Month: March 2022

सीएनएम कैमेस्ट्री ट्यूशन प्वाइंट में टॉपर्स के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,बीते दिन बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और हर वर्ष की भांति इस साल भी भागलपुर का प्रतिष्ठित संस्थान CNM CHEMISTRY TUITION POINT के द्वारा इंटर साइंस संकाय में बिहार बोर्ड का टॉपर दिया गया, इस संस्थान की खासियत यह रही है की पिछले कई वर्षों से बिहार बोर्ड में टॉपर देकर भागलपुर जिला को एजुकेशन हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला आ रहा है, इस बार पवन कुमार बिहार बोर्ड का छठा टॉपर बना जो सीएनएम संस्थान में ही पढ़ा हैं साथ ही साथ दो और टॉपर शिव दयाल कुमार और सूर्यान्शु कुमार रहे, इन तीनो टॉपर्स को संस्थान के निदेशक सुधाकर मिश्रा द्वारा 51,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गयी,इनके अलावा अन्य 150 […]

भागलपुर कोर्ट ने भी दो व्यक्तियों को 10 साल की सजा सुनाई // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30 (a) में आज नवगछिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पकड़ाए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर और खलासी को विशेष न्यायाधीश (उत्पाद-2) श्री शरद चन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त मुकदमें की सुनवाई पूरी करते हुए अभियुक्त अजीत कुमार और रविंदर को 10 वर्ष और एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि नही देने की स्थिति में छह माह की अतिरिक्त सजा काटने की सजा सुनाई। पुलिस को सूचना मिली थी कि नवगछिया जीरो माइल के रास्ते बिहपुर के तरफ विदेशी शराब से भरी एक ट्रक जाएगी जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी कर एक 10 चक्का ट्रक से धान की […]

बारूद के ढेर पर था गौराचक्की पंचायत का दरारी गांव, 625 कार्टून अवैध पटाखा किया गया जब्त // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर बम कांड से ततारपुर थाना क्षेत्र के काजबलीचक के लोगों पर हुए बम विस्फोट से पूरा इलाका अभी तक सदमे से उबर नहीं पाया है। इसका कारण पटाखा बनाने का कारोबार था। भागलपुर बम कांड को देखते हुए प्रशासन कई जगह पटाखा व्यवसायियों को सूचना भी जारी की थी की अवैध तरीके से पटाखा नहीं बेचा जाएगा फिर भी कई जगहों पर छापेमारी कर पटाखा को जब्त किया गया था, आज फिर करीब 625 कार्टून अवैध पटाखा भागलपुर जिला के कजरेली थाना अंतर्गत गौराचक्की पंचायत के दरारें गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जप्त किया गया। बीते दिन शहर में हुई घटना को लेकर ग्रामीणों को डर लगा रहता है कि कभी भी […]

जहरीली शराब की तस्करी करने वाले जखीरा को प्रशासन ने पकड़ा,सिटी एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जहरीली शराब पीने से कई लोगों की आंखों की रोशनी जा रही है और कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसको लेकर प्रशासन काफी सख्त रवैया अपनाते हुए कई जगह छापेमारी व पूछताछ कर रही थी इसी बाबत आज 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। यह जानकारी सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने आज प्रेस वार्ता में दी। 20 मार्च को भागलपुर जिला के विश्वविद्यालय ओ ० पी ० अन्तर्गत हुयी संदिग्ध परिस्थिति में मौत के प्रारम्भिक जांच में जे ० एल ० एन ० एम ० सी ० एच ० में ईलाजरत अरविन्द यादव द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा अभिषेक कुमार तथा मिथुन कुमार के साथ मिलकर 18 मार्च को शराब का सेवन […]

