Month: March 2022

अतुल्य गंगा परिक्रमा मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त गंगा कार्यक्रम के लिए 23 बिहार बटालियन एनसीसी के 50 छात्र छात्राओं ने किया शिरकत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,अतुल्य गंगा परिक्रमा मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त गंगा के लिए आज पूर्व सैनिक संघ 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के 50 छात्र छात्राओं भाग लिया जिसकी कुल दूरी 2755 किलोमीटर है और इसे साइकल से सड़क मार्ग से होते हुए लोगों को जागरूक करते हुए जाना है ।2 मार्च को गंगोत्री से साहबगंज तक का 1717 किलोमीटर का सफर तय किया जा चुका है जोकि भागलपुर से कोलकाता तक 1038 किलोमीटर का रास्ता 6 अप्रैल तक में पूर्ण करने का लक्ष्य है । अतुल्य गंगा टीम के लिए जनरल आलोक प्लेयर, कर्नल गोपाल शर्मा, कर्नल हेम लोहीनी और ब्रिगेडियर रवि शर्मा सहित 15 रिटायर सेना अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। भागलपुर हेड क्वार्टर के ब्रिगेडियर नागेंद्र […]

दिल्ली करोलबाग की रहने वाली शबनम अपने पति की तलाश में भटक रही भागलपुर की सड़कों पर // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर।भागलपुर, दिल्ली के करोलबाग की रहने वाली शबनम अपने पति की तलाश में भागलपुर की सड़कों पर चक्कर लगा रही है। एक हाथ में पति की फोटो और दूसरे हाथ से अपने बच्चे को पकड़ कर आम राहगीरों से पति की फोटो दिखाकर पति का पता पूछ रही है। दिल्ली में शबनम के काम करने के दौरान उसे राहुल राज नाम के युवक से प्रेम हो गया और फिर दोनों ने दिल्ली में ही 3 साल पहले मंदिर में शादी कर ली। लेकिन इसी महीने 4 तारीख को राहुल पत्नी और बच्चों को छोड़कर घर जाने की बात कह कर निकल गया और अब पत्नी उसे फोन करती है, तब वह फोन नहीं उठाता है। वही मोबाइल भी बंद […]

BREAKING पूर्व सांसद डॉ. आर के राणा का निधन,चारा घोटाला मामले में थे सजायाफ्त|| GS News

UncategorizedDESK 04 B0

बिहार में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता डॉ. आर के राणा का एम्स में अभी अभी दोपहर 3 बजे निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका मल्टीपल आर्गन फेल होने की वजह से मौत हुई है। मंगलवार को उन्हें रिम्स से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था। उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। बता दें कि पिछले महीने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने डॉ आर के राणा को 5 साल व 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी। इनके खिलाफ उनकी ओर से झारखंड हाई कोर्ट में अपील दाखिल करते हुए जमानत की गुहार लगाई गई थी। जब सीबीआई […]

हैदराबाद हादसाः CM नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा,देखिये मृतकों की सूची||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

तेलंगाना के भोईगुड़ा में स्क्रैप गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की वजह से 11 मजदूरों की मौत मामले में सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है। उन्होने कहा है कि यह घटना बहुत दुखद है। राज्य सरकार हादसे में मरने वालों के परिजनों की सहायता के लिए हर संभव उपाय करेगी। फिलहाल सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। सीएम ने कहा कि तेलंगाना राज्य सरकार की ओर से भी 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है। सीएम ने यह भी कहा कि मृतकों के आश्रितों के भरण पोषण का उचित इंतजाम किया जाना चाहिए। इस बीच इस भीषण हादसे में मरने वाले सभी लोगों की […]

