Month: February 2022

विधायक ललन पासवान ने पिरपैती से पटना इंटरसिटी ट्रेन से सफर करने के दौरान बाथरूम से अवैध शराब आरपीएफ पुलिस को कराया सुपूर्द|| GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

पिरपैती विधायक ललन पासवान कुछ दिन पहले कश्मीर में शहीद हुए फुचका व्यवसाई की पुत्री की शादी करा कर काफी सुर्खियों में रहे, आज फिर उन्होंने ऐसा काम किया जिससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब मुक्त बिहार बनाने की कड़ी में एक सहयोग किया,भागलपुर के कहलगाँव में साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार के बाथरूम में अवैध शराब से भरी दो बैग जब्त किया गया। आरपीएफ कहलगाँव को गुप्त सूचना मिली थी। उसी आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इंटरसिटी ट्रेन में छापेमारी की गई। शराब की गुप्त सूचना पीरपैंती के बीजेपी विधायक ललन पासवान को पहले दिया गया। विधायक ने आरपीएफ कहलगाँव को सूचित करते हुए कार्यवाही कराया है।बीजेपी विधायक पीरपैंती से पटना इंटरसिटी ट्रेन […]

अज्ञात गाड़ी ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, एक की मौत ,एक घायल|| GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भागलपूर पीरपैंती थाना के एनएच-80 पर प्रसबन्ना गॉव के समीप एक मोटरसाइकिल को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दिया । इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार सुन्दरपुर निवासी मो सोनू की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि मोटरसाइकिल के पीछे बैठा इसी गांव के निवासी मो बसरी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पीरपैंती थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी पुलिस बल के साथ पहुंच कर दोनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने मो सोनू को मृत घोषित कर दिया गया है। इधर प्राथमिक उपचार के बाद मो बसीर की गंभीर हालत देखते हुए मो बसीर को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। परीजनों ने बताया की दोनो व्यक्ति मिर्जाचौकी से मजदूरी कर एक […]

कहलगांव विधायक पवन यादव ने कहा कि आम बजट में बिहार में भी चलेगी कई वंदे भारत ट्रेन||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

सोमवार को नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहलगांव विधायक पवन यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम बजट में बिहार में भी कई वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।पूर्व मध्य रेलवे के दस स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। गंगा किनारे के इलाके के बिहार में कुल तेरह जिलों में जैविक खेती के लिए बजट पारित किया गया है। जिसका फायदा भागलपुर और नवगछिया के किसानों को मिलेगा। बजट में साठ लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मैं युवाओं को लाभ मिलेगा एन एच 31 का विस्तार पूर्णिया के आगे मनिहारी कटिहार के रास्ते बंगाल तक किया जायेगा। भागलपुर ढाका मोर में एनएच 133 […]

नवगछिया में 9 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा होगी ||GS NEWS

नवगछियाशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया में नो केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा होगी। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दोनो पालियों में संचालित की जायेगी। इस परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन के लिए बाल भारती इंगलिश मीडियम, बीएलएस कॉलेज नवगछिया, इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया, रूगंटा हाईस्कूल नवगछिया, जीबी कॉलेज नवगछिया, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया, प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल नगवछिया, श्री लाल मध्य विद्यालय सिघिंया मकंदपुर, सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए पश्न पत्र को इंडियन बैंक नवगछिया के वज्रगृह सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है। पश्न पत्र को इंडियन बैंक के वज्रगृह में रखने के लिए प्रखंड […]

29 वर्षों के बाद मृतक के परिजनों को मिला इंसाफ़, गोसाईं गाँव के रमेश झा उर्फ़ रामजी झा हत्याकांड के दोषी को आजीवन कारावास || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

हत्या के अपराध में 29 वर्षों के बाद मृतक के परिजनों को इंसाफ मिला। नवगछिया व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह ने हत्या के आरोप में दो आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनाया। सजा गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी गोपाल ठाकुर, शिबु ठाकुर को सुनाया गया। ज्ञातव्य हो कि गांव के ही रामेश कुमार झा उर्फ़ रामजी झा मिथिला टोला निवासी की पीट पीट कर हत्या कर दिया था। घटना की प्राथमिकी मृतक के भाई धनंज्जय कुमार झा के बयान पर गोपालपुर थाना में दर्ज किया गया। जिसमें गोपाल ठाकुर, शिबु ठाकुर, कन्हैया ठाकुर को नामजद आरोपित बनाया गया था। कन्हैया का नवालिग होने के कारण उसके मामले की सुनवाई किशोर […]

सोशल मिडिया पर वीडियो चैट ब्लैक मेल को लेकर युवक नें थाने में दिया आवेदन|| GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 04 B0

