Month: March 2022

नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा का सर्वे करने के लिए दो विमान भर रहे हैं उड़ान, प्रशासन की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, भागलपुर हवाई अड्डा परिसर में गंगा का सर्वे करने के लिए दो विमान प्रत्येक दिन उड़ान भरते दिख रहे हैं ,लेकिन रनवे पर लोगों के आने से वहां खतरा बढ़ सकता हैl बताते चलें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत बुधवार को दो चार्टर विमान के जरिए गंगा का एरियल सर्वे का सिलसिला बीते हफ्ता भर से जारी है लेकिन इसके लिए सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को हवाई अड्डा से विमान उड़ान भरने और लैंडिंग में लगातार परेशानी हो रही है lबुधवार की दोपहर एक चार्टर्ड विमान उतरने के दौरान एक बाइक सवार रनवे पर आ गयाl जिसके चलते विमान कुछ देर के लिए ऊपर ही उड़ता रहा इससे हादसा तो टल गया लेकिन […]

23 बिहार बटालियन एनसीसी के बच्चों ने चलाया गंगा स्वच्छता आभियान सह जागरूकता रैली //GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, 23 बिहार बटालियन के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत घाटों की सफाई की गई साथ ही जागरूकता रैली निकालीl इस कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के तहत कई घाटों के किनारे की सफाई करते हुए लोगों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए जागरूक किया l साथ ही साथ बरारी के प्रत्येक गली मोहल्ले में जागरुकता रैली निकाली गई और लोगों को गंगा घाट को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया l एनसीसी के कैडेट्स ने नदियों के रक्षा देश की सुरक्षा विषयों को विस्तार से बताते हुए लोगों में जागरूक करते दिखे l वहीं कार्यक्रम में आईटीआई बरारी, मारवाड़ी कॉलेज ,बी एन कॉलेज, सबौर कॉलेज के 23 बिहार […]

कदवा व ढोलबज्जा में शांति पूर्ण माहौल में किया गया यूरिया की वितरण || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

सैकड़ों किसान अब भी झेल रहे यूरिया की किल्लत. ढोलबज्जा: बुधवार को कदवा दियारा व ढोलबज्जा पंचायतों में शांति पूर्ण माहौल में किसानों के बीच यूरिया वितरण की गई. लेकिन, अब भी वहां सैकड़ों किसान यूरिया के लिए मारामारी कर रहे हैं. कदवा दियारा में दिलीप कुमार यादव के यहां करीब दस बजे से हीं यूरिया की वितरण शुरू कर किसानों को यूरिया दी गई. उधर ढोलबज्जा पंचायत के महेंद्र गुप्ता के यहां सुबह आठ बजे से हीं यूरिया वितरण होना था. जहां किसान सात बजे से हीं दुकान पहुंच कर यूरिया के लिए हंगामें कर रहे थे. खाद विक्रेता का कहना था जब तक कोई कृषि पदाधिकारी नहीं आएंगे, तब तक यूरिया की वितरण नहीं करेंगे. 12:00 बजे तक […]

मानसिक रूप से विक्षप्त युवक का ट्रेन से कटने से गयी जान ||GS NEWS

कुरसेलानवगछियारेलवेDESK 04 B0

नवगछिया व कटरिया स्टेशन के बीच कुमादपुर रेलवे केबिन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक रंगरा ओपी के भीमदास टोला निवासी कैलाश रजक के पुत्र बबलू कुमार हैं। बबलू कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। रंगरा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि बबलू मानसिक रूप से परेशान था। वह इधर उधर घूमते रहता था। रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आ गया। ट्रेन से कटने से मौके पर मौत हो गई। DESK 04 B

श्रद्धालुओं ने किया कलश विसर्जन यात्रा में उमड़ी भीड़ के  साथ भव्य मेले का  समापन || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मदरौनी चौक स्थित प्रसिद्ध महंत बाबा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत विराट अखंड रामधुन संकीर्तन एवं कलश शोभायात्रा के अंतिम दिन बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पुजन के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने महंत बाबा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक परिक्रमा के साथ  नम आंखों से  स्थानीय नदी में कलश को विसर्जित किया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बीते कई वर्षों से महंत बाबा का पुजन को लेकर भव्य मेलें का का आयोजन सबों के सहयोग से लगता है वहीं श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि. हमारे समाज में संतगण हमेशा से पुजनीय है मेले के आयोजन से आपसी प्रेम […]

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को अतिक्रमणकारियों ने खदेड़ा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर: प्रखंड के बलाहा महादलित मुहल्ला में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण हटाने ई जेसीबी, एम्बुलेंस, दमकल के साथ नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार, बीडीओ हरिमोहन कुमार के लिए गए थे। इसके लिए दंडाधिकारी भी तैनात किया गया था। नवगछिया पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस जवान मंगवाए थे। अतिक्रमण हटाने से नाराज लोगों ने बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार तक सभी अतिक्रमणित जमीन को खाली करवाने की मांग करते हुए विरोध जताया। पुलिस पदाधिकारी पर पथराव भी किया। पुलिस व पदाधिकारियों को वहां से खदेर दिया। घटना को लेकर मध्य विद्यालय बलाहा में कार्यरत टोला सेवक मंटु मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया।गिरफ्तारी के विरोध में अतिक्रमणकारियों […]

प्रत्येक दिन के सुबह 30 मिनट दे अपने शरीर पर ध्यान, बोले जेम्स फाइटर || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

फाइटर्स फिटनेस क्लब के तत्वाधान में जीबी कॉलेज नवगछिया खेल फील्ड में क्लब के निर्देशक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में नवगछिया के युवाओं को एक दिवसीय फिटनेस ट्रेनिंग दिया गया युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान युवाओं से अपील की रोजाना सुबह-सुबह फिजिकल फिटनेस हेतु हर मनुष्य को सुबह सुबह 30 मिनट अपने शरीर पर ध्यान देना चाहिए जिससे कि हमारा शरीर स्वस्थ और हमेशा फिट रहे और विभिन्न रोगों से मुक्त रहेगा इस ट्रेनिंग के दौरान क्लब के निर्देशक सह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो जेम्स फाइटर ,सहायक कोच गौतम यादव, पिंटू यादव, डॉ रजनीकांत देव ,डॉ राजू सिंह,राजा कुमार, पिंटू कुमार ,टुनटुन कुमार, रितेश कुमार ,मो निशारूल, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे DESK 04 B