Month: March 2022

बम कांड के आरोपी आजाद ने किया कई खुलासा, लीलावती के अवैध पटाखा के धंधे में आजाद भी लगाता था पैसा // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

तंग जगह पर भारी मात्रा में पटाखा और बारूद में विस्फोट होने से हुई थी इतनी बड़ी तबाही रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,आज़ाद ने पूछताछ में स्वीकार किया कि लीलावती के पटाखा व्यवसाय में उसने पैसे लगाए थे और पटाखा की बिक्री में सहयोग करता था। यद्यपि काफी समय तक वह कुछ भी बताने को तैयार नही हुआ। लेकिन वह इस प्रश्न का जवाब नही दे पाया कि घटना के बाद वह घटनास्थल पर क्यों नही पहुंचा जबकि उसका काफी नुकसान हुआ था। वह घटनास्थल पर जाने की बजाय फोन के माध्यम से लोगों से जानकारी ले रहा था।शुरू में उसने इस बात से भी साफ इंकार कर दिया कि उसे लीलावती द्वारा पटाखा निर्माण की जानकारी थी। लेकिन काफी […]

देर रात सुलग उठा भागलपुर,दो पक्षों के मारपीट से परवत्ती इलाका हुआ तनावपूर्ण, पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

एसएसपी ने सद्भाव बनाए रखने की लोगों से की अपील रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,सोशल मीडिया पर भागलपुर से एक परिवार को खुलेआम बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो तातारपुर थाना अंतर्गत उर्दू बाजार के बरईचक लाल कोठी मोहल्ले का है l ब्राउन शुगर पीने पर मना करने को लेकर लाल कोठी में गोपाल साह एवं अन्य परिवार को पूर्व डिप्टी मेयर इकबाल उर्फ बाबुल खान के बेटे व अन्य लोग गोपाल साहू के पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा है l वायरल वीडियो में कई लोगों की बेरहमी से पिटाई हो रही हैl अब मामला क्या है कोई खुलकर कुछ बताने को तैयार नहीं lसूत्रों की माने तो यह मामला ब्राउन शुगर […]

नारायणपुर : NSS शिविर में स्वयंसेवक नें सीखा योग एवं जीवन जीने की कला का पाठ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जेपी कॉलेज नारायणपुर के एनएसएस शिविर में शुक्रवार को तीसरे दिन शिविर में स्वयंसेवक को पहले सत्र में योग एवं जीवन जीने की कला सिखाया गया।एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शलेन्द्र कुमार के निर्देशन में किया गया।आर्ट ऑफ लिविंग गुरु जयराम के द्वारा स्वयंसेवक को विस्तार कर बताया गया। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवक ने संस्कृति कार्यक्रम किया। छात्र स्वयंसेवक लीडर ज्योतिष कुमार और छात्रा स्वयंसेवक लीडर सुप्रिया कुमारी ने बताया कि बबिता,अनुभा,रूपा, मौषम ,आरती कुमारी,प्रीतम कुमार,भानु कुमार,आकाश कुमार आदि छात्र छात्राओं ने अपना कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। रूपा कुमारी,रिचा कुमारी, साजदा प्रवीण,पुष्पा कुमारी,संध्या कुमारी ,शिखा कुमारी,रणवीर कुमार,मणिकांत कुमार,मौषम कुमार आदि उपस्थित थे। DESK 04

बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,सोशल मीडिया पर भागलपुर से एक परिवार को खुलेआम बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो तातारपुर थाना अंतर्गत बरईचक लाल कोठी मोहल्ले का है l ब्राउन शुगर पीने पर मना करने को लेकर लाल कोठी में गोपाल साह एवं अन्य परिवार को पूर्व डिप्टी मेयर बाबुल खान के बेटे व अन्य लोग गोपाल साहू के पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा है l वायरल वीडियो में कई लोगों की बेरहमी से पिटाई हो रही हैl अब मामला क्या है कोई खुलकर कुछ बताने को तैयार नहीं lसूत्रों की माने तो यह मामला ब्राउन शुगर पीने का है तो कुछ लोग लड़कियों के छेड़छाड़ की भी बात कर रहे हैं […]

भाजपा नेता ने बीईओ को दिया लिखित आवेदन, लिखा – मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार में बरती जा रही अनियमितता // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

भाजपा नेता रवि कुमार साह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा को लिखित आवेदन देकर मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत की है। अपने आवेदन में भाजपा नेता ने वार्ड सदस्य सागर मोदी की मिलीभगत से मनमाने तरीके से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन करने, अनुपस्थित रहने के बावजूद शिक्षकों द्वारा उपस्थिति बनाने, मध्याह्न भोजन सुचारू ढंग से नहीं चलाने तथा पठन -पाठन सुचारू ढंग से नहीं होने की शिकायत की है। रवि कुमार के साथ बाबुल जायसवाल, सौरभ सुशांत, पवन साह, सतीश मोदी, नीरज कुमार शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल को बीईओ ने सात दिनों के अन्दर जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। DESK 04 B

नवगछिया के महदत्तपुर चौक पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

पटना से भागलपुर जाने के क्रम में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान का मह्द्त्तपुर चौक पर प्रदेश महासचिव सह पूर्व गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश भगत के नेतृत्व में स्वागत किया गया। श्री पासवान के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद अरुण कुमार भी थे। इस मौके पर जिला के प्रधान महासचिव उमेश शर्मा, जमुनिया पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह, अनुनवीन सिंह कुशवाहा, रामदेव साह ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माला जयसवाल, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, युगल किशोर चौरसिया, बिंदेश्वरी पासवान, अनुसूचित जाति जनजाति जिला अध्यक्ष रविंदर दास, प्रभास पासवान, जय नारायण पासवान, राम अवतार शर्मा ,एवं अन्य लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए। DESK 04 B