Month: March 2022

कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरBarun Kumar Babul0

एक तरफ जहां जहरीली शराब पीने से कई घरों में मातम का माहौल है वही विधायक अजीत शर्मा ने उनके गम को कम करने के लिए किया होली मिलन समारोह का आयोजन निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने आवासीय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक ने होली गीत पर थिरकते भी नजर आए। वही बिहार में एक तरफ लगातार संदिग्ध मौतों से मातम का माहौल है। वही भागलपुर जिले में भी अभी तक 17 मौतें हो चुकी है। उसके बावजूद भी कांग्रेस विधायक दल के नेता की ओर से होली मिलन […]

चुनाव प्रचार में हुआ प्यार : महिला मुखिया अपनें ही पंचायत के प्रेमी संग फरार || GS NEWS

बिहारBarun Kumar Babul0

प्यार कितना अंधा होता हैं इसका एक और बड़ा नज़राना देखनें को मिला हैं । बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव की महिला मुखिया (मुखियाइन) का अपनी ही पंचायत के एक शादीशुदा युवक पर दिल आ गया। वह तीन बच्चे और पति को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई। युवक के भी दो बच्चे हैं। मुखिया पंचायत चुनाव 161 वोट से जीती थी। चुनाव के समय युवक ने प्रचार में मदद की थी। इसी दौरान दोनों करीब आ गए। मामला जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप खोपराहा पंचायत की है। पंचायत की मुखिया 38 वर्षीय रेखा देवी 9 मार्च घर से भाग गई। मुखिया पति ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं […]

शमशान घाट में लगता जा रहा लाशों का अंबार, जहरीली शराब ने कितनों की ले ली आंखों की रौशनी तो कितनों की गई जान, कई मोहल्लों में छाया मातम // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। प्रशासन अलर्ट मोड में, कहां – बॉर्डर पर रहेगी नाकेबंदी, शराब तस्कर पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूर्णरूपेण है तैयार भागलपुर,होली के दौरान पिछले 48 घंटे में भागलपुर जिले के अलग-अलग जगहों में 17 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने से पूरा प्रशासनीक महकमा सवाल के घेरे में आ गई है । सवाल है आखिर बिहार में जहरीली शराब आ कैसे रही है।वही दुसरी ओर बांका में 12 और मधेपुरा में भी 3 लोगों की इसी तरह जान चली गई। सबों के मौत का सिस्टम एक ही, पहले पेट दर्द फिर उल्टी होना उसके बाद सांस लेने में परेशानी और सिर चकराने लगना उसके बाद मौत। कई परिजनों ने शराब पीने की बात भी […]

हथियार व गोली के साथ दो आरोपित को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया बाजार ठाकुरबाड़ी चौक से हथियार व गोली के साथ दो आरोपित गिरफ्तार हुआ। आरोपित कदवा भरोसासिंह टोला निवासी दरोगी शर्मा, पूर्णिया जिला के लालगंज बाजार निवासी छोटु कुमार हैं। इस संबंध में परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि होली व शबे बरात को लेकर पुलिस जमुनिया बाजार ठाकुर बाड़ी चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार की जांच किया तो देशी पिस्तौल व पांच जिंदा गोली बरामद किया। आरोपित के विरूद्ध परवत्ता थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। DESK 04

नारायणपुर में युवाओं की बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

रविवार को सनलाइट क्रिकेट मैदान नारायणपुर में अभाविप नगरमंत्री मधुर मिलन नायक के नेतृत्व में युवाओं के साथ बैठक किया । बैठक मे स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इलाके में संदिग्ध अवस्था में हुए मौत को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये बताया गया कि चर्चा है कि जहरीली से शराब मौत हुई है। अभाविप जागरूकता अभियान चलाकर शराब नहीं पीने का अपील कर रहा हैI अंकुश राज ने कहा कि जहरीली शराब से हुये मौत का जिम्मेदार लोगो पर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अभाविप सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पोद्दार ने बताया कि शराब से समाज में बुरी असर पड़ता है। मौके पर प्रभु यादव , अभिषेक राज , जगन्नाथ मलाकार,रूपेश मलाकार,अशोक ऋषिदेव,सिंटू कुमार ,नीतीश […]

