Month: March 2022

शहिद जुब्बा सहनी के 78वें शहादत दिवस पर हुआ कार्यक्रम // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुरlभागलपुर,आज तिलकामांझी में प्रोफेसर विभांशु मंडल निषाद की अध्यक्षता में शहीद जुब्बा सहनी के 78वीं सहादत दिवस की याद में सहादत दिवस सह निषाद सेवाकर्मी मिलन समारोह मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासनिक सेवा से सुशील कुमार, अति विशिष्ट अतिथि जय शंकर मंडल,सम्मानित अतिथि डॉक्टर मनोज कुमार सिंह, के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्म का प्रारंभ शहीद जुब्बा सहनी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।ततपश्चात सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण कर किया गया।पुनः आये हुए सेवाकर्मी का स्वयं परिचय हुआ।कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार दीपक एवम मुकेश मंडल ने संयुक्त रूप से किया।अनिल कुमार दीपक ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए।संचालन के क्रम में शहीद जुब्बा सहनी […]

डांस दिल से के बैनर तले “रंग दे भागलपुर”कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं का रहा जलवा, जमकर झूमे लोग // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,डांस दिल से के बैनर तले लोगों ने जमकर होली पार्टी का लुत्फ उठाया, इस कार्यक्रम का थीम था “रंग दे भागलपुर”।शहर में स्थित विवाह भवन में डांस दिल से के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में बच्चे व महिलाओं ने गीत संगीत के कार्यक्रमों के साथ लोगों का खूब मनोरंजन किया गयाl होली के धुनों पर जमकर लोग थिरकेl समारोह में रंग गुलाल के साथ पकवान की भी व्यवस्था थी। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अर्चना झा और डॉक्टर विनय मिश्रा ने किया । इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम के संचालक पंकज कुमार गुप्ता ने कहा की कोरोना के बाद हम लोग आज होली मिलन समारोह […]

भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन, सबों ने जमकर खेली होली // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरहोलीDESK 04 B0

भाईचारा व सौहार्द के साथ एकजुट होकर रहने की अपील रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, रंगो के त्योहार होली पर भारतीय जनता पार्टी भागलपुर शहर के निवर्तमान प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा के रोहित पांडे की अध्यक्षता में आज स्थानीय विवाह भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह के आयोजन को चार चांद लगाया साथ ही होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया l इस अवसर पर सभी ने होली के पारंपरिक व्यंजनों व पकवानों का भी आनंद लिया l इस होली मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावे शहर के कई समाजसेवी, चिकित्सक व व्यवसाई भी शामिल थेlकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोहित पांडे ने […]

आत्मा भागलपुर द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी का हुआ समापन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

प्रतियोगिता में आए सभी किसानों को किया गया सम्मानित रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, आत्मा भागलपुर द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला शहर उद्यान पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी कार्यक्रम कृषि भवन परिसर में तीसरे दिन डीडीसी प्रतिभा रानी ने किसान मेला के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले किसानों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया । वहीं नमामि गंगे के तहत जैविक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी गई साथ ही साथ जैविक खेती एवं उद्यानिक फसलों के प्रबंध विषयों पर तकनीकी जानकारी भी दी गई। नमामि गंगे योजना अंतर्गत चयनित प्रतिनिधि द्वारा जैविक खेती का प्रायोगिक प्रशिक्षण में जीवामृत, घनामृत , निमास्त्र आदि तैयार करने की विधि की जानकारी दी गई। वही कुमार […]

योग हेल्थ क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह, दिया भाईचारे का संदेश // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरहोलीDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,योग हेल्थ क्लब सैंडिस कंपाउंड भागलपुर द्वारा होली महोत्सव का आयोजन सैंडिस कंपाउंड के जयप्रकाश उद्यान में योग हेल्थ क्लब के प्रांगण में अनीता कौशिक के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिसमें स्त्री पुरुष बच्चे बच्चियां एवं समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग सम्मिलित हुए l 2 वर्षों के कोरोना काल के बाद यह मौका क्लब के सदस्यों को मिला की वह सम्मिलित रूप से होली महोत्सव का आनंद ले सकें ,इस अवसर पर मालपुआ, कचौड़ी ,ठंडाई, मिठाई इत्यादि का सेवन करते हुए रंग बिरंगे गुलाल अबीर के साथ महिलाओं ने जमकर होली खेली और होली का हुड़दंग मचाया, इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर वाचस्पति झा,उपाध्यक्ष […]

