Month: March 2022

ढोलबज्जा के थाना चौक पर वर्षों से हो रहे जल जमाव की समस्या से मिली निजात ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मुखिया ने जेएसबी डाल शुरू किया सड़क निर्माण कार्य. ढोलबज्जा: ढोलबज्जा के थाना चौक समीप, बाजार जाने वाली सड़क पर वर्षों से हो रहे जल जमाव की समस्या से अब निजात मिल गई है. सड़क पर नाले की गंदी पानी जमा होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य राहगीरों को काफी परेशानियां होती थी. गुरुवार को पंचायत के मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव ने सड़क पर जमा पानी को पंपसेट से खींचवा कर बाहर फेंक उस जगह जेएसबी डाल सड़क को ऊंची करवाया. मुखिया ने बताया कि- जीएसबी डालने के बाद थाना चौक से लेकर डोमासी तक पीसीसी ढलाई कार्य भी तुरंत चालू कर दिया जाएगा. जहां प्रमोद यादव, दिवाकर साह व संतोष गुप्ता के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित […]

ताइक्वांडों प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली तान्या वात्सल्य को किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली तान्या वात्सल्य को सम्मानित किया गया। एसपीएस नवगछिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में ग्रीन बेल्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी तान्या वात्सल्य को मुख्य अतिथि शिक्षाविद रामकुमार साहू एवं फाइटर्स फिटनेस क्लब के सहायक कोच गौतम यादव के द्वारा फूल माला, मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। पिछले दिनों कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 15 से 18 मार्च बालिका वर्ग का मोतिहारी में आयोजित हुआ था। जिसमें की भागलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए तान्या वात्सलय ने कांस्य पदक जीता कर अपने जिले व नवगछिया का नाम रोशन किया था । तान्या वात्सल्य के […]

बैंक कर्मी के लैपटॉप लूटने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतरंगरा चौकDESK 040

बैंक कर्मी के लैपटाप लूटने वाले आरोपित को रंगरा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित गोपालपुर थाना के लत्तरा निवासी गिरधर यादव हैं। आरोपित के विरूद्ध रंगरा ओपी में लूट की प्राथमिकी दर्ज था। जिसमें वह अनामजद आरोपित था। आरोपित को रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च वर्ष 2021 को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मदरौनी के पास एनएच 31 पर बैंक कर्मी से लैपटाप लूट लिया था। बैंक कर्मी के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अनुसंधान में गिरधर यादव का नाम सामने आया हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल […]

पूर्व सांसद डॉ राणा के पार्थिव शरीर का नारायणपुर गंगा घाट पर होगा अंतिम संस्कार || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खगड़िया के पूर्व सांसद सह गोपालपुर के पूर्व विधायक डाक्टर आरके राणा का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम एयर एंबुलेंस से पटना पहुंचा। उनके भतीजा नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया की पटना से खगड़िया के रास्तेआज पैतृक आवास नारायणपुर पहुंचेगा। नारायणपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार होगा। डॉ आर के राणा गोपालपुर विधानसभा के विधायक वर्ष 1995- 2004 तक रहे। खगड़िया लोक सभा के सांसद वर्ष 2004- 2009 तक रहें। पूर्व अध्यक्ष इंडियन वेटनरी एसोसिएशन आई वी ए नई दिल्ली। पूर्व महासचिव बिहार वेटरनरी एसोसिएशन पटना। पूर्व महासचिव छात्र संघ बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय पटना। डॉ राणा अपने छात्र जीवन से सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से काफी क्रियाशील थे। छात्र राजनीति में पहला […]

कालाबाजारी की आशंका पर नवगछिया थाना की पुलिस ने एक ट्रैक्टर युरिया खाद किया जब्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खाद की कालाबाजारी की आशंका पर नवगछिया थाना की पुलिस ने 14 नबंर रोड पर से एक ट्रैक्टर युरिया खाद जब्त किया हैं। इस संबंध में नवगछिया थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 14 नंबर रोड होकर एक ट्रैक्टर युरिया कालाबाजारी के लिए जा रही हैं। सूचना के सत्यापन के पलिस ने खाद व ट्रैक्टर को जब्त कर नवगछिया थाना लाया। ट्रैक्टर चालक से कागजात की मांग की गई। चालक ने कागजात उपलब्ध करवाए। कागजात को जांच करने के लिए नवगछिया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार शर्मा को बुलाया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी जांच किया तो पाया कि युरिया खाद नवगछिया स्टेशन पर रैक से लोड किया था। उसे खाद दुकान आईडीएमसी सबोर लेकर जाना था। […]

नवगछिया के ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला एक लैब टेक्नेनिशन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक करीब एक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुनः लैब टेक्नेनिशन तारा कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।करीब एक वर्ष पहले ही ढोलबज्जा अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन को सदर अस्पताल भागलपुर वापस बुला लिया गया था। जिसके बाद ढोलबज्जा एपीएचसी बिना लैब टेक्नीशियन के ही चल रहा था। बिना लैब टेक्नीशियन के अस्पताल में किसी भी प्रकार की जांच नहीं हो पाती थी।स्थानीय लोग नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार से लगातार यहां लैब टेक्नीशियन की तैनाती की मांग कर रहे थे। उन्होंने जल्द ही यहां लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति के लिए लोगों को आश्वस्त किया था। ढोलबज्जा एपीएचसी में लैब टेक्नेनिशन […]