Month: March 2022

नवगछिया में Sweet Heaven के Branch 03 का मील टोला, पश्चिम रेलवे केबिन के उद्धघाटन आज, Sweets, Snacks, Bakery एवं Beverages होगा उपलब्ध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में लगातार अपने स्वीट,स्नैक्स और बेकरी आइटम शहरवासियों को सेवा देने वाले गणपति स्वीट हैवन के तीसरे ब्रांच का भव्य उद्घाटन आज 14 मार्च दिन सोमवार को होगा । यह ब्रांच नवगछिया के मील टोला पश्चिम रेलवे केबिन के समीप स्थित है । वही इस बाबत संचालक विशाल गुप्ता ने बताया कि गणपति स्वीट हैवन का यह तीसरा ब्रांच होगा जिसमें स्वीट्स स्नैक्स ब्रेवरेज, बेकरी आइटम उपलब्ध होगा । वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडा ठंडा कूल कूल वाली कई आइटम उपलब्ध रहेगी । उन्होंने बताया कि स्वीटहैवेन के नए ब्रांच का उद्घाटन सोमवार 14 मार्च को 4:00 बजे संध्या किया जाएगा जिसमें शहर के गणमान्य लोग आमंत्रित हैं । DESK 04

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 5 लोगों के संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जुटी जांच में // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुरl भागलपुर, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है। चर्चा है कि पांचों लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण हुई है। जिसकी खबर मिलने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम सबौर थाने में कैंप किए हुए हैं। वही मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस की कई टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। वही छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब की कुछ खाली बोतल भी बरामद की है। वहीं जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक घटना की पूरी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं कि आखिर 5 लोगों की मौत किस […]

एनसीसी के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम सह जागरूकता अभियान // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, शहर में जाम की समस्या और आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है इसपर रोक लगाने पर पहल करते हुए गवर्नमेंट आईटीआई बरारी भागलपुर के एनसीसी के कैडेट्स ने आज आदमपुर चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल व सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, गाड़ी धीमी गति से चलाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में बताया । इस कार्यक्रम में आईटीआई बरारी भागलपुर के एनसीसी कैडेट के साथ-साथ जिला ट्रैफिक पुलिस ने भी काफी मदद की। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी के मेजर विनय कुमार कर रहे थे। वहीं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में […]

सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पाँच वे दिन जे पी कॉलेज नारायणपुर के कैम्पस में वृक्षारोपण रोपण किया गया||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जय प्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पाँचवे दिन शनिवार को शिविर में स्वयंसेवक ने कॉलेज के कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया एनएसएस के पदाधिकरी प्रो.शलेन्द्र कुमार के निर्देशन में किया गया। मौके पर छात्र स्वयंसेवक लीडर ज्योतिष कुमार और छात्रा स्वयंसेवक लीडर सुप्रिया कुमारी ने बताया की कॉलेज के . कैम्पस में 5 पेड़ लगाया गया मौजूद स्वयंसेवक बबिता कुमारी, अनुभा कुमारी,रूपा कुमारी,मुस्कान कुमारी, मौसम कुमारी,आरती कुमारी ,साक्षी कुमारी , रिचा कुमारी, साजदा प्रवीण, पुष्पा कुमारी, संध्या कुमारी, शिखा कुमारी, रणवीर कुमार, मणिकांत कुमार, मौसम कुमार, प्रीतम कुमार,गुलशन कुमार,भानु कुमार,आकाश कुमार आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे। DESK 04

नवगछिया स्टेशन के समीप आरके टेलीकॉम दुकान से फर्जी टिकट बनाने वाले एक युवक को पुलिस नें दबोचा||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के आरपीएफ के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड के समीप आरके टेलीकॉम दुकान से फर्जी टिकट बनाने वाले एक युवक को हिरासत में लिया। जिसमें पूछताछ में फर्जी आईडी बनाकर गलत तरीके से रेलवे का टिकट बना कर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि सूचना मिला था कि आर के टेलीकॉम के संचालक सुमन कुमार जो वार्ड नंबर 21 का रहने वाला है। उनके द्वारा यात्रियों से फर्जीवाड़ा कर टिकट काट कर अवैध वसूली करता है। सूचना के सत्यापन के लिए टीम के साथ छापेमारी किया। इनके द्वारा 143 लोगों अपनी आईडी से टिकट बनाया था। इसके एवज में इसने 64327 यात्रियों से वसूला। इस छापेमारी अभियान में […]

