Month: March 2022

पूरे सूबे में खुशहाली का माहौल हो ,लोग सुखी व स्वस्थ रहें इसको लेकर विधायक अजीत शर्मा ने मांगनशाह पीरबाबा दरगाह पर चढ़ाए चादर // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पूरा भारतवर्ष विविधताओं में एकता का जीता जागता मिसाल है, खासकर बिहार में कई अनूठी संस्कृति है जो एकता और अखंडता का मिसाल पेश करती है। ऐसा ही एक उदाहरण भागलपुर के अंतर्गत बिहपुर के मिल्की में स्थित है। जहां हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलय की दरगाह है । आज बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने लोगों के समृद्धि खुशी व स्वस्थ जीवन की मनोकामना को लेकर बिहपुर के मांगन शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाई ।बताते चलें कि यहां पर अप्रैल माह में उर्स के दौरान मांगन शाह की दरगाह पर पहली चादर हिंदू की पेश की जाती है। मीडिया से बात करते हुए भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने […]

बिहार दिवस पर डीआरसीसी बरारी में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, कमिश्नर ने किया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से बिहार दिवस पर आज बरारी स्थिति जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दया निधान पांडे ने किया ,वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, डीडीसी प्रतिभा रानी, सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीओ धनंजय कुमार के अलावे दर्जनों पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान नाटक, गीत- संगीत से लेकर नृत्यों की प्रस्तुति हुई। वही कार्यक्रम के दौरान पुष्प प्रदर्शनी समेत अलग-अलग विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए । पुष्प प्रदर्शनी के स्टॉल का उद्घाटन कमिश्नर ने फीता काटकर एवं बिहार दिवस पर लगे […]

ऑपरेशन नवचेतना को लेकर नशा मुक्ति समिति का किया जा रहा गठन, सिटी एसपी ने कहा वार्ड स्तर पर बनेगा नशा मुक्ति समिति // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, पूरे सूबे में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो रही है, कई लोगों की आंखों की रोशनी भी जा रही है, प्रशासन के द्वारा इससे बचाव को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है। बताते चलें कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुरू हो रहे ऑपरेशन नवचेतना को लेकर सोमवार को सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात में जोकसर थाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि और शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की। एसपी सिटी ने बताया कि थाना स्तर पर एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होंगे इसके साथ ही सभी वार्ड स्तर पर भी नशा मुक्ति समिति गठित की जाएगी जिसमें महिला और युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। समिति से […]

बिहार दिवस के अवसर पर भागलपुर पुलिस लाइन से रन ऑफ यूनिटी (हाफ मैराथन दौड़) का हुआ आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,बिहार दिवस के अवसर पर भागलपुर पुलिस लाइन से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, इस हाफ मैराथन दौड़ में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही सैकड़ों पुलिस जवान के साथ-साथ स्काउट गाइड के बच्चे, सोलंकी डिफेंस एकेडमी, मंदार डिफेंस एकेडमी, स्पोर्ट्स डिफेंस एकेडमी के दर्जनों छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजन में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, डीएसपी, सर्जेंट मेजर सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे।यह हाफ मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से चलकर कचहरी चौक, आदमपुर, तिलकामांझी होते हुए पुनः पुलिस लाइन में समाप्त किया गया। वही इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को शराब से दूर रहने की भी नसीहत देते दिखे भागलपुर पुलिसकर्मी। […]

स्वजनों की मांग पर सिंटू के शव का भागलपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया, सदिंग्ध अवस्था में सिंटू की हुई थी मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

