Month: March 2022

नवगछिया के स्टेशन रोड में किराना दुकान में भीषण चोरी, 8 लाख मूल्य के सामान लेकर गये चोर // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्टेशन रोड स्थित किराना दुकान से आठ लाख रूपये के समान की चोरी कर ली गई हैं। इस संबंध में पीड़ित ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। पीड़ित दुकानदार विजय मंडल ने बताया कि 25 र्च्च की रात्रि किराना दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। 26 मार्च की सुबह हमारे दुकान के पड़ोसी ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि आपके दुकान का चदरा कटा हुआ हैं। इस सूचना पर दुकान आकर देखा तो मेरे दुकान का चदरा कटा हुआ था। और दुकान से बहुत सारे समान की चोरी हो गई हैं। निधि चाय आठ थैला, सिगरेट तीन पेटी, राकेश मशाला छह पेटी, सीपी गोलू 20 पेटी, अनमोल पांच पेटी, रिफाइन 20 पेटी, एलबी […]

नवगछिया : अपना प्रश्नपत्र खरीद, स्कूली बच्चे दे रहे वार्षिक परीक्षा ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: बिहार में इन दिनों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा चल रही है. जहां शिक्षा विभाग की उदासीनता रवैए से मवि ढोलबज्जा में परीक्षा दे रहे स्कूली बच्चों को प्रश्नपत्र नहीं मिलने से परेशान हैं. परीक्षार्थियों ने निजी दुकानों से अपना प्रश्नपत्र खरीद कर परीक्षा देने को मजबूर हैं. जिसमें एक छात्र को प्रश्नपत्र खरीदने में करीब 20-22 रुपए की खर्च लग रहे हैं. शनिवार को प्रश्नपत्र खरीदने के लिए ढोलबज्जा के एक दुकान में करीब 10:15 बजे स्कूली बच्चों की भीड़ उमड़ते देखा गया. सभी बच्चे एक हीं प्रश्नपत्र को फोटोकॉपी करा ले रहे थे. विद्यालय प्रधानाध्यापक से संपर्क संपर्क नहीं हो पाया. स्कूल के शिक्षक घनश्याम कुमार ने बताया कि- हर कक्षा में, हर […]

ढोलबज्जा के मंदिर से भगाए गए साधु ने अब ग्रामीणों पर लगाया आरोप ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एक लाख 37 हजार नगद समेत मोटरसाइकिल व चार चक्का वाहन भी कर लिया जप्त. ढोलबज्जा: छेड़खानी के आरोप में सत्संग मंदिर धोबिनियां से भगाए गए नवगछिया हरनाचक के रहने वाले साधु मनकेश्वरानंद ने वहां के ग्रामीणों पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मनकेश्वरानंद ने प्रभात खबर को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि- ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के बाद मेरे पास रखे नगद 60 हजार रुपए ले लिया है. उसके बाद मेरे खाते में करीब 2 लाख 25 पच्चीस हजार रुपए थे. जिसमें से स्थानीय सीएसपी संचालक को बुला कर 10 हजार की निकासी कर ली. खाते पर शेष बचे रुपए की भी मांग कर रहे हैं. वहीं धोबिनियां निवासी बिलास यादव की जमीन 67 हजार में […]

NSS कार्यक्रम के दूसरे दिन हरनाथचक वार्ड संख्या 2 में स्वयंसेवकों के द्वारा बताया गया स्वच्छता का महत्व ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एनएसएस के दूसरे दिन कार्यक्रम के तहत मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सीता भगत के नेतृत्व में हरनाथ चक वार्ड संख्या 2 में पहुंचकर एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता के महत्व की जानकारी स्थानीय लोगों को दिया कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी सीता भगत ने बताया कि हम लोगों ने इस कार्यक्रम के तहत लोगों को. कोरोना बीमारी गंदगी के कारण फैलता है इसके बचाव में साफ सफाई जरूरी है साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही टीका भी लगाना अनिवार्य है इस कार्यक्रम के मौके पर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के छात्र स्वयंसेवक ग्रुप लीडर द्वारा समाज में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला इस मौके पर पंचायत के मुखिया अमित चौधरी सहित कई अन्य […]

