March 26, 2022
जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन दलित टोला सिमरा में साक्षरता अभियान चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मोर्सत हुसैन कर कर रहे थे। बच्चों के बीच पेंसिल, पुस्तक का वितरण किया गया। शिक्षा के प्रति बच्चों के अभिवावक को भी बताया गया। स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर महिलाओं से भी संपर्क कर साक्षरता और शिक्षा का महत्व बताया गया। मौके पर शिक्षक डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ अर्शदुज़्ज़मा, डॉ अज़हर अली, डॉ प्रवीण प्रकाश, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रमोद कुमार रंजन, गुलो हरिजन, अब्दुल रज्जाक, संतोष हरिजन, स्वयंसेवक मंदोदरी, प्रीति, शिवानी, आनंद, राजेश, ज्योति, कुसुम, आरती, धर्मेन्द्र, आँचल, अनामिका, कनीज़, अभिनव, नीतीश आदि मौजूद थे। DESK 04