Month: February 2022

मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम पाली में 124 छात्र छात्राएं हुए अनुपस्थित || GS NEWS

नवगछियाशिक्षाDESK 04 B0

मैट्रिक की प्रथम पाली में 124 छात्र छात्राएं अनुपस्थित हुए। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल भारती में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 543 छात्राओं ने परीक्षा दिया। बीएलएस कालेज में 19 छात्राएं अनुपस्थित थे। 678 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटरस्तरीय हाईस्कूल में पांच छात्राएं अनुपस्थित थी। 461 छात्राओं ने परीक्षा दी। रूंगटा बालिक उच्च विद्यालय में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी। 370 छात्राओं ने परीक्षा दी। जीबी कॉलेज नवगछिया में 18 छात्र अनुपस्थित थे। 479 छात्रों ने परीक्षा दिया। मदन अहिल्या महिला कॉलेज में 41 छात्र अनुपस्थित थे। 484 छात्रों ने परीक्षा दिया। प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल नवगछिया में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी। 270 छात्राओं ने परीक्षा दी। श्रीलाल मध्य विद्यालय […]

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज करेंगें बिहार का पहला एथेनॉल प्लांट का भूमि पूजन|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के परबत्ता थाना अंतर्गत साहू पेट्रोल पंप के ठीक सामने बिहार का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोरेज साहू कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एवं बिहार का पहला एथेनॉल प्लांट का भूमि पूजन शुक्रवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन करेंगे। साहू कोल्ड स्टोरेज के संचालक नीरज कुमार साहू ने बताया की यह सबसे आधुनिक कोल्ड स्टोरेज है। यहां विभिन्न तरह के सब्जी एवं अनाज के उत्तम स्टोरेज की सुविधा रहेगी। जिसमे सामान को सुरक्षित रखने के लिए -18 डिग्री तक तापमान को ठंडा रखने की सुविधा हैं। कोल्ड स्टोरेज के सामने धर्मकांटा व पार्किंग की भी सुविधा है। श्री साहू ने बताया की कोल्ड स्टोरेज एथेनॉल सहित कई अन्य सहयोगी फर्म के जरिये लगभग 400 से अधिक लोगों […]

युवती को मारी गोली, इलाज के दौरान गई जान||GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है। ताज़ा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है जहां कुछ बदमाशों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतिका की पहचान फतेहपुर निवासी बबलू यादव की 18 वर्षीय पुत्री कोमल के रूप में हुई है। मामले को लेकर परिजनों का कहना है की मृतिका कोमल शाम के वक्त नल से पानी भरने गई थी तभी कुछ बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने कहा की कोमल ने सात महीने पूर्व ही खरीक प्रखंड के दाधपुर गांव निवासी दीपक कुमार के साथ प्रेम विवाह रचाया था। हालांकि उसके मायके वालों द्वारा कोमल की विदाई रस्म नहीं की गई थी, जिसको लेकर वह विवाह के […]

मुर्गा व्यवसाई हत्याकांड में मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

मुर्गा व्यवसाई ऐहसान हत्याकांड में मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि मुर्गा व्यासाई नवगछिया बाजार के गोशाला रोड से अपनी दुकान को बंद कर बाइक पर भाई अतहर के साथ घर उजानी जा रहे थे।मनियामोर के अवध किशोर पासवान ग्रील बनाने वाले गेट से जैसे ही बढ़े कि अपराधियों ने एहसान की गोली मार कर हत्या कर दिया था। हत्या की घटना को अंजाम 18 दिसंबर की शाम में अंजाम दिया गया था। मृतक के पिता अनसारूल हक के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें गांव के ही मु. संजार आलम, मु. गुफरान, मु. तिखरूर उर्फ इश्तेखार को नामजद आरोपित बनाया। […]

कम्युनिस्ट पार्टी ने विस्थापित को पुनर्वास दिलाने के लिए बैठक किया|| GS NEWS

नवगछियाराजनीतिDESK 04 B0

गुरुवार को व्यापार मंडल परिसर नारायणपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विस्थापितों को पुनर्वास दिलाने और धरना प्रदर्शन के लिए कामरेड मदन मंडल की अध्यक्षता में बैठक किया। बैठक में सदस्यता नवीकरण, विस्थापितों को पुनर्वास दिलाने पर चर्चा हुआ साथ ही कहा गया कि पुनर्वास के लिए विधानसभा में प्रश्न भी करवाया जाएगा। आगामी धरना प्रदर्शन पर विचार हुआ। अंचल में शाखा सम्मेलन करने पर विचार किया गया। चकरामी में पंचायत का पुनर्गठन पर विचार हुआ। बैठक में विमल यादव, सुरेश शर्मा, आशीष कुमार, देवी पूनम, गुलाबी देवी, गिरिजा देवी, कल्पना देवी, महेश शर्मा, मिला देवी, सरिता देवी, मधु देवी आदि उपस्थित थे। DESK 04 B

अपराधियों पर अंकुश लगाने एंव जाम कि समस्याओं पर डीएसपी गौरव कुमार नये पहल कि किए शुरुआत|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर, सुल्तानगंज में अपराधियों पर अंकुश एंव जाम कि समस्याओं को लेकर प्रेसवार्ता मे भागलपुर डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने कि नई पहल की शुरुवात करते हुए बताया कि वैसे जगह को चिन्हित किया जाएगा।जो अपराधियों की गतिविधियां देखी जा रही वैसे जगहों को चिन्हित किए गए है।जिसमें मिरहट्टी घाट रोड, कांग्रेस ऑफिस , सब्जी मंडी, कृष्णगढ़ चौक सहित अन्य जगहों मे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।साथ ही बडी वाहनों के कारण शहर सहित अन्य जगहों मे जाम कि समस्याओं के सवाल पर कहा कि अकबरनगर मे जाम कि समस्या उत्पन्न होती हैं तो बडी वाहनों को कजरेली होकर प्रवेश किया जाएगा।जिससे जाम कि समस्याओं से लोगों को निदान मिल सके।। DESK 04 B

कला संस्कृति प्रकोष्ठ भागलपुर इकाई की ओर से लता मंगेशकर, कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज व बप्पी लहरी को दी गई श्रद्धांजलि, हुए भव्य कार्यक्रम|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता एवं कृष्णा कलायन कला केन्द्र की निदेशक श्वेता सुमन के नेतृत्व में होने लता मंगेशकर के पुण्यतिथि को लेकर आज भव्य कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में फिल्मी गीत ग़ज़ल की प्रस्तुति दी गई। कला संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक राज किशोर गुप्ता के संयोजन मेंभागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के अध्यक्षता में संगीत की स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित स्वरांजली के माध्यम से श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही शास्त्रीय कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज व फिल्मी पॉप गायक बप्पी लाहिड़ी को भी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में लता मंगेशकर व फिल्मीपॉप गायक बप्पी लहरी के […]