Month: March 2022

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हजारों मरीज का हुआ फ्री में ईलाज ||GS NEWS

उपलब्धिनवगछियासमाज सेवाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज परिसर में में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन औरसंयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कहलगांव के विधायक पवन यादव, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, आईएमए के अध्यक्ष संदीप लाल एवं अर्जुन कॉलेज की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने संयुक्त रूप से किया. चिकित्सा शिविर में बिहार के मशहूर चिकित्सक डॉ एसएन झा, डॉ मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार सिंह, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ बीके जायसवाल, डॉक्टर अर्चना झा, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, डॉक्टर प्रतिभा सिंह, डॉ वीणा सिन्हा डॉ राजीव सिन्हा, डॉ कुमार अनु, महेश कुमार, सरस्वती पांडेय, रोमा यादव सहित 100 से अधिक सभी विभाग के वरीय चिकित्सकों ने 2000 से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज किया. आवश्यकता अनुसार मरीजों का खून जांच, […]

नवगछिया के मदन अहल्या में NSS शिविर के तीसरे दिन हुआ योगाभ्यास ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में साप्ताहिक शिविर के तीसरे दिन रविवार को योग शिक्षक डॉ मीना कुमारी, रसायनशास्त्र विभाग के मार्गदर्शन एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत के अध्यक्षता में योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया. जिसमे सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम , भ्रामरी एवं ओम उच्चारण का पाठ सिखाया गया. डॉ सीता भगत ने योग के सभी आयामों की जानकारी स्वयंसेवकों को दी. एनएसएस वोलेंटियर काजल कुमारी एवं अनीषा कुमारी सभी आयामों का प्रदर्शन किया. सभी स्वयं सेवकों का धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार ने किया. Barun Kumar Babul

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने सिमरा में चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान // GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – राष्ट्रीय सेवा योजना जीबी कॉलेज नवगछिया के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए हुए गांव दलित टोला सिमरा में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो मो मोसर्र्त हुसैन के नेतृत्व में वहाँ के लोगों के बीच मास्क, साबुन और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर स्वस्थ रहने, व्यायाम करने एवं योग द्वारा जीवन को स्वस्थ बनाने के महत्व को बताया गया. मौके पर प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, मनोज सिंह, मुकेश पोद्दार, स्वयंसेवक मंदोदरी, प्रीति, आनंद, राजेश, ज्योति, कुसुम, आरती, कनीज़, अभिनव, नीतीश, प्रिंस, शिव, धर्मेन्द्र,शिवानी, सत्यम, आँचल, अनामिका आदि मौजूद थे. मदन […]

नवगछिया में अलग-अलग स्थानों पर हुए मारपीट में 7 लोग हुए घायल // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात को अलग अलग जगहों पर हुए मारपीट में कुल 7 लोग घायल हो गए. थाना क्षेत्र के नवगछिया आश्रम रोड के वीरेंद्र दास 44 पितावितेश्वर प्रसाद, ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में रूबी कुमारी पति बबलू कुमार मंडल, नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव के सरगम कुमार पिता श्याम देव राम, रंजो देवी , श्याम देव राम, रवीना खातून मो उस्तेखार, चांदनी खातून पिता मो उस्तेखार, मो उस्तेखारपिता शेख उसरैल घायल हो गए हैं. सभी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया गया है. DESK 04 […]

गया यादव का चले जाना बहुत बड़ी क्षति – पूर्व सांसद // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – भाजपा के जनसंघकालीन नेता गया यादव के निधन पर पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि गया जी का असमय ही चले जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. वे व्यक्तिगत रूप से काफी दुखी हैं. श्री यादव ने कहा कि गया जी जैसे नेता का होना किसी भी पार्टी के लिये गौरव की बात है. वे अपने बुलंद व्यक्तित्व और स्पष्ट वादिता के लिये सदैव याद किये जायेंगे. इधर भाजपा नेता नीलांबर झा नीलू, नगर मंडल के महामंत्री प्रवेश यादव, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार सिंह बंटू, भाजपा नेता राजेश मणि आदि अन्य ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. DESK 04 B

नवगछिया के पहले डायलिसिस यूनिट का हुआ उद्घाटन // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जेआरएम पॉली क्लिनिक में रविवार को नवगछिया अनुमंडल के पहले डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन रविवार को किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह और डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, डॉ बीपी सिंह, जेआरएम पॉली क्लिनिक के निदेशक डॉ सोमेन झा ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया. इस अवसर पर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया में स्वास्थ्य सुविधाओं में और ज्यादा बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है, जिससे यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके. अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया. समजसेवी पवन कुमार […]

राज्यस्तरीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और साथ ही बिहार कप में भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जुडो क्लब कराटे बालिका की टीम ने मारी बाज़ी 2021–22 // GS NEWS

खेल कूदनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जोकि बांका में राज्यस्तरीय में भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जुडो क्लब की टीम अंडर U–14 मे –34केजी में सादगी (उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ने ब्रोंज मेडल शाहिना हमदानी (उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ब्रोंज मेडल U–17 +68केजी में नजराना नाज़(कन्या उच्च विद्यालय) ब्रोंज मेडल U–19 में –56केजी में जिकरा कैश (इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल) ब्रोंज मेडल और +68केजी में गैशिया (सी ई एकेडमी स्कूल) सिल्वर मेडल बिहार कप जोकि 27 मार्च को पटना बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल नौबतपुर, पटना में आरंभी हुआ था जिसमे तंजीमा तबस्सुम ने 10year’s +45kg में गोल्ड मेडल और सादगी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया इन सभी के कोच और क्लब के डायरेक्टर और साथ ही जिला भागलपुर एसोसिएशन ऑफ कराटे की अध्यक्ष […]

विश्व रंगमंच दिवस पर आलय नाट्य संस्थान ने किया रंग संवाद का आयोजन, मुख्य वक्ता के रूप में थे डॉ. बहादुर मिश्र // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,आलय सामाजिक सांस्कृतिक संवेदना एवं संवर्धन के लिए समर्पित संस्थान ने विश्व रंगमंच दिवस पर आयोजित रंग संवाद कार्यक्रम का आयोजन कला केंद्र भागलपुर में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बहादुर मिश्र पूर्व विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर हिंदी विभाग व वरिष्ठ साहित्यविद शामिल थे। डॉक्टर बहादुर मिश्र ने नाटक और रंगमंच के कई प्रमुख मुद्दों को लेकर वार्ता रखी और नाटक और रंगमंच के बारे में बताया। कार्यक्रम में आलय नाट्य संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावे डा.चैतन्य प्रकाश, शशि शंकर, रंजन कुमार,राजेश झा, रंजीत कुमार,विवेक मिश्रा, मिथिलेश कुमार विक्रम कुमार बृजेश नंदन, विकास चंद्र तनुश्री, सुरभी, सलमान अनवर, मुन्ना गांधी,अमन कुमार के अलावे दर्जनों रंगकर्मी कार्यक्रम में उपस्थित थे। DESK 04 B