Month: February 2022

छेड़खानी का विरोध करने पर मजदूर महिला को किया गंभीर रुप से घायल ||GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

महिला मजदूर ने छेड़खानी का विरोध किया तो ईट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला खरीक थाना क्षेत्र की हैं। बताया गया कि महिला नमामि गंगे परियोजना में मजदूरी करती हैं। वह मजदूरी कर घर जा रही थी। वन विभाग के कार्यलय नवगछिया के पास एक अधेड़ व्यक्ति ने महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। महिला छेड़खानी का विराेध किया तो उसने सड़क किनारे से ईट उठाकर महिला के सर पर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया पहुंचाया। महिला की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। DESK 04 B

रात्री के पाठशाला में समाज के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था|| GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

ढोलबज़्ज़ा ग्राम कचहरी में नव निर्वाचित सरपंच के द्वारा रात्रि पाठशाला लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले चलाया जा रहा हैं। जिसमें समाज के ग़रीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा हैं। लेट्स इंस्पायर बिहार एक संस्था हैं। जो बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव के नेतृत्व में राज्य के 38 जिलों में शिक्षा सुरक्षा व उधमी को केंद्रित कर चल रहा हैं। सरपंच बतातें हैं कि दिनभर कचहरी के कार्यों से व्यस्तता रहतीं हैं। शिक्षा से जुड़ाव रहा हैं इसीलिए हमनें लेट्स इंस्पायर बिहार संस्था से जुड़कर अपनें समाज के ग़रीब छात्र को निःशुल्क शिक्षा दें रहा हूं। अभी तक 28 बच्चें इस रात्रि पाठ शाला में जुड़ कर निःशुल्क शिक्षा का लाभ लें रहें हैं। जल्द […]

माघी पूर्णिमा के मौके पर नाव के परिचालन पर प्रतिबंध|| GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने माघी पूर्णिमा के मौके पर नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया हैं। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देखा जा रहा हैं विक्रमशिला पुल पर जाम रहने की स्थिति में काफी संख्या में श्रद्धालु तिनटंगा घाट पर नाव से बटेश्वर स्थान जाने का प्रयास करते हैं। फलस्वरूप नाव पर अधिक लोग सवार हो जाते हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। माघी पूर्णिमा में निजी नावों के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। सीओ सभी घाटो पर गोताखोर नाव की व्यवस्था करेंगे। डीजे पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। बीडीओ व सीओ खतरनाक घाट को चिन्हित करेंगे। DESK 04 B

वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति में सचिव का चुनाव || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

सोमवार को नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या सात में वार्ड सदस्य त्रिवेणी मलाकार की अध्यक्षता में वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति में सचिव अतुल कुमार को चुना गया।अतुल को अठानवे मत और अमोद यादव को बाइस मत मिला। पर्यवेक्षक कृषि समन्वयक बरुण कुमार, कार्यपालक सहायक अजय कुमार थे।रायपुर के वार्ड सात में भी वार्ड सदस्य रामानन्द शर्मा की अध्यक्षता में सचिव पर्यवेक्षक मनीष कुमार की उपस्थिति में संदिल को सचिव चुना गया। सचिव के लिये चार व्यक्ति थे।जिसमें संदिल को इक्कीस मत, साधना को सोलह, विक्रम को सात, अजीत को चार मत मिला। DESK 04 B

शहीद हुए जवानों की याद में श्रद्धाजंलि अर्पण कार्यक्रम आयोजित|| GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नौगछिया द्वारा बाल भारती विद्यालय में जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले _में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम किया गया । इसमें बजरंग दल के सभी सदस्यों ने श्रद्धा पुष्प चढ़ाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर विहिप के विभाग संगठन मंत्री श्री गोपाल जी ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी अमर रहेगी और देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। आरएसएस के नगर संचालक डॉ. संदीप गुप्ता ने कहा कि हमें अपने बच्चों को शहीदों की कहानी बतानी चाहिए और उन्हें पाश्चात्य संस्कृति के कुप्रभावों से बचाना होगा। इस पुण्यतिथि के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गोपालचंद्र साह, जिला अध्यक्ष प्रवीण […]

पुलवामा मे शहीद रतन ठाकुर के श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत शहीद रतन कुमार ठाकुर के गांव रतनपुर मदार गंज में आज शहीद रतन कुमार ठाकुर का तीसरी बरसी मनाया गया मालूम हो कि पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों में से एक भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत मदार गंज गांव के रतन कुमार ठाकुर भी मौजूद था जिनका आज तीसरा वर्षी वहां के ग्रामीणों एवं उनके पिताजी के द्वारा मनाया गया शहीद रतन कुमार ठाकुर के श्रद्धांजलि सभा में एसडीएम एसडीपीओ पदाधिकारी एवं अधिकारी पहुंचे एवं श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जदयू के . नेता सुभानंद मुकेश भाई अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और शहीद रतन कुमार के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया एवं उनके परिवार […]