Month: March 2022

सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया के सीबीएसई दसवीं टर्म वन की परीक्षा में छात्रों का शानदार प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओ नें दशम वर्ग के टर्म 1 की C.B.S.E की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं । इस बाबत विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने बताया कि टर्म वन की परीक्षा में जिन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है उनमें शिवम कुमार झा, सोनू कुमार, स्नेहा भारती,कुमार दिव्यदीप,हिमांशु राज,सौरभ कुमार हैं । वहीं विद्यालय के कुल 80 विद्याथियों में सबों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विद्यालय परिवार इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। मौके पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू प्राचार्य जरीन बहाव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे । DESK 04

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत में 6 करोड़ रूपये का समझौता व 2 करोड़ रूपये की हुई ऋण वसूली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लेक अदालत में छह करोड़ रूपये का समझौता हुआ व दो करोड़ रूपये ऋण की वसूली हुई। अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पंकज ने जानकारी देते हुए बताया किप्रथम बेंच पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, पैनल अधिवक्ता कुंजलता कुमारी थी। इस बैंच पर एडीजे तृतीय, एडीजे चतुर्थ के न्यायालय के दुर्घटना दावा वाद के छह मामले का निष्पादन किया गया। 45 लाख 98 हजार रूपये का सम, स्टेट बैंक के 233 मामले का निष्पादन किया गया। 169413961 रूपये का समझौता हुआ। 8859206 रूपये ऋण की वसूली हुई। द्वूतीय बैंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वूतीय अखोरी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह थे। […]

नारायणपुर : NSS शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवक ने चलाया साफ सफाई अभियान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर: जय प्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन शनिवार को शिविर में स्वयंसेवक ने साफ सफाई अभियान चलाया। यह अभियान एनएसएस के पदाधिकरी प्रो शलेन्द्र कुमार के निर्देशन में किया गया। मौके पर छात्र स्वयंसेवक लीडर ज्योतिष कुमार और छात्रा स्वयंसेवक लीडर सुप्रिया कुमारी ने बताया कि नारायणपुर के वार्ड नंबर एक मे. हर जगह जगह जाके साफ सफाई की मौजूद स्वयंसेवक बबिता कुमारी, अनुभा कुमारी, रूपा कुमारी, मौषम कुमारी, आरती कुमारी ,साक्षी कुमारी , रिचा कुमारी, साजदा प्रवीण, पुष्पा कुमारी, संध्या कुमारी, शिखा कुमारी, रणवीर कुमार, मणिकांत कुमार, मौषम कुमार, प्रीतम कुमार,गुलशन कुमार,भानु कुमार आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे। DESK 04

नारायणपुर में निकाला गया खाटू श्याम का निशान यात्रा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

शनिवार को मधुरापुर बाजार से बलाहा हनुमान मंदिर तक खाटू श्याम का निशान यात्रा निकला। निशान यात्रा का शुभारंभ नारायणपुर प्रखंड के उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, सिंहपुर पूरब की मुखिया शांति देवी ने फीता काटकर किया। संजू लोहिया, पप्पू कुमार बजाज के नेतृत्व में निशान यात्रा निकलता रहा। निशान यात्रा में श्याम के जयकारे का नारा भी लगा। वापस निशान यात्रा कृष्णा विवाह भवन बल्ला तक पहुंचा जिसमें फागुन धमाल महोत्सव में कोलकाता से आई सोनी अरोड़ा और विकास अजहरी ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया। DESK 04

ढोलबज्जा थाना के सअनि संजय यादव पर पांच हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा थाना के सअनि संजय यादव के उपर पांच हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस संबंध में धोबिनिया निवासी सुमन कुमार ने अपनी मां गीता देवी के साथ फेसबुक पर पर वीडीओ वायरल किया हैं। वीडीओ में बताया गया कि सुमन व उसकी मां को ढोलबज्जा थाना के सअनि संजय यादव घर से बुलाकर थाना ले गए। वहां पर दोनो से रूपये की मांग किया। मां गीता देवी कह रही हैं कि मुझसे पांच हजार रूपये की मांग किया। मैने दो हजार रूपये व पांच किलो दूध देने की बात कहीं तो उसने इंकार कर दिया। वहीं सुमन कुमार कहना हैं कि जमादार मुझसे 20 हजार रूपये की मांग कर रहा था। रूपये नहीं देने पर मुझे व […]

नारायणपुर के भ्रमरपुर निवासी आर्मी जवान राकेश झा का ह्दयघात से निधन // GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी गोपाल झा के पुत्र आर्मी के जवान पठानकोट में कार्यरत राकेश झा का शनिवार की सुबह ह्दयघात से मौत हो गई। नवनीत झा ने बताया की अचानक सीने में तेज दर्द होने से इलाज के भागलपुर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी रानी कुमारी,पुत्र हर्ष राज,पुत्री चेल्सी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की जानकारी मिलते ही हवाई जहाज से से पठानकोट से पटना पहुंचे सेना के जावन। पटना से वाहन के द्वारा भ्रमरपुर पहुंचे सेना जवान भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सेना के जवान स्वजनों से मिलकर सॉत्वना दिया और हर संभव सहयोग करने का वादा भी किया। […]

नवगछिया में एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

पुलिस जिला नवगछिया में एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। इस मिनी गन फैक्ट्री के साथ-साथ अन्य मामले के उद्भेदन को लेकर के नवगछिया एसपी ने किया अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। इस प्रेस वार्ता को लेकर के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर लाल रंग की एक मोटरसाइकिल तेतरी से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जिसके पास से तलाशी के दौरान दो मैगजीन दो जिंदा गोली एवं अवैध हथियार बनाने वाला औजार बरामद किया गया। जिसके उपरांत एसटीएफ के साथ नवगछिया पुलिस ने पूछ ताछ किया तो बताया कि मुंगेर जिला के धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो के घर […]

बोले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, बिहार में नहीं मिलेगा एक बूंद शराब // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने सरकार के शराब बंदी पर बोलते हुए कहा कि बिहार में दारू कहीं एक बूंद नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री हवाई जहाज व ड्रोन से शराब खोजवा रहे हैं। ड्रोन में जीपीएस लगा हुआ हैं। जहां पर शराब होगा वहीं जाकर ड्रोन गिरेगा। शराब बंद करने के लिए नीतीश कुमार बहुत अच्छा काम रहे हैंं। पहले लोग शराब के पीकर रोड पर ही हंगामा करते थे। भले लोगों का घर से निकलना मुश्किल था। अब शराब पीकर लोग डर से घर में ही रहते हैं। कहीं पुलिस पकड़ ना ले। खरनई नदी का अतिक्रमण कर लिया गया हैं। नवगछिया बाजार से जल निकासी का एक मात्र साधन खरनई नदी हैं। अतिक्रमण के कारण […]