Month: February 2022

सुलतानगंज थाना परिसर मे थानाध्यक्ष की अध्यक्षता मे महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक की गई ।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप मे अंचलाअधिकारी शंभुशरण राय,अजगैबीनाथ महंत प्रेमानंद गिरी थे।इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने की। बैठक में महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के विभिन्न शिवालय के मंदिरों के बारे मे जानकारी लेते हुए । सभी शिवालय के मंदिरों को शांति एंव सोहार्द वातावरण मे बनाने कि अपिल किए।साथ ही अंचलाधिकारी शंभुशरण राय एंव अजगैबीनाथ महंत प्रेमानंद गिरी ने भी सभी शिव भक्तों से शांतिपूर्ण एंव सोहार्द वातावरण मे शिवरात्रि मनाने कि अपिल किए।इस दौरान जदयु नेत सदानंद सिंह,शशिभूषण कुमार,फन्टुश कुमार सिंह,दिपांकर, राजद नेता मो. मेराज,दिलीप गुप्ता,अफरोज आलम, सुबोध यादव, भाजपा नेता विजय सिंह ,समाजसेवी शंकर विंद […]

सीटीएस प्रांगण से हाफ मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,सीटीएस प्रांगण से हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जो की सीटीएस प्रांगण से निकलकर नाथनगर चौक, टी एन बी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम, विश्वविद्यालय थाना, साहेबगंज, नरगा होते हुए पुनः सीटीएस पहुँचा। जिसके बाद प्रथम द्वितीय और तृतीय से लेकर पचास जवानों को प्राचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। वही मद्द निषेध के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी किया गया। सीटीएस के प्रतीक मैदान में प्राचार्य मिथलेश कुमार द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ बिहार पुलिस सप्ताह के 5 वाँ दिवस पर खेल, वादविवाद और संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी आयोजन किया गया। DESK 04

टीएमबीयू में कॉमर्स प्रश्नपत्र लीक मामले में बीआरएम कॉलेज के प्रोफेसर को 14 दिन के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत में ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कॉमर्स प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ा फैसला आया है। आज एसीजीएम 7 रंजन कुमार रैना की अदालत ने BRM कॉलेज मुंगेर के प्रोफेसर यू एन राय को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीँ मामले पर डॉ.यूएन राय ने कहा कि पूरा आरोप बेबुनियाद है। बता दे कि 27 जून 2019 को TMBU के वाणिज्य स्नातक का प्रश्न पत्र लीक हुआ था। मामले पर 27 जून 2019 को टीएमबीयू के रजिस्ट्रार ने विवि थाने में केस दर्ज कराया था। प्रश्न-पत्र में उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं। टीएमबीयू के कार्यवाहक कुलसचिव सरोज राय ने मामले में विधि थाने में केस दर्ज कराया था। जांच में आया कि […]

सीटीई भागलपुर में एनईपी 2020 के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पंचवर्षीय विकास योजना बनाने हेतु हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,एनईपी 2020 के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पंचवर्षीय विकास योजना बनाने में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की भूमिका पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सीटीई भागलपुर में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, व्याख्याताओं व शिक्षक प्रशिक्षुओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनोदानंद झा (निदेशक, प्रशिक्षण एवम् शोध, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार) ने दीप प्रज्वलित कर इस दो दिवसीय कार्यशाला का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ॰ राकेश कुमार ने सभी अतिथियों को भागलपुर की पारंपरिक अंगवस्त्र व मंजूषा पेंटिंग भेंटकर सम्मानित किया। निदेशक (शोध एवं प्रशिक्षण) महोदय ने संबोधित करते हुए कविता पाठ किया साथ ही उन्होंने महाविद्यालय को कुछ पुस्तकें भी […]

भ्रमरपुर में जमीन विवाद में जमकर चली लाठियां, चार घायल GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपूर नौगछीया के बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर में जमीन विवाद में जमकर लाठी चल गई . जिस कारण दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये. वही घायलों में मौसम कुमारी, अक्षय कुमार एवं ब्रजेश चौरसिया व संतोष चौरसिया शामिल हैं.इस मारपीट के बाबत प्रथम पक्ष की ओर से अमलेश चौरसिया व ब्रजेश चौरसिया ने थाने में आवेदन दिया हैं। जिसमें उसने कारे साह, बबलू साह , सजन साह, पूनम देवी,किरण देवी, अनीता देवी, आंचल कुमारी,अक्षय कुमार,व अनमोल साह को नामजद आरोपी बनाया हैं . वही दूसरे पक्ष की ओर से किरण देवी ने अमलेश कुमार चौरसिया, ब्रजेश चौरसिया, प्रेम चौरसिया, बाल्मीकि चौरसिया, चंदर चौरसिया, संतोष कुमार चौरसिया, झून्ना चौरसिया, लखन चौरसिया, पवन चौरसिया, आजाद चौरसिया, अमित […]