नवगछिया में सीएस नें न्यायालय में उपस्थित होकर कराया अपना जमानत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने नालिसी वाद के एक मामले में न्यायालय द्वारा कॉजिनेंस लेने पर शनिवार को नवगछिया न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जमानत करवाया। बताते चलें कि नवगछिया के राजेन्द्र कॉलनी के दीपक कुमार ने सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा पर गाली -गलौज करने प्रति माह दस हजार रुपये देने नहीं तो अपने प्रभाव से जेल भेजने का आरोप लगा कर परिवाद न्यायालय में दायर किया था। दीपक कुमार नवगछिया में आर के मेमोरियल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी से ट्रेनिंग प्राप्त कर व उक्त संस्थान से प्रमाण पत्र लेकर फीजियोथेरेपिस्ट क्लीनिक चलाते थे। DESK 04

दिन भर बिजली की आँख मिचौली से नवगछिया क्षेत्र के लोग घोर परेशान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में शनिवार को बिजली की लगातार कटोती से लोगों को भीषण गर्मी में घोर परेशानी का सामना करना पड़ा।नवगछिया बाजार, गोपालपुर, इस्माइलपुर में बिजली की कटौती की गई। सुबह से ही बिजली बार बार कट रही थी। दिन के 11 बजे कटने के बाद शाम के सात बजे बिजली आपूर्ति सही हुई। बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज में भी परेशानी हुई। दुकानदार मंटू ने बताया कि बिजलीं दिनभर आंख मिचौनी करती रही।जिससे जेनरेटर भी दम तोड़ने लगा था। बीना सूचना के बिजली काटी जा रही थी। बिजलीं बिभाग के कनीय अभियंता प्रशांत ने बताया कि ढाई घण्टे लोड सीडिंग था और बाद में ब्रेक डॉन हो गयी था। जिसके कारण बिजली बाधित रहा। DESK 04

पंचतत्व में विलीन हुए डॉक्टर आरके राणा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खगड़िया लोक सभा के पुर्व सांसद सह गोपालपुर के पुर्व विधायक डा आर के राणा का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह पैतृक आवास नारायणपुर पहुंचा। रास्ते में राजमार्ग 31बेगूसराय बोर्डर से ही जगह जगह समर्थकों का हुजूम अंतिम दर्शन कर फुल माला देकर श्रदांजलि अर्पित की।नारायणपुर आवास पहुंचते ही खगड़ियॉ,नवगछिया,भागलपुर,कटिहार,बॉका समेत अन्य जगहों से अंतिम दर्शन को लेकर विभिन्न पार्टि के नेता पहुंच श्रदांजलि अर्पित की। मधुरापुर बाजार,बलाहा का भ्रमण करते हुए शव यात्रा गंगा घाट पहुंचा। जहां पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ तीनो भाई अमित राणा,डा.गौरव राणा,डा सौरभ राणा,दामाद एनएचआई के आरओ अभिलाष कुमार ने शव का फेरा लगाकर छोटे पुत्र ने मुख्गानी दिया।मौके पर गोड्डा के पुर्व विधायक संजय यादव,एमएलसी प्रत्याशी संजय यादव,रंगरा प्रमुख मोती यादव, डा तिरूपति […]

नारायणपुर : बहियार में आग लगने से 40 परिवार का फूस का घर जल कर राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

गंगा दियारा नारायणपुर में शनिवार की दोपहर जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर टोला सिलिंग बहियार में आग लगने से चालीस परिवार का फूस का घर जल कर राख हो गया। घर में रखे ज्यादातर लोगों के समान के साथ आधा दर्जन बकरी भी जल गए। पछुआ हवा के कारण आग काफी तेजी से फैली। देखते ही देखते घर जल गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मुखिया नीतीश कुमार,पूर्व मुखिया ईशो यादव,टिंकू मंडल ने घटना की जानकारी सीओ अजय कुमार सरकार को देकर अग्नीपीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मांग की। घटनास्थल पर सीओ पहुंच कर अग्नीपीड़ीत परिवार से मिलकर जानकारी ली। मौके पर अग्नीपीड़ीत ने सीओ को रो-रो कर बताया की हमलोग गरीब मजदुर परिवार […]