Month: March 2022

भागलपुर गोराडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, एसएसपी बाबूराम ने दी जानकारी // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है ।बीती रात नवगछिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ और आज गोराडीह में। बताते चलें कि भागलपुर गोराडीह पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर गोराडीह पुलिस ने सादे लिवास में छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया है। पुलिस ने 3 अर्धनिर्मित पिस्टल, 3 बैरल, 4 मैगजीन, एक ड्रिल मशीन, आरी समेत हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किया है साथ ही मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बर्धय निवासी मोहम्मद फकरुद्दीन के बेटे मोहम्मद महफूज़, मोहम्मद मुर्शी के बेटे मोहम्मद सरफ़राज़ व मोहम्मद मुस्ताक के बेटे मोहम्मद खुशनयाज़ को गिरफ्तार किया […]

पुष्प मित्र द्वारा लगातार 34 वा पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का हुआ आयोजन // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

पुष्प मेले में दर्जनों प्रकार के फूलों का हुआ प्रदर्शन, सैकड़ों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पुष्प मित्र द्वारा 34 वां पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय होटल के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुष्प प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मेले में दर्जनों प्रकार के फूलों का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपने फूलों की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों मे डॉक्टर परमवीर एवं मनोरंजन सिंह जज की भूमिका निभाते हुए फूलों को प्रथम द्वितीय तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिया ।पुस्तक मेले में सैकड़ों लोग दर्जनों प्रकार के फूलों की वैरायटी को देखकर खुश हुए। पुष्प मित्र द्वारा लगाए गए पुष्प मेले में […]

जगदीशपुर थाना अंतर्गत पेट्रोलपंप कर्मी से साढ़े सात लाख रुपए की हुई लूट // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कुछ ही मिनटों में 2 अपराधी को पैसे के साथ किया गिरफ्तार रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,जगदीशपुर थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप कर्मी से बैंक जाने के रास्ते मे साढ़े सात लाख रुपए लूट की घटना अपाचे बाइक सवार 3 अपराधियों द्वारा की गई।Sho जगदीशपुर श्री कांत चौहान द्वारा बिना एक क्षण गंवाए तुरन्त अपराधियों तथा बाइक के हुलिए के साथ सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई।Sdpo विधि व्यवस्था गौरव कुमार के द्वारा अलर्ट मेसेज पर कजरैली थाना की चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे sho कजरैली नवनीश कुमार तथा उनकी टीम ने अलर्ट मेसेज पर त्वरित करवाई कर सख्ती से वाहन चेकिंग शुरू की।बाइक पर 3 लोगों को आता देख हुलिया के आधार […]

ट्रक व कंटेनर की आमने-सामने टक्कर में चालक की गई जान ,पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम में भेजा
दो घंटे तक आवागमन बाधित // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पांच बजे मड़वा गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के सामने कंटेनर एवं गिट्टी लदे ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कंटेनर का अगला पूरी तरह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कंटेनर का चालक दब कर फंस गया. वही सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं दरोगा मनोज चौधरी मौके पर पहुंचे जहां चालक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान विकेश कुमार (25वर्ष) शरीफपुर, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुआ. इस दौरान करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. कंटेनर पटना से भागलपुर की ओर जा रहा था एवं गिट्टी […]

लोजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष ने कहा नितीश कुमार शराब बंदी में पूर्ण रूपेण विफल, गोपाल मंडल मंत्री बनने लायक नहीं, // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

चिराग बच्चा है पर सच्चा है रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने प्रेसवार्ता में नीतीश सरकार को जमकर लताड़ा। उन्होंने बताया कि नितीश कुमार शराब बंदी में पूर्णरूपेन विफल है । भागलपुर में शराब पीने से कई लोगों की मौतें हो रही हैं बिहार में शराबबंदी होते हुए भी यहां शराब मिल रहा है आखिर इसके जिम्मेदार कौन है, वहीं गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के दिए गए बयान पर की चिराग पासवान बच्चा है . उसे नीतीश कुमार के साथ मिल जाना चाहिए उस पर भी उन्होंने कहा कि जो बच्चा है वही सच्चा है उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि नेता से लोग सीखते हैं उनका अनुसरण करते हैं लेकिन नेता ही जब […]