विश्वविद्यालय परिसर में आर्यभट्ट शोध छात्रावास के सौंदर्यीकरण का हुआ अनावरण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, विश्वविद्यालय परिसर में आर्यभट्ट शोध छात्रावास के सौंदर्यीकरण का अनावरण किया गया, कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में प्रोफेसर रमेश कुमार प्रति कुलपति, मुख्य अतिथि शंभू दयाल खेतान सीनेट सदस्य व पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद, प्रोफेसर रामप्रवेश सिंह प्रोफेसर रतन कुमार मंडल, डॉक्टर निरंजन प्रसाद यादव, रामगोपाल पोद्दार, सज्जन किशोरपुरिया के अलावे महापौर सीमा साह, जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ-साथ दर्जनों कर्मी व छात्र मौजूद थेl कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजय कुमार जयसवाल थे ,जो इस छात्रावास के अधीक्षक भी है। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए छात्रवास अधीक्षक डॉ संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य विश्वविद्यालय से समाज को जोड़ना है ।यह तारतम्य पूर्ण होता दिख रहा हैl […]

भागलपुर में कैदियों को कभी मछली चावल तो कभी दही चूड़ा खिलाकर कराई जाती है पेशी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में कैदियों को कोर्ट में पेश करने का बदल रहा है ट्रेंड । कोर्ट में पीसी के पहले पुलिस कैदियों को चूड़ा दही से लेकर खिलाते है मछली भात। जी हाँ कुछ दिन पहले यह मामला सामने आया था कि पुलिस मडर केस के मुख्य आरोपी को पहले कोर्ट के बाहर मछली भात खिलाया फिर कोर्ट में पेशी की। आज फिर सजौर थाना पुलिस ने मडर केस के आरोपी को पहले दही चूड़ा खिलाया फिर उसे कोर्ट में पेश किया। इसे पुलिस की लापरवाही भी कह सकते है।दरअसल मडर केस के आरोपी को यूं खुले आम नही घुमाना चाहिए ना ही उसे खिलाने के लिए होटल ले जाना चाहिए। क्योंकि यहां कोई घटना घट सकती है। […]

जीवन जागृति सोसाइटी ने ग्रामीण चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार को किया सम्मानित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर की ओर से संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह ने फरका सबौर के रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार को सम्मानित किया। बताते चलें कि बीती रात करीब 8:00 बजे एनएच 80 पर सड़क दुर्घटना में त्रिभुवन मंडल जिनकी उम्र 50 साल है उनका एक्सीडेंट हो गया, उनकी स्थिति काफी नाजुक थी, उन्हें देखने वाले करीब 50 से 60 लोग थे, परंतु उसके सहायता के लिए कोई सामने नहीं आ रहा था तभी डॉक्टर मुकेश कुमार जो फरका के ही रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक हैं उन्होंने उसकी मदद कीl जब त्रिभुवन मंडल के पास वह सटे तो देखें उनका सांस भी नहीं चल रहा था. परंतु उन्होंने करीब 50 से 60 […]

हेल्थ चेकअप हेतु आएं नवनियुक्तशिक्षक की गार्ड नें दी पिटाई कर दी, घंटों किया रोड जाम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के सदर अस्पताल में नवनियुक्त शिक्षकों के हेल्थ चेकअप को लेकर पिछले तीन दिनों से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। वही आज एक नवनियुक्त शिक्षक ने आरोप लगाया कि उसे सदर अस्पताल के गार्ड के द्वारा पीटा गया है। जिसके बाद जांच कराने आए नवनियुक्त शिक्षकों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया और फिर सदर अस्पताल के सामने सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया। जिसमें आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नवनियुक्त शिक्षकों का कहना है कि हेल्थ जांच के लिए ठीक से व्यवस्था नहीं की गई है। पिछले तीन दिनों से नवनियुक्त शिक्षक हेल्थ सर्टिफिकेट के लिए भटक रहे हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन के द्वारा व्यवस्था जहां ठीक से […]

जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव नें हाई स्कूल नवगछिया की नई प्रचार्या विनिता राय से किया मुलाकात ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने शुक्रवार को हाई स्कूल नवगछिया की नई प्रचार्या विनिता राय से मुलाकात की, महासचिव ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को ताइक्वांडो सेन्टर में अभ्यास आरंभ करने के संदर्भ में बात कही। प्रचार्या ने सोमवार से अभ्यास आंरभ करने का सहमति जाहिर की है। इस अवसर पर जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि मार्च माह में खेल विभाग, बिहार सरकार के द्वारा बिहार राज्य स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन बक्सर (बालक ) एवं मोतिहारी ( बालिका) होने जा रहा है। जिला ताइक्वांडो स्कूली टीम का अभ्यास हाई स्कूल नवगछिया में होना है। वहीं मौके पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम एवं स्कूल के शिक्षक गण आदि उपस्थित थे। DESK 04