Month: March 2022


मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के सौजन्य से सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन लगाया गया || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया, स्थानीय रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की शाखा नवगछिया के सौजन्य से बुधवार ता० 9.3.22 को सैनिटरी पैड वेडिंग मशीन और निष्पादन मशीन लगाई गई| कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्री दिनेश सर्राफ जी ने की, मंच संचालन कमलेश अग्रवाल ने किया, भागलपुर प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल ने बताया कि यह मशीन प्रादेशिक अध्यक्ष श्री महेश जालान के द्वारा घोषित प्रान्तीय कार्यक्रम ” स्वच्छ बेटियॉं : स्वस्थ समाज ” अभियान के अन्तर्गत लगाई गई है, कि देश में स्कूलों में छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन का मुद्दा अहम है, इसके इस्तेमाल न करने के कारण कई बच्चियाँ बिमारियों की शिकार हो जाती है | अत: छात्राओं को स्कूल में ही सस्ते में नैपकिन मुहैया कराने के […]

फुलवरिया गांव के एक गुहाल में आग लगने से दो मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर जिले के बाईपास टीओपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैजानी पंचायत अंतर्गत फुलवरिया गांव के विनोद दास के गुहाल में देर रात आग लग गई जिसमें दो मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई lवही घटनास्थल पर बाईपास टीओपी जगदीशपुर थाना के थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव दल बल के साथ पहुंचे साथ ही बैजानी पंचायत के मुखिया नवल सिंह, सरपंच सूरज मंडल , जगदीशपुर पशु चिकित्सक सुनील बैठा सहित ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई l बताते चलें कि प्रथम दृष्या देखने से यह प्रतीत होता है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है l हालांकि विनोद दास का कहना है कि पता नहीं आग कैसे लगी और कब लगी वहीं इसकी सूचना […]

काजवलीचक धमाका: लीलावती के दामाद संतोष कुमार को पुलिस ने लिया हिरासत में || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पुलिस ने नूरपूर स्थित करेला गांव से संतोष को उठाया, पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई भागलपुर काजवलीचक में हुए बम विस्फोट की घटना में संतोष की पत्नी और दो साल के बेटे की हुई थी मौत रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक इलाके में हुए बम धमाके की घटना में मधुसूदनपुर पुलिस ने मंगलवार को नूरपूर पंचायत के करेला गांव निवासी संतोष कुमार को हिरासत मे लिया है। जानकारी के मुताबिक मधुसूदनपुर पुलिस संतोष को अपने साथ तातारपुर थाने पूछताछ के लिए ले गयी है। गौर होकि बीते चार मार्च को काजवलीचक में हुए बम विस्फोट कांड में 15 लोगों की मौत हुई थी। जिसमे हिरासत में लिए गए संतोष कुमार की पत्नी आरती कुमारी, […]

होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डीआरसीसी बरारी में हुआ कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता कार्यक्रम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तरफ से कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान के तहत बिहार के 14 जिलों में कैंपिंग चलाया जा रहा है l यह टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है जो ऊर्जा परमाणु विभाग द्वारा अनूदित है l बताते चलें कि इस संस्थान द्वारा बिहार में पहली बार जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है l इसमें बताया गया कि मुंह का कैंसर सर्वाधिक पाया गया, इसके बाद महिलाओं में गर्भाशय के मुख का कैंसर ,स्तन कैंसर भी अधिक मात्रा में पाया जा रहा है l इसके लक्षण जैसे ही पता चले तुरंत चिकित्सकों की सलाह लें और उचित उपचार कराएंl इसके बचाव के लिए कई जगह […]

भारतीय जन नाट्य संघ भागलपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दुसरे दिनहुआ कवि गोष्ठी एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) भागलपुर शाखा द्वारा ताल नृत्य संस्थान गोलाघाट भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कवि गोष्ठी एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़ी हर पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया l शैलेंद्र सिंह चौहान ने सच ही लिखा है- आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हे करना है l आज़ादी की खुदी नीव में, तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है इस कार्यक्रम में महिलाओं के हक की लड़ाई की बात पर सबों ने प्रकाश डाला l साथ ही साथ महिलाओं ने अपनी संवेदना, अपने हक की लड़ाई को कविता के माध्यम से लोगों तक पहुंचायाl कवयित्रियों में डॉक्टर संयुक्ता भारती, पिंकी मिश्रा ,श्वेता भारती, डॉ […]