स्वजनों की मॉग, दोषियों के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग नारायणपुर: भवानीपुर ओपी क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रविवार को इलाज के दौरान चार युवकों की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में मृतक बलाहा निवासी गोरेलाल राय के पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ सिंन्टु पटेल के पिता एवं पत्नी पुजा देवी की मांग पर 24 घंटे बाद सोमवार को भागलपुर के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। शव के गांव पहुंचते ही बिहपुर विधान सभा के जाप नेता अजमेरी मतवाला,राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान,नंदु यादव छात्र राजद के हेमंत सिंह,कमल यादव ने स्वजनों से. मिलकर सांत्वना दिया और जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने बताया की बलाहा गांव से श्रवण बजाज,सोनी कसोदन,शंभू पंडित,मनमोद पंडित,बबलू ठाकुर,कुंदन शर्मा,संतोष […]

शराबबंदी फैल डबल इंजन सरकार जिम्मेदार :- शुभम यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव ने प्रदेश में हो रही जहरीली शराब से लगातार मौतें को दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक बताया। राजद प्रवक्ता श्री शुभम यादव ने कहा कि पुरे राज्य भर में सत्ता संरक्षित और पुलिस प्रशासन के गठजोड़ से खुलेआम शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शराब की होम डिलीवरी हो रही है शराबबंदी के नाम पर हजारों समीक्षा बैठकों का परिणाम शून्य रहा। शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। ज़हरीली शराब से लगातार जाने जा रही है। उन पीड़ित परिवार के प्रति राजद संवेदना व्यक्त करता है। सिपाही और चौकीदार को बर्खास्त करना ही शराबबंदी नहीं है। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग का उच्च पदाधिकारी का बर्खास्त नहीं किया […]

मध्यान्न भोजन का चावल गवन करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया एसडीओ को दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जमालपुर नगरह के प्रधानाध्यापक धंनजय पासवान पर मध्यान्न भोजन का चावल गबन करने का आरोप लगाया। इस संबंध में पंचायत के वार्ड सदस्य रंजीत मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल को आवेदन दिया हैं । बताया गया कि स्कूल के मध्यान्न भोजन के लिए चार मार्च 938 किलो चावल मिला था। 300 किलो उतारकर शेष गबन कर लिया। इस बावत जब प्रधानाध्यापक से पूछा तो उसने बताया कि मेने सारा चावल बेच दिया हैं। मैने बीका हुआ चावल वापस मांगा तो उसने नवगछिया बुलाकर सोनारपट्टी के पास मेरे जेब एक हजार रूपया डाल दिया। मैने उसका दिया हुआ रूपया वापस कर दिया। उसके बाद उसने दोबारा मेरे जेब में एक हजार रूपया डाल कर […]

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर संकुल में सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के निमित्त संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल अंतर्गत चार मध्य विद्यालय बलाहा, मध्य विद्यालय नाथ बाबा अनुसूचित टोला मधुरापुर, कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर, मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक से छात्राओं ने खेलकूद के विभिन्न विधाओं में हिस्सा लिया। खेलकूद का आयोजन संकुल कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर के परिसर में आयोजित किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर चयनित छात्रा विभा, कंचन, नेहा, कोमल, लूसी, बिल्किस खातून, मोनी, ज्योति, रिंकी, अंजली, प्रिया, राजरानी, डोली, अंजली, सृष्टि दिव्या, साक्षी प्रिया, पल्लवी, मंतशा बेगम, नुसरत खातून, आफरीन खातून, प्रतिभा, रेशमा खातून, शाइस्ता परवीन, संजीदा खातून, निरमा कुमारी चयनित हुई। इस […]

नारायणपुर अलौली के दो युवक की सड़क हादसे में मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 31 बीरबन्ना चौक के पास सोमवार की अहले सुबह दाता मांगन साह के मजार मिल्की से वापस खगड़िया लौट रहे बाईक सवार दो युवक की अज्ञात वाहन के धक्के से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मार्निग वॉक कर रहे स्थानीय ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार यादव,एएसआई समीर कुमार डे,अनि राहुल कुमार,अनि संजय कुमार मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन कर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। स्वजनों को दुरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी देकर आवश्यक दस्तावेज तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा।मृतक की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी मु. मुनिस अली […]