04 B0

रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,जीवन जागृति सोसायटी ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत फिर से चलाया एक अभियान, आज सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जितने भी मोटरसाइकिल पर सवार यात्री थे उसके पीछे जो भी महिला बिना हेलमेट के बैठी थी उन्हें जीवन जागृति सोसाइटी के तरफ से हेलमेट प्रदान किया गया और उनसे आग्रह किया गया कि आप जब भी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे तो हेलमेट अवश्य लगाएं, वही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा हमारा उद्देश्य है सड़क दुर्घटना कम से कम हो और ट्रैफिक नियमों का पालन लोग अवश्य करें, वही कार्यक्रम में डीटीओ भागलपुर , एमवीआई भागलपुर,यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर, जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। DESK 04 […]

भागलपुर में पिछले 24 घंटे में मिलें तीन कोरोना पॉजिटिव, कार्यक्रम में धड़ल्ले से उड़ती रही कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां, चेहरे से मास्क तक नदारद|| GS NEWS

कोरोनाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। बेशक प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो गया हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है । आए दिन भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और सिर्फ शहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तीन कोरोना संक्रमित मरीज भी पाए गए हैं । और जिन जनप्रतिनिधियों, नेताओं और अधिकारियों के कंधों पर संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी हो .वही नियम कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए । दरअसल बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर के जीरोमाइल स्थित रेशम भवन बुनकरों को बुनियादी रीलिंग मशीन वितरित करने पहुंचे थे । कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे मंत्री के अलावे कांग्रेस विधानमंडल दल के […]

उद्योग मंत्री नें बिहार का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एवं बिहार का पहला एथेनॉल प्लांट का किया भूमि पूजन ||GS NEWS

किसानखेत खलिहाननवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर जिले के नवगछिया के परवत्ता थाना अंतर्गत जहान्वी चौक साहू पेट्रोल पंप के ठीक सामने बिहार का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोरेज साहू कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एवं बिहार का पहला एथेनॉल प्लांट का भूमि पूजन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा किया गया । गौरतलब हो कि साहू एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मक्का इथेनॉल प्लांट 6500 मेट्रिक टन कैपेसिटी वाला प्लांट है।साहू कोल्ड स्टोरेज के संचालक नीरज कुमार साहू ने बताया कि यह सबसे आधुनिक कोल्ड स्टोरेज है। यहां पर सब्जी एवं अनाज के उत्तम स्टोरेज की सुविधा रहेगी, जिसमे सामान को सुरक्षित रखने के लिए 18 डिग्री तक तापमान को रखने की सुविधा है। कोल्ड स्टोरेज के सामने धर्म […]

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रेशम भवन में बुनकरों को सौगात, महिलाओं को बुनियादी रिलिंग मशीन का किया वितरण||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एक दिवसीय दौरे पर हस्तकरघा व रेशम भवन भागलपुर पहुंचे। वहां उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी हाट का निरीक्षण किया। साथ ही इलाके के सैकड़ों बुनकरों के बीच बुनियादी रिलिंग मशीन का वितरण किया। आपको बता दें कि अभी भी ग्रामीण इलाकों में तसर सिल्क के उत्पादन में कोकून से रेशा निकालने के लिए महिलाएं जांघ का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के प्रयास एवम केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा बुनियादी थाई रिलिंग मशीन के उपलब्ध कराने से हस्तकरघा जैसे कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर इलाके के बुनकरों के विकास के लिए एनडीए और यूपीए के नेता भी संकल्पित हैं, वैसा हर बार दिखता है। बिहार […]

नदी में छलांग लगा कर बचाई ग्रामीण की जान|| GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के बडी मकंदपुर निवासी संतोष कुमार चौधरी ने अपनी जान की परवाह किये बिना गंगा प्रसाद नदी में छलांग लगा कर अपने ग्रामीण जयशंकर चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र हर्ष को डूबने से बचा लिया।मिली जानकारी के अनुसार हर्ष कुमार जो तैरना नहीं जानता है। वह एक ट्यूब के सहारे नदी पार कर अपने खेत जा रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड जाने के कारण नदी की गहराई में चला गया। मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और हर्ष जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा था। इसी बीच संतोष अपनी जान की परवाह किये बिना नदी में छलांग लगा कर डूबते हुए हर्ष को बाहर निकालकर उसकी जान बचाने में सफल रहा . DESK 04 […]