Month: February 2022

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर अभिभावक समाहरणालय मुख्य द्वार पर रतजगा करते दिखे|| GS NEWS

बिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

भागलपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए अभिभावक रतजगा कर रहे हैं। मंगलवार की रात को समाहरणालय गेट पर लगभग डेढ़ सौ लोग लाइन लगाकर बच्चों के एडमिशन के लिए खड़े हैं। मंगलवार से एडमिशन के लिए बच्चों का फॉर्म जमा लिया जाना है। इसको लेकर अभिभावक रात से ही लाइन लगाकर खड़े हैं। इनमें से कुछ लोग जिले के बाहर से भी आए हैं। एडमिशन में पहले आओ पहले पाओ का सिस्टम है। इसलिए रात से ही नंबर लगाकर हैं। इन लोगो ने बताया कि विद्यालय में रहने, खाने और पढ़ाने का शुल्क नहीं लिया जाता है इसलिए इतना जद्दोजहद कर रहा हूं। वही पहले आओ पहले पाओ सिस्टम को […]

11 फरबरी को मुख्यमंत्री आगमन को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों के साथ घोरघट पुल का निरक्षण कर दिए आवश्यक. निर्देश || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर 11 फरबरी को मुख्यमंत्री आगमन को लेकर भागलपुर सुलतानगंज घोरघट पुल का निरक्षण करने डीएम सुब्रत कुमार सेन एंव एसएसपी बाबुराम दल बल के साथ.पहुचे।इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने घोरघट पुल का निरक्षण करते हुए ठेकेदार को डाट फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के पुर्व निर्माणाधीन पुल को कार्य पुर्ण करे ताकि सही समय पर घोरघट पुल का उदघाटन हो सके।साथ ही हेलीपैड के लिए गनगनिया एन.एच.80 से सटे हुए निजी जमीन का भी निरक्षण करते हुए सीओ शंभुशरण राय एंव विडिओ मनोज कुमार मुर्मू को हिदायत देते हुए जमीन मालिक से मिलकर हेलीपैड की तैयारी सही समय पर करने कि बात कही।इस दौरान ,,एसडीएम राजेश झा राजा, ,डीएसपी डॉ.गौरव कुमार,सदर एसडीओ धन्जय कुमार,सीटीएसपी […]

जेएलएनएमसीएच में आयोजित की गई कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर,होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तरफ से कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज भागलपुर में किया गया, बताते चलें कि यह जागरूकता अभियान बिहार के 14 जिलों में शुरुआत की गई है, यह टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है ,जो ऊर्जा परमाणु विभाग द्वारा संचालित है,आज के विश्व कैंसर दिवस जागरूकता अभियान के तहत मायागंज अस्पताल के सभी एएनएम एवं अन्य लोगों को . जागरूक करने के लिए डॉक्टर अर्चना झा ने कई तरह के नुस्खे बताई, साथ ही साथ उन्होंने 9 वर्ष से 15 वर्ष की लड़कियों को इस कैंसर से बचाव के लिए 6 महीने के अंतराल पर तीन बार वैक्सीन लेने की भी सलाह दी।इस […]

बिहार सरकार के आदेशानुसार मंदिर पट खुलने पर अजगैबीनाथ मंदिर मे भक्तों की पहुची टोली|| GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे मंदिर के पट खुलने पर कांवडियों एंव शिव भक्तों के पुजा पाठ करनेवालो कि भीड पहुचने लगी हैं।वहीं कलकत्ता से पहुंचे कांवडिया ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के मंदिर खुलने से काफी उत्साह हैं वर्षों से भोलेनाथ बाबा दर्शन करना चाह रहे थे।लेकिन कोविड महामारी होने पर सरकार के मंदिर बंद होने से बाबा भोलेनाथ का दर्शन नहीं हो पा रहा था, अब मंदिर सरकार के आदेशानुसार खुल गया हैं।अब हम लोगों का मनोकामना पुरा हो जायगा यह उम्मीद है। वही शिव भक्तों उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर मे पुजा पाठ करते हुए पैदल एंव निजी वाहन से बैधनाथ धाम के रवाना. हो रहे हैं।। DESK 04 B

बबरगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से तीन लाख 70 हजार की लूट, दो गिरफ्तार ||GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में लूट और हत्या आम हो गई है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर की है। जहाँ एक युवक ने मानिकपुर के बुजुर्ग शख्श कैलाश झा के हाथ से 3 लाख 70 हजार रुपये से भरा थैला छिन कर फरार हो गए। घटना के बाद सिटी डीएसपी बबरगंज थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँच सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पीड़ित से मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के मुताबिक उन्हें किडनी की बीमारी है। उनका भेल्लौर में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने जमीन बेचकर 4 लाख 11 हजार रुपये इकट्ठा किये थे। जिसमें से 3 लाख […]

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में जुड़ने का दिया न्योता
कहा- जदयू कांग्रेस मिलकर ही नए बिहार का निर्माण कर सकेगी, एनडीए पूर्णरूपेण फेल ||GS NEWS

भागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

भागलपुर,बिहार विधानमंडल दल के नेता एवं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने एनडीए सरकार को कोसते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार केंद्र में भी है और राज्य में भी है फिर भी बिहार का विकास नहीं हो पा रहा, राज्य के विकास के लिए महाराष्ट्र और बंगाल को जितनी राशि मिलती है उतना ही राशि बिहार को भी मिलता है लेकिन खर्च नहीं हो पाता है, आखिर यह पैसा जाता कहां है? उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एनडीए की सरकार नहीं चल पा रही है तो आइए हम सभी मिलकर महागठबंधन में शामिल होकर एक नए बिहार का निर्माण करते हैं ,नई रणनीति बनाते हैं और बिहार के विकास को . ऊंचाई तक ले जाने […]

बबरगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से तीन लाख 70 हजार की लूट, दो गिरफ्तार // GS NEWS

अपराधBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर में लूट और हत्या आम हो गई है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर की है। जहाँ एक युवक ने मानिकपुर के बुजुर्ग शख्श कैलाश झा के हाथ से 3 लाख 70 हजार रुपये से भरा थैला छिन कर फरार हो गए। घटना के बाद सिटी डीएसपी बबरगंज थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँच सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पीड़ित से मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के मुताबिक उन्हें किडनी की बीमारी है। उनका भेल्लौर में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने जमीन बेचकर 4 लाख 11 हजार रुपये इकट्ठा किये थे। जिसमें […]

नवगछिया : विद्या की देवी सरस्वती का विसर्जन के साथ समापन //saraswati puja

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

रंगरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में बसंत पंचमी पर सोमवार को विधा की देवी सरस्वती माता का सहौरा में भी श्रद्धालुओं ने दो दिनों से हर्षोल्लास पूर्वक पुजन हवन के बाद नमः आंखों से विदाई दिया प्रतिमा विसर्जन के दौरान माता के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा . इस अवसर पर श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा विद्या कि अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की महीमा अनमोल है मां सरस्वती से मानव जगत के बीच अमन- चैन खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामनाएं है||इस अवसर पर शुभम कुमार, बरूण कुमार,संतोष पासवान, हिरो कुमार, धीरज ,मिथुन सहित अन्य उपस्थित रहे Barun Kumar Babul