Month: March 2022

Noimg

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भागलपुर कोर्ट परिसर में 8 मार्च को कार्यशाला का हुआ आयोजन||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पोक्सो एक्ट, जेजेवी एक्ट और मानव तस्करी जैसे विषयों पर दी गई जानकारी रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l एंकर:- 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भागलपुर कोर्ट परिसर मे एक विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें सारे न्यायाधीश ,एलडब्लूसी के सदस्य, जूविनाइल मेंबर, जेजेबी – बीडब्ल्यूसी पैनल के अधिवक्ता शामिल हुएl इसमें पॉक्सो एक्,ट जेजेबी एक्ट, मानव तस्करी जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन कर किया गया l जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा, जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अतुल वीर सिंह के अलावे कई पदाधिकारीयों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की l इस कार्यशाला के आयोजन को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अमित […]

Noimg

महिला दिवस पर अपने ससुराल वालों से प्रताड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने पहुंची महिला थाना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सहित पूरे देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है । वहीं भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शाहबाज नगर निवासी रुखसार अपने पति मोहम्मद सलाल और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर, आंखों में आंसुओं का सैलाब लिए फरियाद लगाने कोतवाली स्थित महिला थाना पहुंची । इस दौरान बेबस रुखसार लगातार अपनी पति और ससुराल वालों के द्वारा किए गए प्रताड़ना को तो बता रही थी, लेकिन साथ ही महिला थाना प्रभारी नीता कुमारी से अपने पति और ससुराल वालों पर मुकदमा ना कर सुलह कराए जाने की विनती भी कर रही थी । इस दौरान रुखसार ने बताया कि उसकी शादी 2016 इसवी […]

Noimg

ज़ज्बा संकल्प फ़ाउंडेशन की ओर से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर महिला सशक्तिकरण परिचर्चा पर हुए कार्यक्रम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,जज्बा संकल्प फाउंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर स्थानीय होटल में महिला सशक्तिकरण परिचर्चा रखा गयाl इस कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपनी बातों को रखा l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर एवम केक काट कर किया गया lइस कार्यक्रम में जिया गोस्वामी, मेनका साहू, मीनू मित्रा, पम्मी अंबस्त, पुष्पा अरूण, दीपा देवी, ललिता रानी, अनुपम सिंह के अलावे दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं l DESK 04

Noimg

भारतीय जन नाट्य संघ भागलपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कवि गोष्ठी एवं विमर्श का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) भागलपुर शाखा द्वारा ताल नृत्य संस्थान गोलाघाट भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कवि गोष्ठी एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़ी हर पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया l शैलेंद्र सिंह चौहान ने सच ही लिखा है- आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हे करना है l आज़ादी की खुदी नीव में, तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है कार्यक्रम में महिलाओं के हक की लड़ाई की बात की गई l साथ ही साथ महिलाओं ने अपनी संवेदना, अपने हक की लड़ाई को कविता के माध्यम से लोगों तक पहुंचायाl कवयित्रियों में डॉक्टर संयुक्ता भारती, पिंकी मिश्रा ,श्वेता भारती, डॉ सुजाता कुमारी ,रितु मिश्रा के […]

Noimg

पुलिस के विशेष छापामारी अभियान के तहत हबीबपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव के गौशाला की जमीन पर माता ट्रांसपोर्ट के दो गोदामों से भारी मात्रा में पटाखा किया गया बरामद ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, काजवलीचक में विगत तीन फरवरी की रात विस्फोट की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी। उक्त घटना के बाद एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर पूरे शहर से पटाखा के अवैध कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने का निर्देश दिया था। उक्त निर्देश के बाद रविवार और सोमवार को कोतवाली, सुलतानगंज और सबौर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के बाद आज हबीबपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव के गौशाला की जमीन पर बनी माता ट्रांसपोर्ट के दो गोदामों से भरी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है की दो गोदामों में मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट सहित कई अन्य ट्रांसपोर्ट का माल रखा जाता है। वही उक्त […]