ऑपरेशन नवचेतना को लेकर नशा मुक्ति समिति का किया जा रहा गठन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसएसपी के अलावे कई वरीय अधिकारी ने की इसकी शुरुआत। निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, पूरे सूबे में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो रही है, कई लोगों की आंखों की रोशनी भी जा रही है, प्रशासन के द्वारा इससे बचाव को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है।बताते चलें कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुरू हो रहे ऑपरेशन नवचेतना को लेकर आज भागलपुर स्थित लाजपत पार्क में ऑपरेशन नवचेतना नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का किया गया विधिवत उद्घाटन। मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधि पांडे,डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन,एसएसपी बाबूराम,एडीएम राजकुमार राजा,सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात,एसडीएम धनंजय कुमार एवं सभी थाना के एसएचओ और समाजसेवी ,स्कूली बच्चे ने इस आयोजन में भाग […]

भागलपुर में 26 मार्च को डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन, आठ टीमें करेंगे शिरकत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आज प्रिय प्रभात मासिक पत्रिका के कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेसवार्ता में भागलपुर में डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मीडिया को संबोधित किया गया।मासिक पत्रिका प्रिय प्रभात ने 26 मार्च को जिला स्कूल के मैदान में डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता में भागलपुर जिले की आठ टीमें शिरकत करेंगे । महाप्रबंधक एनपी सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। सभी मैच ड्यूज बॉल से खेले जाएंगे ।मैच में निर्णायक की भूमिका में मनोज गुप्ता और राजेश मंडल निभाएंगे। दोनों बिहार क्रिकेट एसोसिएशन स्टेट पैनल से जुड़े अंपायर हैं। प्रेस वार्ता में […]

पैन गांव में 22 मार्च से 28 मार्च तक होने वाले राम कथा ज्ञान महायज्ञ लेकर निकाला गया भव्य कलश शोभायात्रा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपूर सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैन गांव में श्री श्री 108 श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन मार्च मे होने जा रहा है जिसको लेकर आज अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा तट से यज्ञ समिति पैन के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया जिसमें घोड़ा ,डीजे एवं हजारों हजार की संख्या में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सम्मिलित हुए कलश यात्रा में कुल 5551 कलश मे गंगा जल भरकर कुमारी कन्या एवं महिलाएं पाव पैदल सुल्तानगंज से यज्ञ स्थल पर पहुंचे सबसे आगे महायज्ञ के मुख्य यजमान गोकर्ण प्रसाद केसरी प्रधान कलश लेकर आगे आगे चल रहे थे उसके बाद श्रद्धालुओं के हुजूम थी कथा वाचिका के रूप में देवी रत्ना मनी शास्त्री.भोपाल एवं कथावाचक ध्रुव दास जी महाराज […]

भागलपुर में संदिग्ध मौत मामले में भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने किया बड़ा खुलासा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर ।भागलपुर में संदिग्ध मौत मामले में भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने बड़ा खुलासा किया है। जहरीली शराब से कथित मौत के मामले में एसएसपी ने बताया कि जहरीली शराब के सप्लायर, तस्कर और उसके चेन का सुराग मिल गया है। पकड़ा भी गया है और छापेमारी जारी है। फिलहाल नकली शराब के तार गोड्डा ज़िले से जुड़ा मिला है। उस बाबत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। और पकड़े गए लोगों के निशानदेही पर छापेमारी जारी है। एसएसपी ने बताया कि साहेबगंज का रहने वाला अरविंद यादव फिलहाल मायागंज अस्पताल में भर्ती है। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि 18 तारीख को होली के दिन वे तथा मिथुन कुमार दोनों ने सागर चौधरी […]

नवगछिया नगर चैती दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक आयोजित, अध्यक्ष बनें संदीप गुप्ता ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर चैती दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक दुर्गा स्थान, में हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के संरक्षक चन्द्रगुप्त साह ने की। बैठक में वर्ष 2021के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया एवं पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित की गई। इसके अलावा आगामी दुर्गा पूजा को लेकर विचार विमर्श किया।बैठक में समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने पूर्व की कमेटी को भंग कर नई कमेटी का प्रस्ताव रखा। कोषाध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल ऊर्फ टुनटुन ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। समिति के संरक्षक बासुकी भगत और जय जयराम भगत ने पूर्व की कमिटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए नई कमिटी को अपनी शुभकामनाएं दी। नई कमिटी के संरक्षक मंडल में […]