Month: March 2022

मारवाड़ी पाठशाला के दूसरे गेट की गली के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला से बदमाशों ने चेन छीनी // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पटल बाबू रोड में मारवाड़ी पाठशाला के दूसरे गेट की गली के पास सुबह करीब 06 बजे दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। महिला अपने व्यवसाई पति के साथ मॉर्निंग वॉक करने निकली थी। इस दौरान पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने रास्ता रोककर महिला के गले से चैन छीना। इसी दौरान महिला और उसके पति बदमाशों से भिड़ गए ।दोनों के साहस के आगे बदमाशों को वहां से भागना पड़ा ।मौके पर सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई ।महिला कोतवाली इलाके की रहने वाली है ।महिला ने थाने में केस दर्ज नहीं कराया। उनका कहना था की मेरी चेन मिल गई है, इसलिए मैं केस दर्ज […]

पीरपैती के जगदीशपुर में ग्रामीणों ने घंटों किया रोड जाम // GS NEWS

Uncategorizedनवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,पीरपैती प्रखंड के अंतर्गत जगदीशपुर स्तिथ कंस्ट्रक्शन के द्वारा छर्री मिक्सिंग का कार्य चल रहा हैं। उससे निकलने वाला धुंआ काफ़ी ज्यादा होने के कारण उस गाँव में रहने वालों ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया।रोड जाम की सूचना जैसे ही थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी को मिली तो उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी ली और मौके पर प्रशासन की गस्ती दल को भेजा प्रशासन ने करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर रोड जाम हटाया।वही इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। DESK 04 B

प्यार में नसरतखानी की एक विवाहिता युवती ने पंखे से झूल कर दे दी जान // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,सचमुच प्यार में हद को पार कर जाने की हिम्मत होती है। प्यार करने वालों का ऐसा ही कुछ मामला नसरतखानी के छज्जूपुर से सामने आया है । मधु कुमारी व दीपक सिंह का प्रेम प्रसंग कई महीनों से चल रहा था, मधु और दीपक एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन घरवालों ने उसकी शादी नसरतखानी के छज्जूपुर के रहने वाले नरेश मंडल के बेटे मिथुन कुमार से करा दी ।इसी बीच दीपक सिंह की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, मधु यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाती है और अपने सास से भी कई बार इसका जिक्र कर चुकी थी कि मैं दीपक से प्यार करती थी और जब से उसकी मृत्यु हुई है, […]

मनोरंजन हत्या कांड के आरोपित चंदन यादव को न्यायालय से पुलिस नें लिया रिमांड पर ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक के कुत्ता व्यवसाई मनोरंजन हत्या कांड के आरोपित थाना क्षेत्र के ही लत्तरा निवासी चंदन यादव को न्यायालय से रिमांड पर लिया हैं। ज्ञातव्य हो कि एक मार्च को अपराधियों ने मनोरंजन की गोली मार कर हत्या कर दिया था। हत्या की प्राथमिकी मृतक के भाई पंकज मंडल के बयान पर नवगछिया थाना में दर्ज की गई थी। जिसमें चंदन यादव को नामजद आरोपित बनाया था। पुलिस की लगातार दबिस से घबरा कर चंदन ने नवगछिया न्यायालय में समर्पण किया था। पुलिस मनोरंजन हत्या मामले में चंदन से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया हैं। पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपित से पूछताछ कर रही हैं। DESK 04

नवगछिया में जदयू कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जनता दल यूनाइटेड बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा विधान परिषद चुनाव को लेकर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस बाबत मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि भागलपुर से नवगछिया होते हुए मधुबनी जाने के क्रम में सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का नवगछिया जीरो माइल और रंगरा चौक पर भव्य स्वागत किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद, बिहपुर विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुबोध साह, अखिलेश सिंह निषाद, जिला महासचिव भवेश यादव, जिला महासचिव पुष्पक सिंह, पारसनाथ साहू सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे। फूलों की माला पहना कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। DESK 04

नवगछिया : जगतपुर में आठवां सदगुरू कबीर सत्संग महोत्सव आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जगतपुर में आठवां सदगुरू कबीर सत्संग महोत्सव आयोजन किया गया। जहां ज्ञान, भक्ति, वैराग्य तथा मानवधर्म, प्ररेक संत्संग, समारोह प्रात: कालिन गुरू वंदना, सतगुरू स्तुति एवं बीजक पाठ से शुरू किया गया। दो बजे से रात्रि के साढ़े 10 बजे तक भजन संत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम जारी रहा। यह जानकारी संत कबीर के आयोजक शिवनारायण दास साहेब ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में परमपूज्य सतगुरू आचार्य धर्मगुरू साहेब, ब्रह्मचार्य मिथलेश साहेब, शंभु साहेब, रंजन बिहारी हैं। इन लोगों ने कबीर के रास्ते चलते हुए बहुत सारी अध्यात्मिक जानकारी दी। DESK 04

नवगछिया के चकरामी में संदिग्ध अवस्था में एक की मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ख़रीक प्रखंड के ब्राह्मण टोला चकरामी गांव में संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों ने बताया की चकरामी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक निरंजन झा के पुत्र मंगल झा महिन्द्रा कंपनी भागलपुर में कार्यरत था। होली की छुट्टी में घर आया था। दुसरे दिन होली की सुबह पेट में असहाय दर्द को लेकर प्राइवेट अस्पताल पुर्णियॉ में इलाजरत था। प्राथमिक उपचार के साथ दो दिन बाद चिकित्सक ने भागलपुर रेफर किया गया।वहां गुरूवार की रात्रि बहन के घर पर सोए अवस्था में मौत हो गई है।घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की बातें की जा रही थी।शुक्रवार को शव को परिजनों ने आवास चकरामी लाया गया।घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। DESK […]

तकनीकी व्यवस्था के कारण हुई देरी , आज शनिवार को गंगा घाट नारायणपुर मे 11 बजे होगा डॉ० राणा का अंतिम संस्कार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

खगड़ियां के पुर्व सांसद व गोपालपुर के पुर्व विधायक डा.आर के राणा का पार्थिव शरीर सरकारी नियमानुसार विधि व्यव्स्था के दौरान शुक्रवार को दिल्ली से देर शाम पटना पहुंच चुके थे। देर रात्रि खगड़िया के रास्ते पैतृक गांव नारायणपुर आवास पहुंचेगें।उक्त जानकारी देते हुए नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डु यादव ने बताया की तकनीकी व्यवस्था के कारण देर रात नारायणपुर पहुंच पाएगें। इस कारण शनिवार को गंगा घाट नारायणपुर मे 11 बजे दाह संस्कार किया जाएगा।उनके आवास नारायणपुर में खगड़ियॉ एवं नवगछिया समेत विभिन्न इलाके के लोग दर्शन को लेकर शुक्रवार को दिन भर आना जाना लगा रहा। DESK 04