Noimg

डीआरसीएस भवन बरारी मे लगाया गया कई संस्थानों द्वारा स्टॉल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कार्यक्रम में मंजूषा पेंटिंग और क्राफ्ट की रही धूम, लोगों ने खूब सराहा रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुरl भागलपुर,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीआरसीसी भवन बरारी जिला प्रशासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान किलकारी बाल भवन भागलपुर ,मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र बरारी भागलपुर और सामाजिक सुरक्षा कोषांग भागलपुर की ओर से स्टॉल लगाया गया था जहां किलकारी के बच्चे द्वारा मंजूषा पेंटिंग और क्राफ्ट लगाई गई थी वही मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र द्वारा मंजूषा कल आधारित सुमना द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा पेन स्टैंड कुंभ स्टैंड कैंडल स्टैंड अगरबत्ती स्टैंड ड्राई फूड बर्तन साड़ी एवं सलवार सूट लगाया गया था इसके सहयोगी के रुप में प्रीति कुमारी उपस्थित थे सामाजिक सुरक्षा कोषांग कैस्ट्रॉल में महिलाओं द्वारा […]

जिलाधिकारी ने 17 चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,घर घर नल जल योजना के तहत कई प्रखंडों में घर तक पानी पहुंचाने को लेकर हर पंचायत में चापाकल लगाया गया था, जिससे लोगों को आसानी से पानी मिल सके परंतु कई चापाकल खराब होने के चलते लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है, इसी बाबत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पश्चिम द्वारा चापाकल मरम्मती दल के सत्रह चलंत चापाकल वाहनों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गयाl बताते चलें कि इस गाड़ी में दो मिस्त्री और दो हेल्पर है, हर प्रखंड जा कर जितने भी चापाकल खराब है उसे मरम्मत कर ठीक किया जाएगा l वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग पीएचडी […]

Noimg

अजगैविनाथ धाम मे लंदन के लेखक डॉ.रोमा बसु पहुचे मंदिर पर लिखेंगे पुस्तक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम मे लंदन के लेखक डॉ.रोमा बसु एंव तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कोलर डॉ.पंकज कुमार सिंह पहुचे।इस दौरान अजगैविनाथ मंदिर मे बने कलाकृति को देखते और भारत कि धरोहर सांस्कृतिक सभ्यता को जिन्दा रखने मिट्टी मे दबे हुए कलाकृतियों को मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया।इस दौरान लंदन के लेखक डॉ.रोमा बसु ने मिडिया को बताया कि भारत की धरोहर कलाकृति अब मिट्टी मे दबने लगी हैं ।भारत के धरोहर कलाकृतियों को उजागर करने के लिए अजगैविनाथ धाम पहुची हु। और भारत कि धरोहर कलाकृतियों पर पुस्तक लिखने कि बात इसकी लिए भारत के विभिन्न देव स्थलों मे जा जा कर पुराने कलाकृतियों की पहचान लोगों तक इसके लिए उजागर करना चाह रही […]

सुंदरवती महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुरl भागलपुर के सुंदरवति महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य रमन सिन्हा, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर सहित कॉलेज की शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर अपने अपने वक्तव्य रखें। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि महिलाएं अब सशक्त हो गई है। अब नारी को आर्थिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। जिस पर सभी को ध्यान देने की की जरूरत है। आर्थिक रूप से जब नारी मजबूत हो जाएगी तब उसे समाज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। अब नारी को आर्थिक मजबूती की ओर ध्यान देने की जरूरत है। […]

आया समय उठो तुम नारी, युग निर्माण तुम्हें करना है lआजादी की खुदी नींव में ,तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भागलपुर की महिलाओं ने दिया संदेश रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,वास्तव में नारी सूरज की सुनहरी किरण और प्रेम का आगार है, नारी दुर्गा काली का रूप है, नारी सूरज की सुनहरी किरण है, नारी इकलौती पहचान है l आपको बता दें की पहली बार देश में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, पांचवे राष्ट्रीय परिवार और हेल्थ सर्वे के अनुसार अब देश में प्रति एक हजार पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैंl 2015 में यह आंकड़ा 991 थाl वही गांव में एक हजार पुरुषों पर 1037 और शहरों में 985 महिलाएं हैं l संख्या ही नहीं काम में भी महिलाएं आगे बढ़ रही हैं lविज्ञान, इंजीनियरिंग, और गणित के ग्रैजुएट्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 43 […]