Month: March 2022

प्रसूता को लेकर पहुंची आशा कार्यकर्ता को आया हार्ट अटैक, गई जान // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार रतनगंज की आशा कार्यकर्ता सत्यभामा देवी की मौत पीएचसी गोपालपुर में शुक्रवार की दोपहर को अचानक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी गोपालपुर में प्रसूता को लेकर प्रसव कराने हेतु आई थीं।वहां अचानक वह अचेत हो कर गिर गई। इसकी सूचना तत्काल वहां पर मौजूद चिकित्सक को दिया। चिकित्सक ने उसे देखने के बाद उनकी मौत होने की जानकारी दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुधांशु कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं। इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी गई। मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित चार लाख रुपये अनुग्रह राशि मिलेगा। DESK 04 B

पूरे सूबे में जहरीले शराब को लेकर मचा है कोहराम, जहरीले शराब पीने से दर्जनों लोगों की हुई मौत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। इस मौत का जिम्मेदार कौन? आखिर कैसे आ जाती है बिहार में जहरीली शराब ? क्या प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं? जिलाधिकारी ने जहरीली शराब पीने से मौत की बात से किया इनकार, शराब बिक्री की जानकारी देने के लिए लोगों ने एसएसपी को किया फोन, परंतु एसएसपी ने फोन ही रिसीव नहीं किया, अब कौन देगा जवाब? बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब ने इस साल कई परिवारों की होली बदरंग कर दी. रविवार को भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले में शराब पीने से चार की मौत हो गई जबकि एक के आंख की रोशनी चली गई. मौत के बाद प्रशासनिक अमले में जहां बेचैनी है तो वहीं लोगों का आक्रोश […]

भागलपुर के मुद्दे में सबसे खास मुद्दा भोलानाथ पुल का है, आवाज पहुंची सदन तक // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भोलानाथ पुल के नीचे बारिश के जल जमाव के परेशानियों से मिल सकती है जल्द शहर वासियों को निजात निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, भागलपुर में कितने राजनीतिक पार्टियां आई और चली गई परंतु भोलानाथ पुल का मुद्दा यूं अपने जगह पर अवस्थित है ।केंद्र में कितनी बार फाइलें खुली और दबकर रह गई। भागलपुर का स्मार्ट सिटी में चयन होने से कई वर्ष बीत गए लेकिन दक्षिणी क्षेत्र स्थित भोलानाथ पुल के मुद्दे पर नगर निगम अब तक सवालों के घेरे में है । बता दें कि कई दशकों से बारिश के मौसम में भोलानाथ पुल के नीचे काफी जलजमाव हो जाता है जिसके कारण दक्षिणी क्षेत्र में कई घंटों तक यातायात सेवाएं बाधित रहती है। इतना ही नहीं लगातार गटर […]

जेएलएनएमसीएच (नौलक्खा ) के बायोकैमेस्ट्री विभाग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड समय पर आकर पाया आग पर काबू // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जेएलएनएमसीएच नौलक्खा में शॉर्ट सर्किट होने के चलते बायोकेमेस्ट्री विभाग में आग लग गई घटना की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया मीडिया से बात करते हुए अभय कुमार सिंह ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी जिसपर तुरंत ही काबू पा लिया गया। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि बहुत दिनों से एसी बंद पड़ा हुआ था वह अचानक चलने के चलते यह शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग लगी ।वहीं उन्होंने बताया कि आंशिक क्षति हुई है। DESK 04 B

जमीन विवाद में चाचा की हत्या : नवगछिया में भतीजा ने चाचा को मारी गोली, 32 साल बाद पंजाब से आया था गांव // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट -निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले के धोबिनिया गांव में मकई के खेत के समीप अपराधियों ने मधेपुरा जिला के चौसा निवासी करीब 50 साल के भरत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है । हत्या का आरोप मृतक के भतीजे पर ही लग रहा है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। वहीं, मृतक के भांजा विनोद यादव ने बताया कि मृतक मधेपुरा जिले के चौसा का रहने वाला है। जमीन विवाद में भतीजा ने हत्या करने की धमकी दिया था। इसके बाद वह नवगछिया थाने के धोबिनिया गांव के निवासी बहनोई गोसाई यादव के घर रह रहा […]

जल संकट से परेशान वार्ड नंबर 16 और 19 के रामसर के लोग हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए पहुंचे नगर निगम गोदाम // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,गर्मी का प्रभाव पड़ते ही भागलपुर के रामसर मोहल्ला के लोग पहुंचे नगर निगम गोदाम, जहां काफी देर तक लोगों ने पानी की दिक्कत को लेकर हंगामा भी किया। वही इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वार्ड 19 की पार्षद डॉ प्रीति शेखर व पार्षद प्रतिनिधि अजगर। उनलोगों ने वहां के पानी से त्रस्त लोगों को लगभग एक सप्ताह के अंदर पानी की समस्या को दूर करवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग अपने अपने घर को गए हालाकी गर्मी बढ़ते ही शहरी क्षेत्र में जल संकट का प्रभाव बढ़ने लगता है। लोग पानी के लिए दर बदर भटकने को बेबस हो जाते हैं ।ऐसे में जिला प्रशासन इस वर्ष पानी की दिक्कत को दुरुस्त करने […]

भागलपुर में धड़ल्ले से मिल रहे हैं जहरीले शराब, लोगों की जा रही है शराब पीने से जान // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

आखिर खामोश क्यों है प्रशासन? क्या यही है नीतीश सरकार की शराब मुक्त,नशा मुक्त बिहार योजना निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में मौत का तांडव चरम सीमा पर है ।भागलपुर में लगातार लोगों की मौत हो रही है। बीते 10 दिनों की बात करें तो अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत संदिग्ध अवस्था में हो चुकी है। आखिर इसके जिम्मेदार कौन हैं? क्यों प्रशासन मौन है? प्रशासन से पूछे जाने पर क्यों कुछ नहीं बताना चाहती? क्या इसमें भी प्रशासन की मिलीभगत है? बताते चलें कि जितनी भी मौतें हुई है सभी मौत का सिस्टम एक ही है। सूत्रों की माने तो आशंका जहरीली शराब की जताई जा रही है। लेकिन प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रही है […]

बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से शुरू है मौत का तांडव //GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

विधायक अजीत शर्मा ने कहा- मुख्यमंत्री का शराब मुक्त बिहार योजना पूर्णरूपेण फेल निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में चार लोगों की संदिग्ध मौत के बाद जहां परिजन शराब पीने से मौत की बात बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले के रहने वाले गौरव कुमार ने तीन थानों को फोन कर शराब की सूचना दी तब थाना क्षेत्र का मामला बताकर तीनों थाना ने पल्ला झाड़ लिया। वही वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया, तो समझा जा सकता है कि बिहार में शराबबंदी का क्या हाल है। उन्होंने कहा […]