Month: March 2022

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत को लेकर बनाए गए 6 बेंच // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

व्यवहार न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए छह बेंच बनाए गए। प्रथम बेंच पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, पैनल अधिवक्ता कुंजलता कुमारी हैं। इस बैंच पर एडीजे तृतीय, एडीजे चतुर्थ के न्यायालय के दुर्घटना दावा वाद, स्टेट बैंक के वाद का निष्पादन किया जायेगा। द्वूतीय बैंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखोरी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह होंगे। इस बैंच पर एडीजे प्रथम एवं एडीजे द्वूतीय न्यायालय में लंबित दुर्घटना वाद, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वाद का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर तीन पर एसीजेएम तृतीय प्रमोद कुमार पांडे, पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार होंगे। इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, द्वूतीय, तृतीत के सुलहनीय […]

नवगछिया के मॉडल रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान , वसूला गया जुर्माना // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के मॉडल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान के तहत जुर्माना वसूला गया। इस मौके पर आरपीएफ जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों ने सहयोग दिया। जानकारी के अनुसार नवगछिया रेलवे स्टेशन पर वे टिकट यात्रियों को लेकर के संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चेकिंग कराया गया। जिसमें जीआरपी के द्वारा 13 यात्रियों पकड़ा। इन लोगों से जुर्माना 3705 रुपया, आरपीएफ द्वारा पकड़े गए वे टिकट यात्रियों में 30 लोगों को ₹15000 की वसूली टीटी द्वारा 123 लोगों से जुर्माना ₹68000 वसूला गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि इस विशेष चेकिंग अभियान में स्टेशन पर हीं खगरिया न्यायालय के रेल दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर जुर्माना लिया गया है। उन्होंने बताया […]

नवगछिया के चापर दियारा में सौतेली मां ने पुत्री की गला दबाकर कर दी हत्या // GS NEWS

अपराधनवगछियारंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा चौक प्रखंड के चापर दियारा में सोतेली मां ने पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका चापर दियारा निवासी अरूण मंडल की पुत्री मनीषा कुमारी हैं। इस संबंध में मृतका की बड़ी बहन विशाखा देवी ने बताई कि अरूण मंडल ने दो शादी की हैं। पहली पत्नी से तीन लड़की हैं। दो बड़ी लड़की की शादी हो चुकी हैं। मनीषा सबसे छोटी पुत्री हैं। पिता अरूण मंडल गोरखपुर में रेलवे के पुल विभाग में काम करते हैं। वे वहीं रहते हैं। मनीषा अपनी दादी व सोतेली मां सोमा देवी के साथ चापर दियारा में रहती थी। मनीषा मोबाइल पर बात कर रही थी। सोतेली मां ने इसको लेकर डांट डपट किया। इसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया। सोतेली […]

विधायक गोपाल मंडल ने विधान सभा में भूूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री से उठाया नवगछिया खरनई नदी के अतिक्रमण का मुद्दा // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विधान सभा में भूूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री से नवगछिया के खरनई नदी के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। बताया गया कि 21 जून को नवगछिया बाजार के पास खरनई नदी की नापी का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा हैं। जिसमें नदी की जमीन का अतिक्रमण करने का उल्लेख किया गया हैं। अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया सीओ को अतिक्रमण वाद चला कर खरनई नदी के अतिक्रमित जमीन को मुक्त करवाने का निर्देश दिया हैं। जिसका अनुपालन आज तक सीओ ने नहीं किया हैं। सरकार उस जमीन को कब तक अतिक्रमणमुक्त करवाने का विचार रखती हैं। इसके जवाब में बताया गया कि समाहर्ता भागलपुर के प्रतिवेदन विभिन्न श्रोत से एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के आलोक […]

भागलपुर बम ब्लास्ट में मृतक व घायल के परिजनों से मिलने पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर बम धमाका बनता जा रहा शियाशी खेल का अखाड़ा, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को जमकर कोसा रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर के ततारपुर काजबलीचक में हुए हृदय विदारक बम विस्फोट की घटना के 9 दिन बीत चुके हैं l आज पटना से खगड़िया होते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भागलपुर पहुंचे l बम धमाके में मृतक और घायल के परिजनों से मिलकर चिराग पासवान ने जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की बात कही l उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही हर प्रकार से सहायता करेगी l मीडिया से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय चिराग पासवान ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक मुख्यमंत्री एक बार भी परिजनों […]