नारायणपुर : मृतक के घर में अब तो जीवकोपार्जन पर भी आफ़त || GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

मधुरापुर का मृतक गोविंद साह मोतियों की माला बेच कर घर की जीविका चलाया करता था। लेकिन उसकी मौत से पत्नी डोली देवी के सामने परिवार के जीविका चलाने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई वह अपने पीछे पुत्री सृष्टि और पुत्र सत्यम को छोड़ गया। जबकि नारायणपुर का मृतक शिक्षक मनीषदेव कुमार बड़ा ही शांत और सरल स्वभाव का व्यक्ति था। वह अपने पीछे पत्नी और एक मासूम बच्चा छोड़ गया। बलाहा का सिंटू उर्फ अनिकेत एक दुकान में काम करता था वह अपने पीछे पत्नी और चार पुत्री को छोड़ गया। यूपी का राजेंद्र सिंह पूरे परिवार के साथ यहां पानी पुरी बेचने का व्यवसाय करता था। लेकिन राजेन्द्र सिंह की मौत होने के बाद पूरा परिवार बलहा […]

नवगछिया के धोबिनिया में भतीजा ने चाचा की कर दी हत्या // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया में जमीन विवाद को लेकर भतीजा ने चाचा की गोली मार कर हत्या कर दिया। मृतक मधेपुरा जिला के चौसा निवासी भरत यादव हैं। वह धोबिनया में अपने बहनोई के गोसाई यादव के घर रह रहा था। इस संबंध में भांजा बिनोद यादव ने भरत यादव 30 वर्ष तक पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। वह तीन वर्ष पहले घर आया था। घर पर भाई गुगली यादव व उसके परिवार के लोग जमीन बेच रहा था। इसका भरत यादव विरोध कर रहा था। उसके भाई व उसका पुत्र उसकी हत्या करना चाहता था। इसकी जानकारी उसने अपने भांजा विनोद यादव को दिया। भांजा जब मामा के पास पहुंचा तो गुगली यादव उसके साथ भी मारपीट […]

जहांगीरपुर बैसी कटाव को लेकर कमिटी गठन का निर्णय // GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुरबैसी पंचायत में कटाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाई है। रविवार को काली मंदिर परिसर में कटाव निरोधी कार्य को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि अताउलहक ने किया। कमीटी में अध्यक्ष उत्तम लाल शर्मा,संयोजक विन्देश्वरी प्रसाद यादव, महासचिव मुखिया प्रतिनिधि अताउलहक, सचिव संजय मंडल, दिनेश झा, उमेश कुमार, अब्दुल गफ्फार, इबादुर रहमान को सर्व सहमति से बनाया गया। बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल पहुंचे उन्होंने कटाव की स्थिति के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी से फोन पर बात करते कटाव की समस्या को बताया। इस बैठक में पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी वर्ग के लोगों ने कटाव […]

नारायणपुर में संदिग्ध अवस्था में 4 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी // GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में अलग-अलग गांव से चार लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की रात्रि यूपी के राजेंद्र सिंह और मधुरापुर के गोविंद साह का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। रविवार को नारायणपुर के शिक्षक मनीषदेव कुमार और बलाहा के युवक सिंटू उर्फ अनिकेत की भी मौत हो गई। यूपी से बिहार आकर राजेंद्र सिंह पुरा परिवार पानी पुरी बेचने का बिजनेस करता था।शनिवार को अचानक वह बेहोश हो गया। उसके पेट में दर्द होने लगा तो उसे उपचार के लिए उसे भालपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद भवानीपुर पुलिस ने स्वजनों के साथ राजेंद्र सिंह शव के […]