Month: February 2022

Block Co ordinator के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक दर्जन से अधिक महिला पुरुषों से रुपये की ठगी || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर में इन दिनों ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला जिले के विभिन्न प्रखंडों के रहने वाले एक दर्जन से अधिक युवक और युवतियों से नौकरी के नाम पर ठगों ने ठगी कर ली| ठगी का मामला तब उजागर हुआ जब एक दर्जन से अधिक ठग के शिकार हुए लोग थाना पहुंचकर ठगी करने वाले योगेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचा| जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रुप मे नौकरी लगाने के नाम पर एक दर्जन से अधिक युवा युक्तियों से 20 से 30 हजार रुपया ले लिया| ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया कि 3 महीने तक नौकरी करने के बावजूद भी […]

एक भवन के मात्र दो कमरों में चल रहा दो विद्यालय, ठंड में भी बिना दरी के ही बैठ कर पढ़ाई करते 500 बच्चे||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बिहार में शिक्षा का कैसा है खेल, सरकार की व्यवस्था है पूर्णरूपेण फेल,सरकार की ओर से एक तरफ जहां सरकारी स्कूल में बच्चों का दाखिला बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है lवहीं कई स्कूलों में उन्हें बैठाने व पढ़ाई की समुचित व्यवस्था तक नहीं है lऐसी स्थिति किसी एक सरकारी स्कूल में नहीं बल्कि जिले के 75 प्रतिशत विद्यालयों में है। बच्चों की संख्या के अनुसार कक्षाएं नहीं है और ना ही बैठने के लिए दरी व बेंचl प्रतिदिन शिक्षा की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है। ऐसा ही मामला एक बार फिर कहलगांव प्रखंड में कुछ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते शिक्षक व शिक्षा व्यवस्था […]

स्थापना दिवस पर रोटरी पिंक क्लब ने केक काटकर किया सेलिब्रिट || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रोटरी इंटरनेशनल के 117वें स्थापना दिवस पर रोटरी विक्रमशीला पिंक क्लब ने केक काटकर सेलिब्रिट किया।सभी ने रोटरी के उपलब्धियों पर चर्चा की और रोटरी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सामाजिक कार्य को जोर-शोर से आगे बढ़ाने की बात कही।अध्यक्ष गायत्री सिंह ने मीटिंग में अगले सत्र 22-23 के अध्यक्ष- सचिव के नामों की घोषणा की। रोटरी विक्रमशीला पिंक की आगामी अध्यक्ष रोटेरियन अंजना प्रकाश एवं सचिव रोटेरियन कमला साहू होंगी। सभी ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई दीमौके पर अध्यक्षा गायत्री सिंह, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, चार्टर अध्यक्ष चंदना चौधरी, भव्या, कमला साहू, मृदुला घोष, संजीता साह, बबीता साह, अंजू झुनझुनवाला आदि मौजूद थे। DESK 04 B

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा ,सरकारी कर्मियों ने किया स्वागत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा अगले वर्ष से 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा किये जाने को लेकर भागलपुर के एनपीएस सरकारी कर्मियों ने स्वागत किया है । राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद जिले के सरकारी सेवक भी बिहार में इसे लागू करने की मांग करने लगे हैं ।नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम के भागलपुर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी राज्य में सरकारी सेवकों के लिए ऐसी ही घोषणा करनी चाहिए ।इससे उनके सुनाने बाबू वाली छवि में चार चांद लग जाएगा । सचिव शशिकान्त शशि ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा राजस्थान के सभी […]

यूरिया खाद के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़|| GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड के चंडीस्थान में यूरिया खाद के लिए किसान दुकान पर सुबह से ही जुटने लगे।जिस कारण किसानों की काफी भीड विभिन्न दुकानदारों के यहां जमा हो गई।किसानों की भारी भीड़ की सूचना पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष मणि पासवान, पूर्व कृषि पदाधिकारी सलीम अहमद दल -बल के साथ चंडीस्थान पहुंचे। किसानों को आधार कार्ड के माध्यम से यूरिया खाद वितरण कार्य प्रारंभ करवाया। बीएओ ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न दुकानदारों के बीच एक हजार अस्सी बोरी यूरिया उपलब्ध करवाया गया था। जिसे किसानों के बीच 266 रुपये की दर से वितरण करवाया गया। थानाध्यक्ष मणि पासवान ने कहा कि हर हाल में विधि व्यवस्था को बनाये रखा जायेगा। DESK 04 B

पुलिस सप्ताह समारोह के अंर्तगत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन|| GS NEWS

खेल कूदनवगछियानारायणपुरDESK 04 B0

जेपी कॉलेज नारायणपुर के मैदान पर गुरुवार को बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के दुसरे दिन टी- 20 क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन पुलिस एकादश भवानीपुर एवं जेपी कॉलेज नारायणपुर के कर्मी के बीच रोमांचक मैच खेला गया।क्रिकेट मैच का उद्घघाटन जेपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव व भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने फीता काटकर व बल्ले पर शॉट लगाकर शुभारंभ किया।पुलिस एकादश की टीम के कप्तान दरोगा संजय कुमार मंडल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 170 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी जेपी कॉलेज कर्मी की टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर सात विकेट से जीत दर्ज कर विजेता घोषित किया गया।निर्णायक की भुमिका पवन मंडल व बिनोद गुप्ता […]