टीएमबीयू के पीजी गणित विभाग के 2018- 20 सत्र के छात्रों ने विश्वविद्यालय के उदासीन रवैए को देखते हुए किया परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के गणित विषय के छात्रों ने आज परीक्षा नियंत्रक के पास जाकर सत्र को सुचारू रूप से चलाने की बात कही परंतु परीक्षा अधीक्षक ने कहा कि इस पर ध्यान रखा जाएगा परंतु छात्रों का कहना है की यह आश्वासन हमलोगों को 2 साल से मिलता आ रहा है परंतु धरातल पर कुछ भी नहीं उतर पा रहा है। 2 साल से हमलोग फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा के लिए भटक रहे हैं। आए दिन हम लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा परंतु हमलोग निराश होकर हर समय लौटते हैं, मीडिया से बात करते हुए पीजी गणित विषय के छात्रों ने यह भी बताया कि […]

महिला की डिग्री पर 15 साल साल तक नौकरी करते रहे गुरुजी|| GS NEWS

अपराधबिहारसमस्यासरकारी योजनाDESK 04 B0

निगरानी विभाग द्वारा कराए गए जांच में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लीलूडीह में कार्यरत शिक्षक राजेंद्र पासवान पिता संतु पासवान ग्राम हरियाधी का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया है। सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने के बाद निगरानी विभाग के आदेश के आलोक में चकाई पुलिस ने कांड संख्या 64/ 22 दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से प्रखंड के फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग द्वारा चकाई थानाध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए निगरानी विभाग को उक्त शिक्षक के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जिला […]

जेल में रहकर किया आइआइटी जेएएम क्वालीफाई, देशभर में मिली 54वीं रैंक|| GS NEWS

अपराधउपलब्धिबिहारDESK 04 B0

जेल का नाम सुनते ही हमारे मन में अपराधियों की छवि सामने आ जाती है। लेकिन नवादा की जेल में बंद एक कैदी ने ऐसा कमाल कर डाला है जिसकी हर और चर्चा हो रही है। मर्डर के मामले में जेल में सजा काट रहे सूरज कुमार उर्फ कौशलेन्द्र ने आइआइटी जेएएम 2022 (IIT JAM Result 2022) में सफलता हासिल की है।आइआइटी रुड़की द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उसे 54वां आल इंडिया रैंक प्राप्त हुआ है। मर्डर केस में काट रहा है सजा विचाराधीन बंदी सूरज वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव का रहने वाला है और तकरीबन एक साल से एक हत्या मामले में जेल में बंद है। मंडल कारा नवादा में रहते हुए परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा […]

प्रशासन व सरकार के उदासीन रवैया को देखते हुए लोगों ने एनएच 80 को किया घंटो जाम // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, कहलगांव के एनएच 80 को आम लोगों ने पकड़तल्ला के पास एनएच पर धरने पर बैठ गए हैं।वही एनएच को पूरी तरीके से जाम कर दिया है। आम लोगों के एनएच पर धरना दिए जाने के कारण 10 किलोमीटर से भी लंबा जाम लग गया है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि क्षेत्र में आधा दर्जन से भी अधिक स्कूल हैं और प्रतिदिन बच्चों को जाम लगने के कारण स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ सड़क भी खराब है।जिससे उड़ने वाली धूल के कारण बच्चे लगातार बीमार पड़ते हैं। लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई […]

भागलपुर में फ‍िर मिले दो बम, 20 दिन पहले धमाके में 15 लोगों की हो गई थी जान || GS News

अपराधबिहारभागलपुरसमस्याDESK 04 B0

ललमटिया इलाके के गोलदार पट्टी से देर रात पुलिस ने एक गली से खंडर नुमा परती जमीन पर से दो जर्दा नुमा डिब्बा बम बरामद किया है । देर रात पहुंचे नाथनगर इंस्पेक्टर मु .सज्जाद और ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने दोनों जर्दा के डब्बा को जप्त कर एक बाल्टी में पानी डालकर रख दिया है। हालांकि इस डब्बे के अंदर विस्फोटक पदार्थ है या नहीं इसकी जांच नहीं की गई है। ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि बम है या सिर्फ खाली डब्बा। पुलिस ने रात में ही इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है।लेकिन किसी को रखते हुए नहीं देखने की बात कही। वहीं कुछ स्थानीय लोग […]