Noimg

आरजेडी प्रत्याशी संजय कुमार यादव ने निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 के भागलपुर – बांका क्षेत्र के लिए किया पर्चा दाखिल // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 9 मार्च से ही नामांकन दाखिल प्रारंभ हो गया है, आज आरजेडी प्रत्याशी जो भागलपुर-बांका स्थानीय प्राधिकार बिहार विधान परिषद के लिए अपना नामांकन पर्चा भागलपुर जिलाधिकारी के सामने भागलपुर समाहरणालय में भरा l इस नामांकन पर्चा दाखिल में सैकड़ों की संख्या में उनके चाहने वाले समर्थक शामिल थेl नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद लोगों ने खुशी का इजहार एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर कियाl साथ ही एमएलसी प्रत्याशी को उनके चाहने वाले अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं देते दिखे l इससे बाद एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भागलपुर – बांका क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी संजय कुमार यादव का स्वागत उनके समर्थकों ने जोर शोर से माल्यार्पण […]

ट्रेन से हुए एक व्यक्ति गायब, तीन दिन बीतने के बाद भी नहीं पहुंचा गांव, परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल, गांव में छाया सन्नाटा // GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर , एक यूवक तीन दिन के बावजूद नहीं पहुंचा गांव ,परिजनों की खोजबीन जारी है, बताते चलें कि ट्रेन में 3 दिन बीतने के बाद भी एक यूवक अपने गांव के नहीं पहुंचने से पूरे गांव में सन्नाटा है। पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई है, अब देखना यह होगा कि प्रशासन क्या करवाई करती है।मामला भागलपुर जिला के सनोखर थाना क्षेत्र का है। सनोखर के बड़ीनाकी पंचायत के अगैया छोटीनाकी गांव के निवासी मोहम्मद मोईन मंसूरी जो दुर्गापुर बंगाल में काम करते थे जानकारी के मुताबिक वह 11 मार्च को शाम 06 बजे अंडाल रेलवे स्टेशन से मोरखरवी गाड़ी का टिकट कटा कर गाड़ी पर चढ़े और 7:30 बजे रामपुरहाट के लिए रवाना हुए […]

राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए बालक टीम हुई खगड़िया के लिए रवाना // GS NEWS

खेल खिलाड़ीनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,राज्यस्तरीय विद्यालय कराटे बालक खेल प्रतियोगिता 2021–22 के लिऐ रविवार को भागलपुर की टीम अंडर 14, 17, व 19 बालक वर्ग के खिलाड़ी खगड़िया के लिए रवाना होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे । यह राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता 14 मार्च से 16मार्च तक हो रहा है। इसमें अंडर 14 के कोच कुंदन कुमार, अंडर 17 के कृष्ण मेहता, अंडर 19 के रोहित खेतान भागलपुर जिला टीम की घोसणा जिला खेल पधाधिकारी प्रमोद कुमार ने की।इस मौके पर भागलपुर कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसेई मो मसिउल ओला उर्फ छोटू , महासचिव सेंसेई मनीश कुमार शर्मा मौजूद थे। इसकी जानकारी जिला कराटे संघ भागलपुर के अध्यक्ष सेंसेई मो मसिउल ओला उर्फ छोटू ने दिया। DESK 04 B

फलगुनोत्शव पर श्री श्याम भक्त मंडल न्यास की ओर से निकाली गई विशाल निशान शोभा यात्रा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरहोलीDESK 04 B0

निशान शोभायात्रा गौशाला परिसर से चलकर मंदिरोजा श्रीखाटू श्याम मंदिर भवन पहुंचा, श्रद्धालु में दिखा काफी उत्साह रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर, श्री श्याम प्रभु के उद्घोष के साथ भागलपुर में विशाल निशान शोभायात्रा गौशाला प्रांगण से निकाली गई। मारवाड़ी समाज की ओर से निकाली गई इस शोभायात्रा में निशान लिए सैकड़ों की संख्या में बच्चे, महिला और पुरुष श्रद्धालुओं में काफी खुशी की लहर देखी गई l निशान उठाने से पहले ध्वज की विशेष पूजा की गई। निशान यात्रा के दौरान रंग अबीर गुलाल के साथ फूलों की बारिश भी की गई। इस फाल्गुनी शुक्ल एकादशी महोत्सव में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग शामिल हुए। इस विशाल निशान शोभायात्रा में श्रद्धालु कतार बद्ध होकर निशान लिए चल रहे […]

Noimg

भागलपुर में 5 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप, देर रात हुई ताबड़तोड़ छापेमारी // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर में 5 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई है। देर रात तक डीएम व एसएसपी के नेतृत्व में सबौर थाना क्षेत्र व बबरगंज थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई । यहाँ से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ व was देसी शराब बरामद किया गया है। पुलिस 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं कई शराब की बोतलों को बरामद किया है। डीएम ने बताया कि कुछ लोगों की संदेहास्पद मौत हुई है। जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों से एसडीएम ने घर जाकर बात की है। परिवार के लोगों का कहना है कि बीमार थे इस कारण मृत्यु हुई है। परिवार के लोगों ने […]