सोशल मिडिया पर चैट कर ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया। इस संबंध में पीड़ित नवगछिया थाना क्षेत्र के महदत्तपुर निवासी पंकज कुमार ने नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया हैं। पीड़ित ने बताया कि छह फरवरी की रात्रि में सोया हुआ था। इसी दौरान फेसबुक के मैसेंजर पर मैसेज आया। मैसेज अनजान महिला के द्वारा भेजा गया थ। मैसेज खोल कर देखा तो वह मेरे साथ अश्लील बाते करने लगी। न्यूड तस्वीरे भी दिखाने लगी। मैं कुछ समझ पता इसी दौरान उसने मेरा वीडीओ बना लिया। तभी से वह मुझे फोन व मैसेज करके ब्लैक मेल कर रही हैं। कहने लगी कि 51 हजार रूपया दो नहीं तो तुम्हारा यह वीडीयो […]

सीएस के निरीक्षण के दौरान अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक सुधांशु तीन माह से अनुपस्थित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

सीएस के निरीक्षण के दौरान अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक सुधांशु कुमार तीन माह से अनुपस्थित पाए गए, उस पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग पटना को लिखा गया। कायकल्प योजना को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का जायजा सिविल सर्जन डॉ० उमेश शर्मा ने लिया। सिविल सर्जन ने बताया कि जो चिकित्सक समय पर अस्पताल नहीं आते हैं उस पर कार्रवाई की जायेगी। ड्युटी आवर छोड़कर अपना क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई की जायेगी। डॉ. सुधांशु कुमार पीछले तीन माह से अनुपस्थित हैं। पूछने पर अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। इतना दिन अनुपस्थिति एक साथ नहीं चलेगी। चिकित्सक पर कार्रवाई के लिए पटना लिखा जायेगा। अस्पताल के प्रवेश द्वार के […]

रेलवे माल गोदाम पर मुर्दाघर बनाने को लेकर व्यवसायियों ने जताया विरोध ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया रेलवे द्वारा रेलवे माल गोदाम प्लेटफार्म नंबर 1 के अंतिम छोर पर वैशाली होटल की तरफ से एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने के रास्ते में जो मुर्दाघर बनाया जा रहा है उससे रेलवे के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा खासकर जब रेलयात्री रात को इस होकर प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी पकड़ने जाते हैं तो उस समय काफी डर का सामना करना पड़ेगा बताते चलें कि इसी ओर से नया टोला के लोग भी अपने घर आना-जाना करते हैं तो इस रास्ते पर मुर्दाघर रहने से काफी परेशानी होगी नवगछिया के व्यवसायियों का कहना है कि इस जगह मुर्दाघर नहीं बनना चाहिए मुर्दाघर वैसे जगह पर बनाया जाए जहां लोगों का आवागमन ना हो जिससे लोगों […]

पीजी केमेस्ट्री के हेड पद को लेकर लिखा शिक्षकों ने राजभवन को पत्र|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी केमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष पद का भी मामला गरमाने लगा है . केमेस्ट्री विभाग के शिक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने राजभवन , शिक्षा विभाग व प्रभारी कुलपति को पत्र लिख कर सीनियरटी की अनदेखी करने का आरोप लगाया है . उन्होंने राजभवन को पत्र लिख कर सीनियर होने का दावा किया है . उन्होंने पत्र में कहा कि सीनियर होने के बावजूद भी उन्हें विभाग का हेड नहीं बनाया गया है . राजभवन से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है . उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोन्नति में फेर बदल किया गया है , ऐसे में सीनियर शिक्षक जूनियर बन गये और जो जूनियर शिक्षक थे वह सीनियर बन गये हैं । DESK […]

भागलपुर विक्रमशिला पुल जहान्वी चौक चेक पोस्ट पर शराब से भरा ट्रक पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम जब से आए है तब से शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए विशेष जोर देते दिख रहे हैं, इसी बाबत आज भागलपुर विक्रमशिला पुल के सटे जहान्वी चौक पर शराब से भरा हुआ एक ट्रक बरामद किया गया,शराब तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर भागलपुर प्रशासन काफी चुस्त व मुस्तैद है, बताते चलें कि भागलपुर विक्रमशिला पुल चेक पोस्ट पर शराब से भरा ट्रक को चालक काफी तेजी से भगाए जा रहा था, पुलिस ने ट्रक को रो कने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी और भी तेजी से भगाना शुरू कर दिया, पुलिस भी उस ट्रक का पीछा करते हुए विक्रमशिला पुल के पार चेक पोस्ट जहान्वी चौक पर उसे रोक […]