स्थानीय निकाय प्राधिकार के तहत होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की तैयारी पूरी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,स्थानीय निकाय प्राधिकार के तहत होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हैl इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई हैl डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी एसडीओ व बांका एसडीओ के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया साथ ही डीडीसी प्रतिभा रानी एवं एडीएम राजेश झा राजा भी बैठक में मौजूद थे l आगामी 4 अप्रैल को मतदान होना है और 7 अप्रैल को मतगणना का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है इसको लेकर सभी प्रत्याशीयों के नामांकन पर्चा भरने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं l DESK 04 B

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु 2 दिनों से चल रहे हैं जांच प्रक्रिया, 40 सीटों पर होंगे नामांकन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर के कंपनीबाग स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने हेतु कुछ दिन पहले हजारों बच्चों ने अपना आवेदन दिया था जिसमें जांच प्रक्रिया के लिए 140 आवेदन को स्वीकृति मिली है l आज डीआरडीए सभागार में 140 बच्चों के आवेदन की जांच प्रक्रिया हुई l जिसमें 40 सीटों पर नामांकन होना सुनिश्चित है l वही विभाग के पदाधिकारियों ने कहा की जांच की प्रक्रिया में कुछ बच्चों का नाम इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि वह उम्र प्रमाण पत्र गलत बनवा कर लाए हैं वह बच्चे अपने गांव में चतुर्थ वर्ग में पंचम वर्ग में पढ़ते हैं और यहां पहले क्लास में नामांकन कराने के लिए भी आवेदन दे […]

सुंदरवती महिला महाविद्यालय में B.Ed के नए छात्रओ के स्वागत में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l-भागलपुर, सुंदरवती महिला महाविद्यालय के सत्र 2020-22 की द्वितीय सत्र की छात्राओ के द्वारा 2021- 23 बैच के छात्रों का स्वागत पार्टी का आयोजन किया गया, इस फ्रेशर्स पार्टी में नए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय में प्रवेश करने को लेकर स्वागत किया गया lकार्यक्रम में सुंदरवती महिला महाविद्यालय के प्राचार्य रमन सिन्हा, कोऑर्डिनेटर मधु कुमारी, कॉमर्स विभाग के डॉक्टर राजीव कुमार, मुकेश कुमार,विभाग संकाय की आभा पूर्वे के अलावे बीएड संकाय के सभी शिक्षक व सभी छात्राएं प्रशाल में मौजूद थी l कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 2020-22की छात्राओं ने नृत्य संगीत के मनोरम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी lB.Ed संकाय की आभा पूर्वे ने कहा यह प्रक्रिया शुरू से […]

नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के समीप एक युवक ने ट्रेन से कटकर कर ली आत्महत्या || GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुररेलवेDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के समीप एक युवक ने ट्रेन कट कर की आत्महत्या। घटना सुबह सात बजे की बताई जाती है। घटना के दो घंटे बाद शव की शिनाख्त हो पाई। मृतक की पहचान अवधेश कुमार पिता कैलाश मंडल मुंगेर जिले के बरियारपुर ब्रह्मा स्थान निवासी के रूप में हुई है।मृतक नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाई दासपुर गांव निवासी राजद के जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा का रिश्ते में भांजा लगता है। सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, ईलाज के लिए यहां आया हुआ था। सुबह से ही उसे ढूंढ रहे थे, तभी सूचना मिली कि एक युवक ने नाथनगर स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर खुदकुशी […]

नाथनगर थाना परीशर और सदर अस्पताल भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

युवा समाजसेवी विजय यादव ने किया नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, जीविका दीदी सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित रिपोर्ट – निभाष मोदी, भागलपुरlभागलपुर सदर अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन युवा समाजसेवी विजय यादव के द्वारा किया गया। विजय यादव ने वहाँ के मौजूद करीब 50 नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, जीविका दीदी, सुरक्षा गार्ड और सफाईकर्मी महिलाओ को उपहार देकर सम्मानित किया। युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने कहा कि आज महिलाएं हर कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है और आज के समय मे हर विभाग में महिलाएं अपने परचम लहरा रही है। महिलाएं पुरुषों से कम नही है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाथनगर इंस्पेक्टर मोहम्मद […]