Month: March 2022

नवगछिया में शराब के नशा में हंगामा कर रहे तीन को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

शराब के नशा में हंगामा कर रहे तीन आरोपित को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित मधेपुरा जिला के चौसा थाना के अरजपुर निवासी संजीव कुमार, अरविंद कुमार, फुलकिया निवासी बाबूल कुमार हैं। तीनों आरोपित शराब पीकर रसलपुर के पास सड़क पर हंगामा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दिया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तीनों आरोपित के विरूद्ध नवगछिया थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया गया। DESK 04

होली त्योहार को लेकर गोपालपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

होली को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि होली में हुडदंग करने वालों की जमकर खबर लिया जायेंगे। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। हुड़दंग करने वाले पर पुलिस कार्रवाई के लिए हर समय तैयार रहेगा। र शराब पीकर कोई हुडदंग करेगा तो सीधे वह सलाखों के पीछे रहेगा। शांति समिति बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर के में विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक में बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी सहित बडी संख्या में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी देखी गई। DESK 04

एक दिवसीय नवगछिया अनुमंडलीय कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व अच्युतानंद सिंह के आवास पर सदस्यता अभियान की सफलता हेतु एक दिवसीय नवगछिया अनुमंडलीय कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भागलपुर प्रमंडल के समन्वयक विनय मिश्रा, भागलपुर जिलाध्यक्ष परवेज जमाल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष द्वय डा अभय आनंद व विपिन बिहारी यादव मौजूद थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी सदस्यता अभियान की सफल बनाने को लेकर जानकारी भी दिया गया। जिला अध्यक्ष परवेज जमाल ने इस अवसर पर कहा कि वर्त्तमान परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी को देशहित में मजबूत बनाना जरुरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर घर में जाकर कांग्रेस की विचारधारा को माध्यम से सदस्य ऑनलाइन व ऑफलाइन बनाने का आह्वान किया। मौके पर जिला महासचिव नवीन शर्मा, शंकर […]

नवगछिया में Sweet Heaven के तीसरे ब्रांच का उद्घाटन 14 मार्च सोमवार को रेलवे केबिन के समीप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में लगातार अपने स्वीट,स्नैक्स और बेकरी आइटम शहरवासियों को सेवा देने वाले गणपति स्वीट हैवन के तीसरे ब्रांच का भव्य उद्घाटन 14 मार्च दिन सोमवार को किया जा रहा है । यह ब्रांच नवगछिया के मील टोला पश्चिम रेलवे केबिन के समीप स्थित है । वही इस बाबत संचालक विशाल गुप्ता ने बताया कि गणपति स्वीट हैवन का यह तीसरा ब्रांच होगा जिसमें स्वीट्स स्नैक्स ब्रेवरेज, बेकरी आइटम उपलब्ध होगा । वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडा ठंडा कूल कूल वाली कई आइटम उपलब्ध रहेगी । उन्होंने बताया कि स्वीटहैवेन के नए ब्रांच का उद्घाटन सोमवार 14 मार्च को 4:00 बजे संध्या किया जाएगा । DESK 04

भागलपुर में थाना के निजी चालक समेत 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था मे मौत, ज़हरीली शराब से मौत की आशंका // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के 4 अलग अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी। सजौर थाना के निजी चालक अविनाश कुमार, सबौर थाना क्षेत्र के कुंदन झा, लोदीपुर थाना क्षेत्र के चिंटू यादव व नवीन यादव बबरगंज थाना क्षेत्र के रितेश कुमार की मौत हुई है। वहीं लोदीपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक यादव के पुत्र छोटु भी इलाजरत है। सजौर थाना के चालक के मौत की सूचना पर आनन फानन में थानाध्यक्ष , एसडीएम, एडीएम, डीएसपी मायागंज अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक के साथ घण्टों बैठक की या यूं कहें तो मामले की लीपापोती में लग गयी है। आशंका है कि ज़हरीली शराब से लोगों की मौत हुई है। सजौर थाना के चालक अविनाश […]

नागरिक विकास समिति ( दक्षिण क्षेत्र) के द्वारा किया गया होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरहोलीDESK 04 B0

अबीर गुलाल लगाकर व गले मिल कर दिया एक दूसरे को बधाई रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,नागरिक विकास समिति (दक्षिणी क्षेत्र) के द्वारा काजीचक ,बाल्टी कारखाना चौक के समीप रेखा जी, संतोष कुमार के आवास पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में नागरिक विकास समिति के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे से गले मिलकर रंगों का पर्व होली काफी धूमधाम से मनायाl कार्यक्रम में समिति के सलाहकार रमन कर्ण, उपाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव, रत्ना गुप्ता, नीरा दयाल, प्रोफेसर इजाज अली रोज, संजय जयसवाल, सर्वेंद्र सिन्हा, विजय झा के अलावे दर्जनों नागरिक विकास समिति के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे। DESK […]