Month: February 2022

बुडको के धीमी गति से हो रहे कार्य के चलते शहर के लोगों का जन – जीवन हुआ त्रस्त || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

वार्ड नंबर 19 के लोगों को पानी नहीं मिलने से चूड़ा व सत्तू खाकर करना पड़ रहा है गुजर बसर रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। पापभागलपुर, स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों में वुडको ने पूरे शहर में पानी घर तक पहुंचाने के लिए पाइप का कनेक्शन करने के लिए हर गली मोहल्ले में काम चालू कर दिया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 19 जो प्रीति शेखर का क्षेत्र है वहां के लोग काफी त्रस्त हैं, उनका गुस्सा तब फूटा जब सड़क पर कीचड़ व पानी भर आया और लोग फिसल कर गिरने लगे साथ ही साथ कई घरों में कई दिनों से पीने का पानी तक नहीं आ रहा। मीडिया से […]

सुंदरवती महिला महाविद्यालय के इकाई संघ का चुनाव हुआ संपन्न, अध्यक्ष प्रियंका कुमारी व उपाध्यक्ष बने दिलीप मंडल||GS NEWS

बिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,आज सुंदरवती महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय के इकाई की आम सभा की बैठक आहूत की गई , इस बैठक के बाद इकाई संघ की चुनाव प्रक्रिया भी हुई, चुनाव प्रक्रिया में सभी पदों के लिए कई दावेदार शामिल थे, सर्वसम्मति से सुंदरवती महिला महाविद्यालय इकाई संग के संरक्षक महेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ,उपाध्यक्ष दिलीप मंडल, सचिव करण राजू ,संयुक्त सचिव विनोद पासवान एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुबोध कुमार सुधांशु, नूतन केसरी ,रामाशंकर शाह ,बबलू यादव, सिकंदर प्रसाद का नाम चयनित किया गया। बताते चलें कि इस चुनाव की प्रक्रिया महासंघ की नियमावली के तहत की गई। यह जानकारी क्षेत्रीय मंत्री तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सुशील मंडल ने दी। DESK 04 B

23 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,23 बिहार बटालियन नेशनल कैडेट कोर भागलपुर की ओर से बीएन कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट ना चलने एवं चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट लगाए ना चलने साथ ही साथ वाहन चलाते समय धीमी गति से चलने व मोबाइल का प्रयोग ना हो विषय पर स्लोगन व पेंटिंग बनाई। मीडिया से बात करते हुए गवर्नमेंट आईटीआई बरारी भागलपुर के एनसीसी ऑफिसर मेजर विनय कुमार ने बताया यह कार्यक्रम कर्नल राजवीर सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है, इस […]

बिजली की चिंगारी नें घर को बदला राख में , लाखों का नुकसान|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया पंचायत के साधों बाबा स्थान के समीप देरशाम एक फुस के घर मे बिजली के चिंगारी से आग लगने पर एक फुस का घर जलकर रखा हो गया । वहीं मामले में मकान मालिक के पुत्र नितिश कुमार ने बताया कि बिजली के चिंगारी से घर मे आग लगने पर घर मे रखे 10 हजार रुपया, खाना पीने का समान एंव कपडा जलकर राख हो गए हैं। मुखिया रजनी देवी एंव प्रतिनिधि रामजी मंडल ने बताया कि बिजली के चिंगारी से एक फुस के घर मे आग लगने पर दिलिप मंडल का घर जल कर राख हो गया हैं। पीड़ित दिलिप म़ंडल पिता स्व.राम दास मंडल बताया जा रहा हैं।ग्रामीणों […]

प्रेम प्रसंग मे दरोगा पुत्र का गला व हाथ का नस काटा, मायागंज से पटना रेफर || GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मुरारका कॉलेज के समीप रहने वाले व मधुवनी के दारोगा उदय यादव के 14 वर्षीय पुत्र बिमलेश कुमार का गला व दाहिने हाथ की नस काट दिया गया । सूत्रों की माने तो मोबाइल सिंपल के दौरान यह हादसा हुआ, गम्भीर हालत में देर रात ही उसे मायागंज अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसके नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। मामला सुल्तानगंज के मुरारका कॉलेज के समीप का हैं । वहीं मिली जानकारी के अनुसार विमलेश के दोस्त ने उसे भोज खाने के बहाने घर से बुलाया था। घर से कुछ ही दूरी पर ही उसके साथ मोबाइल लूट की वारदात हुई । […]

मैट्रिक परीक्षा हुआ प्रारंभ, भागलपुर जिले में 57 केंद्रों पर 48 हजार छात्र दे रहे हैं परीक्षा || GS NEWS

भागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर : पूरे सूबे में आज से मैट्रिक परीक्षा प्रारंभ हो गया, भागलपुर जिला अंतर्गत 57 केंद्रों पर 48 हज़ार छात्र मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंचे, परीक्षा दो पारियों में ली जा रही, परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स ही ले जाने का आदेश था । क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय, जिला स्कूल ,झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी आदर्श केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया और फूल गुब्बारों से उसे सजाया गया था, साथ ही 25 परीक्षार्थी पर एक विक्षक भी तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर जिलाधिकारी के आदेश पर वीडियोग्राफी भी कराई गई, वहीं डीईओ संजय कुमार ने […]

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन पूरे शहर में रहा जाम का माहौल, काफी मशक्कत करतें नज़र आई यातायात पुलिस || GS NEWS

भागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,आज शहर में मैट्रिक परीक्षा को लेकर शाहकुंड सुल्तानगंज जगदीशपुर नवगछिया और सबौर कुल छह स्थानों पर भारी वाहन को सुबह रोके गए ,जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की कोई समस्या परीक्षार्थियों को ना झेलनी पड़े परंतु कई जगहों पर जाम का माहौल दिखा जिससे मैट्रिक परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को व आमलोगो को काफी परेशान हुई । हर चौक चौराहों पर स्कूल बस के बच्चे परेशान दिखे।ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार ने अपने दल बल के साथ जाम को छुड़ाने में काफी मसक्कत करतें नजर आएं फिर जाकर जाम से लोगों को निजात मिल पाया । DESK 04 B

नवगछिया में 9 परीक्षा केंद्रों पर 6400 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा|| GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ होना है।इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। अनुमंडल मुख्यालय में नाें परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कुल 6400 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए 450 वीक्षक लगाए गए हैं। नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीके झा ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लेकर परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं यहां पर 5500 लड़कियां परीक्षार्थी हैं। जो अलग-अलग साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं 900 छात्र दो केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा को […]