Month: March 2022

कंप्यूटर कोचिंग सेंटर से प्यार शुरू हुआ , प्रेमी जोड़ा शादी की नियत से हुए घर से फरार, पुलिस ने लिया अपने गिरफ्त में // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट… निभाष मोदी,भागलपुरl भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में विवाह की नियत से फरार हो रहे दो प्रेमी जोड़े को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेमी जोड़े में सबौर थाना क्षेत्र के खानकित्ता गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के 22 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार हैं। वहीं लड़की जीरोमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मो अकरम की 20 वर्षीय पुत्री नन्ही खातून बताई जा रही है।वही मामले को लेकर दोनो प्रेमी जोड़ों का कहना है दोनों का प्रेम प्रसंग विगत 2 वर्षों से एक स्थानीय कंप्यूटर कोचिंग में शुरू हुआ, जिसके बाद दोनों ने एक दुसरे के साथ विवाह करने का निर्णय लिया। शुभम की मानें तो दोनों अलग अलग समुदाय से तालुक्कात […]

जैविक प्राकृतिक खेती का विस्तार, स्वस्थ जीवन का आधार विषय पर कृषि भवन परिसर में हुआ किसान मेला कार्यक्रम का आयोजन // GS NEWS

खेत खलिहाननिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

आत्मा द्वारा कृषि भवन भागलपुर में किसान मेला सह उद्यान पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा किसान मेला सह पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता का कार्यक्रम कृषि भवन परिसर भागलपुर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा 11 मार्च से 13 मार्च तक होना है l इस बाबत आज पहले दिन किसानों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन हैंl कल इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जाएगाl कार्यक्रम के पहले दिन कई किसानों ने अपने फल सब्जियों का प्रदर्शन किया प्रदर्शनी में फल सब्जी के अलावे मुरब्बा अचार एवं कड़कनाथ मुर्गा आदि की भी प्रदर्शनी लगाई गई […]

भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन // GS NEWS

गोपालपुरनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर के गोपालपुर प्रखंड परिसर में सैदपुर गांव के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार ने बताया की अंचल कार्यालय कर्मचारियो के सभी ऑपरेटर से लेकर कर्मचारी तक अपना एक दलाल नियुक्त करके रखा है ।इसी भ्रटाचार के विरुद्ध किया जा रहा है । आमरण अनशन पर बैठ गया। वहीं 10 सूत्री मांग को भी रखा। कृष्णा कुमार ने बताया कि अंचल कार्यालय में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है।साथ ही साथ अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर मोहमद तनवीर के द्वारा अलग से कई दलाल को बहाल कर पैसे का अवैध उगाही करवाया जाता है । वह दलाल सरकारी कर्मी बन कर अवैध उगाही कर गोपालपुर प्रखंड के जनता का दोहन करता है ।वही सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा यह भी […]

बम धमाके में मृतक और घायल से मिलने पहुंचे भारत सरकार के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर काजवलीचक धमाके के 9 वें दिन गाड़ियों के काफिले के बीच भागलपुर निवासी और केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्वनी चौबे घटनास्थल पहुँचकर मुआयना किया। इसके बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात की उन्हें न्याय और मुआवजा दिलाये जाने का अश्वाशन दिया है। किसी भी पीड़ित परिवार को अब तक किसी तरह का मुआवजा नहीं मिला है। परिजनों ने अश्वनी चौबे को सारी जानकारी दी। अश्वनी चौबे ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी मिली थी उसके बाद से हम परिजनों से लगातार संपर्क में हैं। घटना में कई लोग निर्दोष मारे गए हैं । उनके मुआवजे के लिए हम मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री से मिलेंगे। अपराध की घटना हुई है जाँच होनी चाहिए। बगल के लोग […]

जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण दिव्यांगों की सैकड़ों ट्राय साइकिल सड़ने की कगार पर // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के द्वारा दिव्यांगों को कई तरह की सुविधा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें से एक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देने की भी योजना है। लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण एक सौ से अधिक ट्राई साइकिल सड़ने की कगार पर है। आपको जो हम नजारा दिखाने जा रहे हैं या भागलपुर के भीखनपुर स्थित ब्लाइंड स्कूल का है। जहां खुले आकाश के नीचे ट्राई साइकिल छोड़ दिए गए हैं। जिनमें से कई सड़ भी चुके हैं और कई सड़ने की कगार पर है। वहीं अगर यह साइकिल दिव्यांगों को दे दिए जाते तो उन्हें राहत मिलती। सरकार दिव्यांगों को सहूलियत पहुंचाने के लिए […]

नारायणपुर : अतिक्रमणकारीयों से बातचीत करने पहुंचे नवगछिया SDM, SDPO एवं DCLR || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गुरुवार को अतिक्रमण की समस्या को लेकर नवगछिया डीसीएलआर परमानंद साह और नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार दल बल के साथ पहुंचे मध्य विद्यालय बलाहा के पास अतिक्रमणकारी से बातचीत करने पहुंचे। बातचीत के क्रम में अतिक्रमणकारी ने कहा कि केवल इसी जगह से अतिक्रमण क्यों हटाया जा रहा है अन्य जगह भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके कई लोग जमे हुए हैं। शिकायत सुनकर नवगछिया डीसीएलआर और एसडीपीओ ने नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार को निर्देश दिया कि बीरबन्ना से लेकर बाजार तक जहां जहां सरकारी जमीन अतिक्रमित हैं मापी करवाइए कार्रवाई होगी।बीरबन्ना से मापी भी शुरू हो गया। DESK 04

नारायणपुर : गालीगलौज,मारपीट के साथ रंगदारी मांगने को लेकर दिया थाने में आवेदन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भवानीपुर ओपी क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में मत्सयजीवी सहयोग समिति के मंत्री सतियारा निवासी निरंजन सिंह के साथ गालीगलौज,मारपीट के साथ रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ीत निरंजन सिंह ने भवानीपुर ओपी में मधुरापुर निवासी कैलाश सहनी एवं विदेशी सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।मधुरापुर के मछली दुकानदार कैलाश सहनी ने भी सतियारा के निरंजन सिंह, अमित मंडल, मुन्ना मंडल, राजाराम मंडल पर दुकान में घुसकर रुपये लेने और मारपीट करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है। DESK 04

कुत्ता व्यवसाई की हत्या मामले में एक आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कुत्ता व्यवसाई की हत्या मामले में एक आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं। जातव्य हो कि हरनाथचक कुत्ता नही देने के विवाद को लेकर एक मार्च को मनोरंजन कुमार की आपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई पंकज कुमार के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की हैं। जिसमें दो आरोपित को नामजद किया था। पुलिस व एसटीएफ ने इस हत्या के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित से नवगछिया थाना में पूछताछ कर रही हैं। अनुसंधान प्रभवित होने के डर से पुलिस आरोपित का नाम बताने से बच रही हैं। DESK 04