Month: March 2022

विश्व जल दिवस पर प्रत्येक बुंद जल के बुद्धिमत्ता से उपयोग के लिए राष्ट्रीय बेविनार का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

विश्व जल दिवस पर प्रत्येक बुंद जल के बुद्धिमत्ता से उपयोग के लिए राष्ट्रीय बेविनार का आयोजन किया। जिसका विषय था मेकिंग इनविजिवल विजवल ग्राउंड वाटर। इंडियन केमिकल सोसाइटी के चेयर पर्सन अशोक कुमार झा ने बताया कि जल के प्रत्येक बुंद के बुद्धिमत्ता से उपयोग से ही हम ससटेनेबल विकास हो सकता हैं। इंडियन केमिकल सोसाइटी के ट्रेजरर डॉ. उषा शर्म ने आगत अतिथि का स्वागत किया। सचिव प्रो विदेश्वरी सिंह ने जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्घाटन पीजी रसायन के पूर्व विभागध्यक्ष प्रो विवेकानंद ने किया। वर्धमान विश्वविद्यालय के प्रो. जगतपति नाथ ने जीरो बजट जल जीवन एवं जंतु पर अपना व्याख्यान दिया। प्रथम तकनीकि सत्र में डॉ. उज्जवल कुमार, डॉ. सत्यशुभांगागी, प्रो शुभजीत […]

बिहार दिवस पर मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में बिहार दिवस के अवसर पर विद्यालय का 11 वीं वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा 22 बच्चों का नामांकन मुफ्त शिक्षा के लिए किया गया। जिसका सारा खर्च वैभव वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत व्यय किया जाएगा। वहीं इस अवसर पर केक काटकर जश्न मनाया गया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, प्राचार्य विश्वास झा, निदेशक शिखा कुमारी, शिक्षक संदीप कुमार, ऋषभ झा, सपना पाण्डेय, आशा रानी, उड़ान एडुसर्व भागलपुर के मौसम कुमारी, अमलेंदु अमल, हिमांशु शेखर झा, छात्र-छात्रों सहित अभिभावकों व अन्य उपस्थित हुए। DESK 04

हत्या मामले में तीन आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

परवत्ता थाना के जगतपुर निवासी जयकृष्ण यादव के पुत्र सुजीत कुमार यादव के हत्या मामले में तीन आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमपर्णण कर दिया। आरोपित जगतपुर निवासी राहुल यादव, कारू यादव हैं। ज्ञातव्य हो कि एक मार्च को परबत्ता थाना के जगतपुर गांव से जपतैली गांव जाने वाले रास्ते पर एक बासा के पास बदमाशों ने गांव के ही जयकृष्ण यादव के पुत्र सुजीत कुमार यादव (23) की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या की प्राथमिकी पिता के बयान पर दर्ज की गई। जिसमें राहुल यादव व कारू यादव को नामजद आरोपित बनाया गया। न्यायालय ने दोनो आरोपित को जेल भेज दिया। DESK 04

नवगछिया NH31 पर हाइवा ने ट्रैक्टर को पीछे से मारा टक्कर, एक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के संतोष धर्मकांटा के पास हाइवा ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल चालक गोपालपुर थाना के अभिया निवासी भिखारी मंडल के पुत्र अशोक कुमार हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया कि ट्रैक्टर पर छड़ लोड था। पीछे से हाइवा ने टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर पेड़ से जाकर टकरा गई। डाला पलट गई। DESK 04

इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच 5 करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य भूमि पूजन के साथ प्रारंभ ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच लगभग पांच करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य भूमि पूजन के साथ मंगलवार से प्रारंभ हो गया। मिली जानकारी के अनुसार निविदा के माध्यम से गया के सिंधुजा कंसट्रैक्शन कंपनी को कार्य आवंटित किया गया है।पिछले वर्ष स्पर संख्या दो व तीन के बीच ध्वस्त हुए तटबंध को मिट्टी से भरकर दोनों तरफ जिओ बैग पिचिंग, स्पर संख्या छह एन व सात के बीच क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत मिट्टी भराई व बोल्डर पिचिंग तथा स्पर संख्या छह का जीर्णोद्धार कार्य किया जाना है। इस कार्य के शुभारंभ के मौके पर कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, ठेकेदार पप्पू सिंह, बबलू चौधरी, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी की मौजूद थे। […]

नवगछिया : बिहार के 110 वां वर्षगांठ पर किया पौधारोपण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के साईंनगर सहौरा में श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में बिहार दिवस 110 वां वर्षगांठ के अवसर पर पौधारोपण किया। साथ ही बिहार की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार यादव ने कहा कि समस्त बिहारवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं के साथ आज के दिन हमारे पुरखों के बलिदान योगदान को नमन करते हुएकला, संस्कृति, अध्यात्म और ज्ञान और लोकतांत्रिक मूल्यों की यह पावन भूमि राष्ट्र के निर्माण में निरंतर अपना महत्वपूर्ण योगदान देती रहे तथा विकास के नए आयाम स्थापित करे, ऐसी कामना है। DESK 04

नारायणपुर : खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड के माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर के ग्राउंड में मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य प्रभंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।प्रतियोगिता में मंजूषा पेंटिंग,क्विज,दौड़,कुश्ती,खो खो कबड्डी समेत अन्य खेल शामिल था।निर्णायक की भूमिका जयशंकर ठाकुर,बिनोद मंडल,राजेश कुमार, शशि शेखर गुप्ता,राजीव रंजन, राज कुमार पासवान,राजीव कुमार गुप्ता, रामचंद्र झा,प्रमोद कुमार,सुनीता बासुकी,वंदना झा,प्रीति कुमारी,विद्या कुमारी थे।प्रतियोगिता के पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितिश्वर पांडे ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सीआरसीसी रवि कांत शास्त्री के द्वारा किया गया।शुभारंभ भारत माता की जयघोष के साथ किया गया।प्रतियोगिता में नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत छह संकुलों से विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंजूषा पेंटिंग प्रतियोगिता में […]

नवगछिया : खड़ी ट्रक में बाइक के द्वारा टक्कर मारने से दो भाई गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारDESK 040

कदवा ओपी क्षेत्र के मीलन चौक के पैट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक में बाइक के द्वारा टक्कर मारने से दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में खरीक थाना के लोकमानपुर निवासी मु. लाल के पुत्र मु. सगीर, मु. तनवीर हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि दोनो भाई बाइक से मिलन चौक जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक ने टक्कर मार दिया। DESK 04

बुके की जगह बुक देने की परंपरा शुरू होनी चाहिए – प्रो.अरुण भगत ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहार दिवस पुस्तक मेला का आयोजन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिहार सरकार के सहयोग से पटना के गांधी मैदान में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन सदस्य,बोर्ड ऑफ ट्रस्टी, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत और माननीय सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग,पटना के प्रो. अरुण कुमार भगत द्वारा किया गया। बिहार दिवस के सुअवसर पर इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन हो रहा है। यह पुस्तक मेला गांधी मैदान में 22 मार्च से 24 मार्च तक रहेगा। मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता प्रो. भगत ने कहा कि बुके की जगह बुक देने की परंपरा शुरू होनी चाहिए। जीवन में पुस्तक ही सच्चा मित्र होता है। पुस्तक जीवन में हर कदम पर आपका मार्गदर्शन करता है। इसलिए पुस्तक […]