सुल्तानगंज प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी का विदाई समारोह // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

नए खाद आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश कुमार ठाकुर का विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन डीलर नोमान अंसारी ने किए । कार्यक्रम के दौरान डीलर एसोसिएशन के जिला मंत्री शत्रुघ्न चौधरी एवं अनिल रजक सहित इत्यादि डीलरों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश ठाकुर एवं नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार सबौर के खाद आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार एवं दक्षिणी जिला परिषद सदस्य अरुण दास का सभी डीलरों के द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अख्तर एवं शत्रुघ्न चौधरी […]

बम धमाके में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ मकान जिसे एटीएस और एसआईटी की टीम ने सील किया था, सील बंद मकान को खुलवाया भारत सरकार के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,नियम और कानून को ठेंगा दिखाती यह तश्वीर भागलपुर की है । जहां बम धमाके में 15 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के 9 दिन बाद भागलपुर निवासी और भागलपुर विधानसभा का लगातार छह बार प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान में केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे घटनास्थल पर पहुंचे, और बम धमाके के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके मकान जिसे एटीएस और एसआईटी की टीम के द्वारा सील कर दिया गया था । सील बंद मकान का ताला खुलवा कर केंद्रीय राज्यमंत्री मकान के अंदर अपने समर्थकों के साथ प्रवेश कर गए । इस दौरान मंत्री जी ने पूरे जर्जर हो चुके क्षतिग्रस्त मकान का काफी देर तक निरीक्षण […]

भाजपा के 4 राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर मातृशक्ति सम्मान का हुआ आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जीत पर जश्न का माहौल हैl पूरा यूपी भगवामय हो गया हैl इस चुनाव में भागलपुर से 11 महिलाएं प्रचार प्रसार के लिए गई थीl उनका योगदान काफी सराहनीय रहाl भारतीय जनता पार्टी ने इसी बाबत आज चार राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर मातृशक्ति सम्मान का आयोजन किया और उन महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गयाl पुरस्कृत महिलाओं में रूबी दास ,लीला सिन्हा ,प्रीति शेखर, श्वेता सिंह, रीता गुप्ता ,नीतू सिंह , सुनिधि मिश्रा, बबीता मिश्रा, माला सिंह, सुहानी रानी, सुनीता सिंह शामिल थीं । कार्यक्रम में हरिवंश मनी, निरंजन शाह, प्रीति शेखर, सुधीर भगत, माला सिंह, श्वेता सिंह ,संतोष कुमार के अलावे विपुल सिंह, इंदु भूषण झा, […]

बम धमाके में अपने परिजनों और आशियाना गवा चुके लोगों का सब्र उस समय टूटा जब भारत सरकार के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे मृतक व घायलों के परिजन से मिलने पहुंचे //GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,अब तक भागलपुर बम धमाके में अपने परिजनों और आशियाना गंवा चुके लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट पड़ा जब उनको सांत्वना देने भागलपुर से 6 बार विधायक रह चुके वर्तमान में केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्वनी चौबे परिजनों से मिलने घटनास्थल पर पहुंचे । अब तक किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिलने से नाराज आक्रोशित परिजनों ने मंत्री का घेराव भी किया । और जल्द से जल्द सहायता और आशियाना देने की मांग की । इस दौरान मंत्री से बात करते हुए मृतक गणेश सिंह की बेटी पिंकी गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। बाद में मंत्री जी जल्द से जल्द सरकारी सहायता मुहैया कराए जाने की बात करते हुए , […]

होली व सब ए बरात त्योहार को लेकर डीआरडीए सभागार में हुई शांति समिति की अहम बैठक // NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,शांति व सौहार्द को कायम रखने के लिए होली एवं सब ए बारात को लेकर शांति समिति की एक बैठक रखी गई lजिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह पर्व एकता , अखंडता और भाईचारे का प्रतीक हैl इसमें हिंदू मुस्लिम सभी भाइयों को एकजुट होकर त्योहार मनाना चाहिए lबताते चलें कि होली और सव ए बारात एक ही दिन है l एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि शांति और सोहद्र में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगाl प्रशासन पूरी तरह चुस्त व मुस्तैद रहेगी l इस बैठक में डीएसपी प्रकाश कुमार, एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीओ धनंजय कुमार के अलावे दर्जनों शांति समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे l DESK 04 B