आज 14 मार्च को नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन से निकाली जायेगी भव्य निशान शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

14 मार्च को नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन से निकाली जायेगी भव्य निशान शोभायात्रा । नवगछिया श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में फागुन के एकादशी के दिन नवगछिया से भागलपुर मंदौजा स्थित श्याम मंदिर में नवगछिया के श्याम भक्तों के द्वारा 14 मार्च दिन सोमवार को नगर भ्रमण करते हुए निशान चढ़ाया जाएगा। निशान यात्रा नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन से सुबह 6:00 बजे बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे रासलीला के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए स्टेशन रोड एनएच 31 नवगछिया जीरोमाइल खगरा होते हुए भागलपुर जीरोमाइल होते हुए भागलपुर श्री श्याम मंदिर जाएगी। इस निशान यात्रा में रास्ते में जगह-जगह निशान लिए भक्तों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जाएगी। इसके पूर्व 13 मार्च को […]

नवगछिया के वरीय अनुभाग अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया के वरीय अनुभाग अभियंता सुबोध रजक एवं कार्यरत कनीय अभियंता रघुनंदन प्रसाद द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने निर्धारित समय से अधिक काम करवाने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में नवगछिया में कार्यरत कर्मियो ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेल सोनपुर को आवेदन दिया हैं। बताया गया कि दोनो पदाधिकारी के द्वारा कार्यरत कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता हैं। लोगों के बीच भेदभाव किया जाता हैं। धमकाया जाता हैं कि जो कहूंगा करना पड़ेगा। मैं अपना नियम खुद बनाता हूं। रेलवे बोर्ड में प्रकाशित पत्र में वर्णित हैं कि कार्यरत कर्मी के साथ तुम, रे एवं गाली का प्रयोग नहीं करना हैं। इसके बावजूद इन शब्दों का प्रयोग किया जाता हैं। इनके द्वारा 11 घंटा […]

नारायणपुर : स्कार्पियो में बरामद शराब के बोतल का रेपर, ढक्कन, मामले में मालिक होमगार्ड जवान गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर: भवानीपुर ओपी क्षेत्र के राजमार्ग 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास गत वर्ष वाहन जॉच के दौरान एक स्कार्पियों से शराब के बोतल का रेपर एवं ढक्कन बरामद मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई रज्जाक अली ने जवानों की मदद से गुप्त सुचना पर स्कार्पियो मालिक खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार निवासी होमगार्ड जवान वशिष्ठ यादव को गिरफ्तार किया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार आरोपित शराब तस्कर को स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा। DESK 04

नारायणपुर : सनलाइट मैदान नारायणपुर में आयोजित हुआ सत्संग ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर: आयोजन में हरिद्वार से संतमत सत्संग के अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद महाराज ने कहा कि मानव जीवन मे सत्संग का मिलना सौभाग्य है। सत्संग में समय मिलना परम सौभाग्य है। कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत महर्षि मेही परमहंस जी महाराज की स्तुति विनती और ध्यानाभ्यास से हुआ। मंचासीन साधु महात्मा का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। आयोजक चंदन कुमार दास ने बताया कि सत्संग में श्रद्धालु पधार कर संतो का आशीर्वचन प्राप्त कर रहे है। मौके पर स्वामी विश्वानंद बाबा, अध्यक्ष फौजी रविन्द्र यादव, मुरली मनोहर मंजुल , सुशील पोद्दार, मधुरमिलन नायक, तपेश ठाकुर, रणजीत मंडल, महेश , कुंदन राज पौद्दार ,सुभारत शिवम आदि , उपस्थित रहे। DESK 04