ईशा फाउंडेशन ने चलाया मिट्टी बचाओ अभियान // GS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,ईशा फाउंडेशन की ओर से मिट्टी बचाओ अभियान के तहत भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ईशा फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने लोगों को मिट्टी बचाने को लेकर जागरूक करते दिखे । मीडिया से बात करते हुए ईशा फाउंडेशन के लोगों ने कहा कि जल जंगल और जमीन बचाने के लिए मिट्टी बचाओ आंदोलन शुरू हुआ है, अगर मिट्टी सुरक्षित रहेगा तो ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा जिससे नदी और तालाब में भी जल रहेंगे जिससे पीने के लिए हमें पानी मिल पाएगा, शुद्ध वायु मिल पाएगा। हम सबों को जल जीवन और हरियाली मिल पाएगा। इसलिए मिट्टी को बचाना अति आवश्यक है। DESK 04 B

भागलपुर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय पिछले 40 घंटों से मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा नदारद // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर भारत सरकार से लेकर के राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग कितनी भी दावा कर ले लेकिन बिहार की स्वास्थ्य विभाग पर सरकार की कोई भी दावा सफल नहीं दिख रही है। वही एक मामला कोसी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर की है। जहां सुल्तानगंज स्टेशन रोड के मरीज प्रियंका कुमारी के पति राहुल कुमार गुप्ता जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। उक्त मरीज के परिजनों ने बताया की हम पिछले सोमवार को इमरजेंसी वार्ड में अपने मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वही मरीज का इलाज डॉक्टर हेमशंकर शर्मा द्वारा किया गया सारे जहां कराने के बाद डॉक्टर द्वारा मरीज के नस दबाने […]

दहेज और 1 वर्षीय बच्ची की भरण पोषण के पैसे नहीं देने पर 22 वर्षीय महिला को जहर खिलाकर जान से मार दिया // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के सालपुर पंचायत के अशोक मंडल शादी के 3 साल बाद दमाद द्वारा दहेज के साथ-साथ 1 वर्षीय एक पुत्री के परवरिश के लिए ससुराल वालों से रुपए मांगने का आरोप अपने दमाद बमबम कुमार और उनके सभी परिवार के सदस्यों द्वारा उक्त की बेटी गीता देवी को जहर खिलाकर मारने का लगाया गंभीर आरोप वही मृत के पिता ने बताया कि हम लोग अपने पुत्री को बात करने के लिए मोबाइल भी खरीद कर दिया था लेकिन वह मोबाइल भी इन लोगों के द्वारा मारपीट कर छीन लिया गया था। जब दहेज के रूप में साथ ही साथ 1 वर्षीय बच्ची के परवरिश के लिए पैसा नहीं दिए जाने पर आज मेरी […]

श्याम महोत्सव को लेकर मारवाड़ी समाज द्वारा विराट निशान शोभायात्रा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज के अपर रोड के स्थीत मारवाड़ी युवा मंच से मारवाड़ी समाज द्वारा श्याम महोत्सव को लेकर विराट निशान शोभा यात्रा निकाला गया।मारवाड़ी युवा मंच से गांजा बांजे के साथ श्याम की भजन करते नाचते झुमते पैदल प्राचीन खाटु श्याम मंदिर भागलपुर पहुचेंगे ।इस दौरान मारवाड़ी समाज के पवन केसान ने बताया श्याम निशान यात्रा 10 वर्षों से पैदल यात्रा कर रही हैं।सुलतानगंज सहित पुरे विश्व मे कल्याण हो ताकि देश मे सुख शांति कायम के लिए निशान यात्रा निकाला जाता हैं।जिसमें 51 निशान यात्रा मे सैकड़ों महिलाएं,पुरुष ,बच्चे शामिल है। जो मारवाड़ी समाज के द्वारा अपर रोड के ध्वाजा गली से पैदल 28 किलोमीटर. दुरी तय कर भागलपुर खाटू श्याम मंदिर पहुचते हैं।इस निशान यात्रा मे […]

नवगछिया में आज सजेगा खाटू वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार कल निकलेगी श्री श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में आज लगेगा श्री खाटू वाले श्याम का भव्य दरबार जिसमें भक्तों ने बाबा के फागुन उत्सव का काफी आनंद लेगे एवं बाबा को नए-नए भजनों से नाच गाकर रिझायागे बताते चलें कि फागुन के एकादशी के दिन खाटू वाले श्याम का भव्य उत्सव मनाया जाता है साथ ही साथ फागुन की होली बाबा के साथ श्याम भक्त खेलते हैं जिसे लेकर नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से सोमवार को कल सुबह 6:00 बजे सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा खाटू वाले श्याम की . भव्य निशान शोभायात्रा निकलेगी जिसमें ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ अबीर गुलाल खेलते हुए श्री श्याम भक्त नवगछिया मेन रोड स्टेशन रोड नवगछिया जीरोमाइल होते […]