Month: March 2022

टीएमबीयू में स्थाई कुलपति के मांग को लेकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष समिति ने किया धरना प्रदर्शन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ समिति के तत्वावधान में प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।डॉक्टर योगेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विगत 3 महीने से फाइलों का अंबार लगा हुआ है ।चाहे वह शिक्षकों का फाइल हो, छात्रों का फाइल हो या कर्मचारियों का फाइल हो ।हस्ताक्षर कराने के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता है। आज के प्रदर्शन के तहत हमलोगों की मांग है जल्द से जल्द स्थाई कुलपति नियुक्त हो नहीं तो यह प्रदर्शन लगातार होता रहेगा। धरना प्रदर्शन में कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। DESK 04 B

स्मार्ट सिटी के काम से परेशान है शहर के लोग // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर के समाहरणालय परिसर के सामने शहर में जलापूर्ति को लेकर बुडको द्वारा एडीबी प्रोजेक्ट के तहत जलापूर्ति के लिए कई दिन पहले ही गड्ढा खोदकर पाइप बिछाया गया था । जिसके बाद सड़क पर यूं ही गड्ढा को मिट्टी से ढक दिया गया था । लगातार चल रही पछुआ हवा और गर्मी के बढ़ते प्रभाव के कारण इस रास्ते से बड़ी संख्या में गाड़ियों के आवाजाही के कारण दिन भर यहां धूल भरी आंधी का नजारा देखने को मिल रहा है । जिससे इस रास्ते गुजरने वाले लोगों को तो काफी परेशानियों का सामना करना ही पड़ रहा है साथ ही साथ आसपास के दुकानदार भी लगातार उड़ रहे धूल के कारण काफी दिक्कतों का सामना […]

हुज़ूरनगर मे आग लगने से दर्जनों घर जल कर राख, अभी तक नही हुआ है आग पर काबू पीरपैंती // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,पीरपैंती प्रखण्ड के हुज़ूरनगर गांव में शनिवार के दोपहर हुई अगलगी में दर्जनो घर जलकर राख हो गए. इस अगलगी में लाखों रुपये के सामान भी जलकर राख हो गए. वहीं, पीड़ितों की नगद राशि सहित गहने, कपड़े और बर्तन भी इस अगलगी की भेंट चढ़ गए।पीरपैंती प्रखण्ड के हुज़ूरनगर गांव में शनिवार के दोपहर मे हुई अगलगी में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए और लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन दमकल मे पानी आधा टैंक ही था तब जाकर ग्रामीणों ने अपना मोटर चला कर आग पर काबू करने की कोशिश करा लेकिन अभी तक आग पर काबू नही […]

बिहार दिवस पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में जनशिक्षा के तत्वावधान में जल जीवन हरियाली विषय पर भागलपुर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक में मारी बाजी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ मणिकांत गुप्ता ने सभी कलाकारों को किया अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बिहार दिवस पर पटना में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में जन शिक्षा के तत्वाधान में जल जीवन हरियाली विषय पर आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में पूरे 38 जिला में भागलपुर कला जत्था को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कला जत्था टीम लीडर ललित कुमार के अलावे सनोज राय, गौतम कुमार, राज नारायण सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सत्यनारायण पासवान, धर्मदेव राय, मुन्ना, पूजा,रविता, तृप्ति, राखी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वही आज शिक्षा विभाग भागलपुर में सभी कलाकारों को सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मणिकांत गुप्ता ने अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।बताते चलें कि पटना में इस टीम को जन शिक्षा […]

एसएम कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय समर स्पेशल कैम्प के दूसरे दिन कल कार्यक्रमो का हुआ आयोजन, 31 मार्च को होगा शिविर का समापन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर का उदघाटन कल ही जीएफ हॉल में किया जा चुका है। आज कैंप का दूसरा दिन है।एनएसएस के स्पेशल कैम्प में एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमन सिन्हा, टीएमबीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) डॉ दीपक कुमार दिनकर के अलावे यूनिट वन की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनुराधा प्रसाद, यूनिट-टू के पीओ डॉ हिमांशु शेखर आदि ने बच्चीयों को एनएसएस के बारे में कई बातों पर प्रकाश डाला।आज शिविर के दूसरे दिन आत्मरक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिंग दी गई साथ ही साथ साफ-सफाई का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनएसएस विंग को 5 ग्रुपों मे बांटा गया […]

इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए 30 तक करें आवेदन|| GS NEWS

भागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

इंटर परीक्षा 2022 से वंचित स्टूडेंट के लिये अच्छी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऐसे स्टूडेंट को परीक्षा में शामिल होने के लिये एक और मौका दिया है। इसके लिये अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। विशेष परीक्षा के लिए परीक्षाथियों को ऑन लाइन आवेदन देना होगा। आवेदन के लिये इंटरस्तरीय स्कूल व कॉलेज नें आज से आवेदन लिया जा रहा है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो गोलोक नाथ झा ने बताया कि स्टूडेंट 30 मार्च तक तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क देना है। प्राचार्य ने बताया कि कम्पार्टमेंटल परीक्षा में वैसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उतीर्ण तो कर […]

भागलपुर: बिहार में भूमि विवाद से जुड़े तीन लाख केस हैं लंबित, इन 12 जिलों में दर्ज हैं 10 हजार से ज्यादा केस#|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

मुकदमों के बोझ से दबी देशभर की अदालतों में जमीन विवाद से जुड़े 57.15 लाख जबकि बिहार में 3.04 लाख मामले लंबित हैं। कानून मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में लंबित दीवानी मुकदमों का 70.63% सिर्फ भूमि विवाद से जुड़े हैं। अदालतों में लंबित 25,387 मुकदमे 30 साल पुराने हैं। भूमि विवाद के मामलों में बढ़ोतरी का हाल यह है कि एक साल में ही 13,39,545 मुकदमे देशभर की अदालतों में रजिस्टर्ड हैं। मुकदमों की निगरानी करनेवाली केंद्रीय एजेंसी नेशनल जस्टिस ग्रिड डाटा ने पूरी रिपोर्ट कानून मंत्रालय को भेजी है। बिहार की 37 अदालतों में 75.85 प्रतिशत लंबित मुकदमे सिर्फ भूमि विवाद से जुड़े हैं। इनमें पटना में सर्वाधिक और शिवहर में सबसे कम मामले हैं। कोसी और […]

कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में बने शराब तस्कर, पीकर कई लोगों की मौत; छापेमारी में मिला नकली सामान|| GS NEWS

अपराधनिधननिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

झारखंड के गोड्डा से लाई गई नकली शराब पीने से मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अंतरराज्यीय तस्कर भी शामिल हैं। पुलिस की छापेमारी में नकली शराब बनाने का सामान भारी मात्रा में जब्त किया गया है। पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे नकली शराब बनाते और बेचते हैं। यह माना है कि कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की चाहत ने उन्हें नकली शराब के धंधे में पड़े। पुलिस की गिरफ्त में आये शराब तस्करों ने पूछताछ में यह भी बताया है कि जिस शराब की बोतल की कीमत 800 रुपये है, उसकी नकली बोतल सिर्फ 500 रुपये में ही मिल जाती है। उसी बोतल को वे 1400 […]

अतिक्रमण हटाने का कार्य हुआ प्रारंभ, आज तिलकामांझी से घंटाघर तक अतिक्रमण हटाया गया ,कल होगी लोहिया पुल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, शहर में काफी जाम का माहौल बना रहता है। यातायात व्यवस्था काफी लचर हो जाती है ।उसका मुख्य कारण रोड के किनारे अतिक्रमण है। इसको लेकर जिला प्रशासन आज से फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ कर दी है। इसको लेकर संबंधित जगहों पर चिन्हित भी कर दिया गया था। पहले से माइकिंग भी कराई जा रही थी। बताते चलें कि अतिक्रमण हटाने का काम 2 दिनों तक 26 मार्च और 27 मार्च को चलना सुनिश्चित हुआ है। एसडीओ धनंजय कुमार के आदेशानुसार दंडाधिकारी की नियुक्ति और पुलिस की तैनाती मे यह कार्य कराया जा रहा है, अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रशासन को कई जगह काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज […]

मुस्लिम स्कूल के पीछे ट्रक ने रेलवे फाटक को टक्कर मारकर किया क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,मुस्लिम स्कूल के पीछे वाले रेलवे फाटक के पोल को ट्रक ने धक्का मार कर तोड़ दिया ।रेलवे के द्वारा उसे किसी तरह नट बोल्ट से तैयार कर दिया गया था मगर लोग नहीं मान रहे हैं ,जिसके कारण ट्रेन भी आती-जाती रही है। एक बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है। बताते चलें कि यहां से डबल लाइन में ट्रेन गुजरती है और इलेक्ट्रिक पर चलने के कारण काफी तेज गति रहती है। अगर इसे जल्द ठीक नहीं किया गया तो कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है ।रेलवे अभी भी उदासीन रवैया को अपनाई हुई है इसे जल्द दुरुस्त करना चाहिए। DESK 04 B