Month: March 2022

जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन दलित टोला सिमरा में साक्षरता अभियान चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मोर्सत हुसैन कर कर रहे थे। बच्चों के बीच पेंसिल, पुस्तक का वितरण किया गया। शिक्षा के प्रति बच्चों के अभिवावक को भी बताया गया। स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर महिलाओं से भी संपर्क कर साक्षरता और शिक्षा का महत्व बताया गया। मौके पर शिक्षक डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ अर्शदुज़्ज़मा, डॉ अज़हर अली, डॉ प्रवीण प्रकाश, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रमोद कुमार रंजन, गुलो हरिजन, अब्दुल रज्जाक, संतोष हरिजन, स्वयंसेवक मंदोदरी, प्रीति, शिवानी, आनंद, राजेश, ज्योति, कुसुम, आरती, धर्मेन्द्र, आँचल, अनामिका, कनीज़, अभिनव, नीतीश आदि मौजूद थे। DESK 04

इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए 30 तक करें आवेदन|| GS NEWS

भागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

इंटर परीक्षा 2022 से वंचित स्टूडेंट के लिये अच्छी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऐसे स्टूडेंट को परीक्षा में शामिल होने के लिये एक और मौका दिया है। इसके लिये अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। विशेष परीक्षा के लिए परीक्षाथियों को ऑन लाइन आवेदन देना होगा। आवेदन के लिये इंटरस्तरीय स्कूल व कॉलेज नें आज से आवेदन लिया जा रहा है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो गोलोक नाथ झा ने बताया कि स्टूडेंट 30 मार्च तक तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क देना है। प्राचार्य ने बताया कि कम्पार्टमेंटल परीक्षा में वैसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उतीर्ण तो कर […]

भागलपुर के जिला स्कूल मैदान मे डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आज प्रिय प्रभात मासिक पत्रिका के तहत् जिला स्कूल के प्रांगण में मैदान में डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत खिलाड़ियों के परिचय से हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर जिला शिक्षा विभाग के संजय कुमार के अलावे समाज सेवी चिकित्सक शिक्षाविद वाकई खेल प्रेमी उपस्थित थे, कार्यक्रम में प्रीति शेखर एवं डीईओ संजय कुमार ने बैटिंग कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की । इस डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में डीईओ संजय कुमार के अलावे प्रीति शेखर केडी प्रभात राजीव कांत मिश्रा आनंद मोहन मिश्रा सरवन बाजोरिया समाजसेवी सुमन सिंह के अलावे दर्जनों प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। प्रतियोगिता में भागलपुर जिले की आठ टीमें शिरकत की […]

भागलपुर में जहरीली शराब पीने से मौत का कारवां थमने का नाम नहीं ले रहा ,परिजनों ने कहा शराब पीने से ही हुई है मौत // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भगलपुर पूरे सूबे में शराब पर पूर्णरूपेण पाबंदी है ,फिर भी जहरीले शराब जहर की तरह पूरे शहर मे घुल चूका है। बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का कारवां थमने का नाम नहीं ले रहा। फिर भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे।भागलपुर में संदिग्ध अवस्था मे मौत का मामला थम नहीं रहा है। लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी सुबोध यादव की मौत संदिग्ध अवस्था मे हो गयी। सुबोध के भाई विनय के मुताबिक उसके चचेरे भाई आनंद और सुबोध ने कल रात में साथ मे शराब पी थी, सुबह अचानक तबियत बिगड़ी इसके बाद उसकी मौत हो गयी। विनय के मुताबिक आनंद की भी मौत हो गयी है। बता दें कि […]

