Month: February 2022

गंगा स्नान करने जा रही महिला सड़क दुर्घटना में हुई घायल|| GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

गंगा स्नान करने जा रही महिला सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। घायल महिला नवगछिया थाना के तेतरी निवासी चंदन राज की पत्नी सोनी देवी, गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी रामकिशोर चौधरी की पत्नी शंकुतला देवी, दशरथ चौधरी के पुत्र रामकिशोर चौधरी घायल हो गए। सभी घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। शकुंतला देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। सभी लोगों टोटो से गंगा स्नान करने जा रहे थे। बड़ी मकंदपुर के पास असंतुलित होकर पलट गई। जिससे तीनों घायल हो गए। DESK 04 B

बटेश्वर स्थान में गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़|| GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकDESK 04 B0

माघी पूर्णिमा को लेकर रंगरा प्रखंड के बटेश्वर स्थान में गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ जानकारी देते हुए मेला कमेटी के चुन्नी आमीन ने बताया कि 3 दिनों तक बटेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है दूर-दूर से लोग यहां गंगा स्नान करने आते हैं मौके पर दोनों पंचायत के मुखिया गणेश प्रसाद मंडल सिकंदर दास पूर्व मुखिया भोला मंडल भुवनेश्वर दास रंजीत पासवान विशन देव योगेंद्र मंडल वीरेंद्र दास भूखंड मंडल सोनेलाल मंडल भागवत मंडल जयप्रकाश मंडल विनोद मंडल मदन मंडल गणपत मंडल व्यास जी दास देव चौधरी नारायण मंडल संजय मंडल छंगुरी आदि मेला के देखभाल के लिए मौजूद थे DESK 04 B

मैट्रिक परीक्षा 2022 को कदाचार मुक्त व शांति ढंग से कराने को लेकर तैयारी पूरी|| GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पूरे बिहार में माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2022 जो 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा, मैट्रिक परीक्षा में अनुमंडल सदर अंतर्गत कुल 41 केंद्र, अनुमंडल कहलगांव अंतर्गत कुल 7 केंद्र व अनुमंडल नवगछिया अंतर्गत 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।कुल मिलाकर 57 केंद्र बने हैं। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर द्वारा 4 आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं जिसमें जिला स्कूल एवं क्राइसचर्च स्कूल भी है।सभी विद्यालयों में परीक्षार्थियों के लिए सीट नंबर, रोल नंबर चिन्हित कर दिया गया है। बताते चलें कि भागलपुर अंतर्गत जितने भी परीक्षा केंद्र हैं वहां की पूरी तैयारी कर ली गई है ,परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त होगा। DESK 04 B

उज्जवला योजना में महिला से किया ठगी, थाने में आवेदन देकर लगाई गुहार, || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

उज्जवला योजना में महिला से ठगी करने मामला सामने आया हैं। इस संबंध में नवगछिया थाना के तेतरी निवासी कैलाश मंडल की पत्नी ललिता देवी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। जिसमें गांव के ही ओरामा कंप्युटर संचालक सौरभ कुमार को आरोपित बनाया हैं। बताया गया कि सौरभ कुमार ने उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर दिलाने की बात कहकर 1500 रूपये ले लिया हैं। गैस कार्ड अभी तक नहीं दिया हैं। गैस कार्ड मांगने पर चार हजार रूपये की मांग करता हैं।रूपये पर बार बार फोन भी करता हैं। कार्ड मांगने उसके पास जाती हूं तो वह मेरे साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने पर उतारू हो जाता हैं। वह कहता हैं चार हजार रूपये देने […]

माघी पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी।|| GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर, इस्माइलपुर एवं रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र के गंगा किनारे कई जिला के लोगों के द्वारा माघी पूर्णिमा के मौके पर आस्था की डुबकी लगाई।पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया सहित कई जिलों के लोगों ने अलग-अलग गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य के भागी बने। इस मौके पर प्रशासन के द्वारा भी पूरी तैयारी किया गया था। गोपालपुर के तीनटंगा जहाज घाट पर 24 घंटा राम धुन संकीर्तन का आयोजन के साथ मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर घुड़सवार दल एवं स्थानीय पुलिस गोताखोर वह मजिस्ट्रेट मौजूद थे। सबसे अधिक श्रद्धालुओं का भीर रंगरा चौक प्रखंड के बटेश्वर स्थान के उत्तरवाहिनी गंगा के किनारे लगा था। इस मौके पर सड़कों पर कई जगह जाम […]

समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 22 फरवरी को करेंगे सैंडिस कंपाउंड मैदान में जनसभा को संबोधित||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

मुख्यमंत्री के भागलपुर आगमन को लेकर तैयारीयां हुई प्रारम्भ रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों को खत्म करने के बाद बिहार सरकार द्वारा समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया, इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर जिला में भी आकर जनसभाओं के माध्यम से समाज सुधार का आवाहन करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 फरवरी को स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में अपना संबोधन रखेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभाओं में जिले के जीविका समूह की महिलाएं खास तौर पर आमंत्रित रहेंगी, जनसभाओं में राज्य में पूर्ण शराबबंदी अभियान दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह मुक्ति अभियान से संबंधित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों और फैसलों पर […]

बिहार में सुशासन की सरकार में रंगदारी राज शुरू ||GS NEWS

बिहारभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,जहाँ एक तरफ बिहार में सुशासन की सरकार का नारा लगाया जाता है, वहीं दूसरी तरफ 50 हजार रूपये रंगदारी देने की बात सामने आ रही है, ताजा मामला भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र मोहदीपुर की है,जहां बलराम श्रीकृष्ण बस जो कई वर्षों से भागलपुर अमरपुर मार्ग में चलकर खेसर तक पैसेंजर सेवा देती है, कल शाम मोहदीपुर मोड़ के पास मोहदीपुर निवासी राजेश सिंह, मुकेश सिंह दोनों भाइयों के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने. मिलकर बस को रोका और ड्राइवर एवं कंडक्टर को बस से उतार कर बेरहमी के साथ उनकी पिटाई कर दी और बस को भी लाठी डंडे से क्षतिग्रस्त किया है, साथ ही कंडक्टर के पास से 4800 छीन लिया और धमकी देते हुए […]