March 26, 2022
नवगछिया : जगतपुर में आठवां सदगुरू कबीर सत्संग महोत्सव आयोजन ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04जगतपुर में आठवां सदगुरू कबीर सत्संग महोत्सव आयोजन किया गया। जहां ज्ञान, भक्ति, वैराग्य तथा मानवधर्म, प्ररेक संत्संग, समारोह प्रात: कालिन गुरू वंदना, सतगुरू स्तुति एवं बीजक पाठ से शुरू किया गया। दो बजे से रात्रि के साढ़े 10 बजे तक भजन संत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम जारी रहा। यह जानकारी संत कबीर के आयोजक शिवनारायण दास साहेब ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में परमपूज्य सतगुरू आचार्य धर्मगुरू साहेब, ब्रह्मचार्य मिथलेश साहेब, शंभु साहेब, रंजन बिहारी हैं। इन लोगों ने कबीर के रास्ते चलते हुए बहुत सारी अध्यात्मिक जानकारी दी। DESK 04