विश्वविद्यालय की लाचार व्यवस्था से पीजी अर्थशास्त्र की सेमेस्टर फोर की एक छात्रा गस्त खाकर गिरी, उपचार के लिए भेजा गया मायागंज अस्पताल // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की लचर व्यवस्था के चलते आज पीजी अर्थशास्त्र सेमेस्टर फोर की एक छात्रा गस्त खाकर जमीन पर गिर पड़ी ।उसे उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया। उक्त छात्रा का नाम प्रिया कुमारी है जो पुंसिया की रहने वाली है। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनिंदर कुमार सिंह ने बताया कि यहां बिजली की व्यवस्था नहीं है और प्रचंड गर्मी है और सुबह अल्पाहार कर के नहीं आई होगी इस कारण से हो सकता है इस लड़की की तबीयत बिगड़ी हो। बताते चलें कि विश्वविद्यालय की स्थिति सचमुच काफी लचर व्यवस्था के साथ चल रही है। ना तो यहां स्थाई कुलपति है और ना ही समय पर सत्र चलता है। साथ ही साथ […]

ऑपरेशन नवचेतना के तहत ग्रामीणों के साथ की गई बैठक // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर जगदीशपुर लोकनाथ उच्च विद्यालय में ऑपरेशन नव चेतना कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी तरुण केसरी मौजूद थे । इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि विद्यालय के छात्र, शिक्षक तथा सैकड़ों की संख्या में आमजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग 5 लोगों को जागरूक करें और उन 5 लोगों को भी […]

भागलपुर नगर निगम में बजट को लेकर स्थाई समिति की बैठक हुई रद्द, महापौर के मोबाइल बंद रहने के चलते कई पार्षदों ने किया हंगामा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। आज भागलपुर नगर निगम ने बजट को लेकर स्थाई समिति की बैठक रखी गई थी। इसको लेकर मेयर से कई पार्षद उनके कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचते ही पता चला की बैठक का बहिष्कार कुछ पार्षदों ने कर दिया है। इसलिए यह बैठक निरस्त की गई है ।इसको लेकर पार्षद संजय सिन्हा उम्र चांद, पंकज दास के अलावे कई और पार्षद नगर आयुक्त के पास पहुंचे l नगर आयुक्त का कहना हुआ कि मैं तो सबों को सूचना दे दिया था परंतु इस सूचना के बाद भी लोग नहीं पहुंचे तो इसमें मैं क्या कर सकता हूंl पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि मेयर से जब जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर फोन किया तो उनका मोबाइल […]

मालदा रेल मंडल सिक लाइन सेड भागलपुर कोचिंग डिपो का हुआ उद्घाटन // GS NEWS

उपलब्धिनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मालदा रेल मंडल सिक लाइन सीड भागलपुर कोचिंग डिपो का आज उद्घाटन महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता के अरुण अरोड़ा ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कारखाना परियोजना संगठन पटना के मनु गोयल मंडल, रेल प्रबंधक मालदा के यतेंद्र कुमार और प्रधान मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर पूर्व रेलवे के एसआर घोषाल भी उपस्थित थे। मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा यहां से डिमांड ज्यादा से ज्यादा गाड़ी चलने की है परंतु इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के चलते गाड़ियां ज्यादा नहीं चल पा रही हैं अब इस पर विचार किया जा रहा है उम्मीद है जल्द ही गाड़ियां यहां से बढ़ेगी । कुछ टेक्निकल परेशानियों के चलते गाड़ियों का […]

समीक्षा भवन में एमएलसी चुनाव को लेकर मतगणना प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी भागलपूर। भागलपुर के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में एमएलसी चुनाव को लेकर मतगणना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । डीडीसी प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान भागलपुर और बांका जिले के सभी मतगणना कर्मी मौजूद थे । इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतगणना कर्मियों को काउंटिंग के दौरान की जाने वाले बारीकियों को विस्तार पूर्वक समझाया । इस दौरान डिलीवरी प्रतिभा रानी ने बताया कि एमएलसी चुनाव के मतगणना में कई टेक्निकल पहलुओं पर ध्यान रखा जाता है । इसलिए 7 अप्रैल को होने वाले मतगणना को लेकर भागलपुर और बांका जिले के सभी मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया गया । इस दौरान भागलपुर और बांका जिले से बड़ी संख्या में मतदान […]