Month: March 2022

गोपालपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय को भष्ट्राचार व दलालों से मुक्त करवाने के लिए किया अमरण अनशन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर प्रखंड और अंचल कार्यालय को भष्ट्राचार व दलालों से मुक्त करवाने के लिए सैदपुर गांव के कृष्ण कुमार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अमरण अनशन किया। कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यलय में दलालों की भरमार हैं। बीना चढ़ावा दिए कोई भी काम नहीं होता हैं। प्रखंड व अंचल कार्यलय के भष्ट्राचार को समाप्त करने के लिए आमरण अनशन किया गया। इस मौके पर उप मुखिया रवि रंजन कुमार, वार्ड सदस्य अमर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता किरण कुमार, चितरंजन कुमार, निलेश कुमार, मुरारी कुमार मौजूद थे। सीओ राजकिशोर सभी मांग मानने का अश्वासन देकर जाम को तुड़वाया। DESK 04

नवगछिया के प्रोफेसर कालोनी में लाखों रूपये की जेवरात पर चोर ने किया हाथ साफ || GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी में लाखों रूपये की जेवरात पर चोर ने हाथ साफ किया। इस संबंध में प्रोफेसर कॉलोनी के जयदेव भगत ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। बताया गया कि सात मार्च सपरिवार जमालपुर अपने संबंधी के घर गया हुआ था। 10 मार्च को सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि रात्रि में आपके घर चोरी हुई हैं। सूचना पर घर पहुंचा तो देखा कि दोनो रूम के दरवाजा का ताला टूटा हुआ हैं। समान इधर उधर बिखरा पड़ा हैं। एक जोड़ी कान की बाली, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी का पायल, नकद 20 हजार गायब थे। Barun Kumar Babul

भरत यादव हत्या मामले में पुलिस ने सगे भाई घुघली यादव को दबोचा // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना के धोबिनिया में भरत यादव के गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस ने सगे भाई घुघली यादव को गिरफ्तार कर लिया हैं। बेशकिमती जमीन पर कब्जे को लेकर मधेपुरा जिला के चौसा निवासी भरत यादव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या दिया था। हत्या की प्राथमिकी मृतक के बहनोई नवगछिया थाना के धोबिनिया निवासी गोसाई यादव के बयान पर नवगछिया थाना में दर्ज की गई। जिसमें संजय यादव, मंजय यादव, राहुल यादव, गुगली यादव, सीरोमनी देवी, बादल यादव को नामजद आराेपित बनाया हैं।षडयंत्र पूर्वक एक मत होकर भरत यादव के हिस्से की जमीन हड़पने के लिए गोली मार कर हत्या का आरोप लगाया हैं। DESK 04 B

BJP को चार राज्यों में बहुमत पर नवगछिया के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

भारतीय जनता पार्टी को चार राज्यों में बहुमत पर नवगछिया के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर उत्साह मनाया नवगछिया बाजार में गुरूवार को संघ्या समय में नगर भाजपा के द्वारा जुलूस बैंड बाजा के साथ नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल की अध्यक्षता में निकाली गई जुलूस में सभी कार्यकर्ता उत्साहित होकर नारेबाजी कर रहे थे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से से जिला महामंत्री आलोक सिंह जिला मंत्री मुकेश राणा दीपक भगत छोटु सिंह भदौरिया नन्हे सिंह राजपूत प्रेम जयसवाल अभिनंदन यादव रमेश राय शंभू रजक पंकज शर्मा राजेश झा सलिल कसेरा मुन्ना महतो राकेश शाह अभिषेक जैसवाल बबलू महतो गोविंद कुमार पंकज टेकरीवाल धीरज शर्मा रितेश कुमार समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे . DESK 04 B

अधिक दाम पर युरिया बेचने के आरोप में रंगरा के खाद दुकानदार पर रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज //GS NEWS

अपराधनवगछियारंगरा चौकDESK 04 B0

अधिक दाम पर युरिया बेचने के आरोप में रंगरा के खाद दुकानदार पर रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई। बताया गया कि दुकान में युरिया खाद 350 रूपया बोरा बेचा जा रहा था। गोपालपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिला पदाधिकारी कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर रंगरा प्रखंड के जयसवाल ट्रेडर्स के संचालक मनोज कुमार जयसवाल की दुकान रंगरा गांव में जाकर जांच किया। जांच में आरोप सही पाए गए। दुाकनदार के विरूद्ध मु. मिस्टर आलम के द्वारा दिए जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था कि युरिया व अन्य खाद निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूल करने का आरोप लगाया था। आवेदन के आलोक में जांच करने का निर्देश गोपालपुर प्रखंड कृषि […]

नवगछिया के बम पटाखे दुकान पर पुलिस नें मारा छापा, 57 कार्टून हुए बरामद // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार में पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा बम बरामद किया हैं। पुलिस ने भागलपुर के घटना से सबक लेते नवगछिया बाजार के श्याम गुप्ता के दुकान से पटाखा व बम बरामद किया हैं। । बताया गया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्याम गुप्ता के दुकान व घर में भारी मात्रा में पटाखा का स्टॉक हैं। एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। श्याम गुप्ता पटाखा के थोक विक्रेता हैं। इनके दुकान पर दूर दूर के लोग पटाखा खरीदने के लिए आते हैं। वर्तमान समय में इनके […]

गोपालपुर BEO के द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण, मध्य विद्यालय गोसाई गांव एवं सुकटिया बाजार के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा के द्वारा विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता उजागर हुई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मध्य विद्यालय गोसाईगांव, मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार, बुनियादी विद्यालय तिनटगा की स्थिति सबसे खराब मिला है। उन्होंने बताया कि गोसाईगांव मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्भय झा के द्वारा बिना सूचना का ही विद्यालय में उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज करा कर अनुपस्थित थे। यहां पर बच्चों को भोजन के साथ फल देना था। भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार का था जहां पर खुद प्रधानाध्यापक शशि कला कुमारी बिना सूचना का ही अनुपस्थित थी। विद्यालय में 2:00 बजे एक भी छात्र नहीं था। पठन-पाठन के साथ मध्यान भोजन की […]

भागलपुर में फोटोग्राफर बिजनेस बूस्टर ग्रुप की ओर से होली मिलन समारोह सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर में फोटोग्राफर बिजनेस बूस्टर ग्रुप की ओर से होली मिलन समारोह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय विवाह भवन में रखा गयाl इस कार्यक्रम में फोटोग्राफर ,वीडियो ग्राफर को नए तकनीक और कैमरा के लेंस के बारे में उचित जानकारी दी गई साथ ही साथ प्रेम की भी जानकारी दी गई lइसमें बिहार के भागलपुर, बांका, बेगूसराय, लखीसराय और अन्य जगहों से मिस्टर सुमन, बादल कश्यप, ताबिश अजीम, अली हैदर के अलावे दर्जनों फोटोग्राफर शामिल थेl DESK 04 B